अगर अध्यापक के लिए कर रहें है तैयारी तो पढ़ लें, बाल विकास शिक्षाशास्त्र की महत्तवपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Share with friends

अगर अध्यापक के लिए कर रहें है तैयारी तो पढ़ लें, बाल विकास शिक्षाशास्त्र की महत्तवपूर्ण प्रश्नोत्तरी : – इसमें Teacher या Teaching Jobs के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Baal Vikas ShikshaShastr Questions दिए जा रहे है जो की आपको परीक्षा में आपकी मदद करेंगे। ये प्रश्न आपको आपकी आने वाली परीक्षाओं में मदद करेंगे। जैसे की – REET, RPSC 2nd Grade Teacher, RPSC 1st Grade Teacher आदि में आपको सहायता करेंगे।


Baal Vikas ShikshaShastr Questions

  1. अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास निम्नलिखित अवस्थाओं में से किस की एक विशेषता है –
    • औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
  2. एक बच्चा तर्क प्रस्तुत करता है कि “आप मेरे लिए यह करें और मैं आपके लिए वह करूंगा”.. यह बच्चा कोहल वर्ग की नैतिक तर्कणा की किस अवस्था में आएगा –
    • सहायक उद्देश्य अभिमुखीकरण
  3. प्रगतिवादी शिक्षा ——-
    • समस्या समाधान और आलोचनात्मक चिंतन पर अधिक बल देती है
  4.  विभिन्न मुद्दों और विमर्शों पर उनके लिए कारण प्रस्तुत करते हुए बच्चों को अपनी व्यवस्थित राय को प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले प्रश्नों को बढ़ावा देना –
    • विश्लेषण और आलोचनात्मक चिंतन
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विकास और अधिगम के बीच संबंध को सर्वश्रेष्ठ रूप से जोड़ता है –
    • विकास और अधिगम में एक दूसरे से जटिल तरीके से अंत: संबंधित है
  6. लिंग (जेंडर) पक्षपात ——— की ओर संकेत करता है –
    • सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण अपेक्षाओं पर आधारित लड़कों और लड़कियों से भी व्यवहार करना
  7. सामान आयु के बच्चों में भी आकृति, योग्यता, स्वभाव, रुचि, प्रवृत्ति और अन्य बातों में बहुत अंतर होता है.. इस संदर्भ में विद्यालय की क्या भूमिका है –
    • सुनिश्चित करना कि प्रत्येक बच्चे को अपने क्षमताओं के अनुसार विकास के अवसर मिले
  8. अपनी कक्षा में बच्चों की अवधारणाओं को बदलने में आप किस प्रकार सहायता करेंगे –
    • अवधारणाओं के बारे में बच्चों की अपनी समझ को व्यक्त करने का अवसर देकर
  9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बच्चों की त्रुटियों के संबंध में उपयुक्त है –
    • बच्चों की गलतियां एक खिड़की के समान होती है यह जानने के लिए कि वे किस प्रकार सोचते हैं
  10. आकलन शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग है क्योंकि –
    • आकलन से अध्यापक बच्चों के अधिगम को समझता है और उसकी अपनी शिक्षण की प्रतिपुष्टि भी होती है
  11. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 इस पृष्ठभूमि के संदर्भ में एक शिक्षक की प्राथमिक भूमिका क्या होनी चाहिए –
    • बच्चों को अपनी भाषा और अपने ज्ञान को साझा करने का पर्याप्त अवसर दें
  12. बच्चे को अपने अध्ययन में प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक अध्यापक को …………….. की आवश्यकता होती है –
    • बच्चे को प्रेरित करने
  13. भावनाओं अधिगम और अभिप्रेरणा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस कथन से आप सहमत हैं –
    • प्रेरणा और सीखने के साथ भावनाएं घनिष्ठ रूप से जुड़ी हैं
  14. बहुविकल्पीय प्रश्न बच्चों कि……………….. की योग्यता का आकलन करते हैं –
    • सही उत्तर पहचान करने
  15. समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं है –
    • अनुवांशिक संचरण
  16.  मानसिक संरचनायें जो चिंतन के निर्माण प्रखंड हैं,— इसके लिए पियाजे ने किस शब्द का प्रयोग किया है –
    • स्कीमा (अवधारणाएं)
  17. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलते है –
    • बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं
  18. अधिगम अशक्तता वाले –
    • बच्चों को एक समान दिखाई देने वाले अक्षरों और वर्णों में भ्रम होता है
  19. सृजनात्मकता क्या है –
    • समस्याओं के मौलिक और अपसारी समाधानों को पहचानने अथवा तैयार करने की योग्यता
  20. ज्ञान के एक बड़े असंबद्ध भाग को प्रस्तुत करना –
    • अपने तरीके से जानकारी को व्यवस्थित करने में शिक्षार्थियों की सहायता करेगा
  21. भारत में बहुत से बच्चे, विशेषकर लड़कियां विद्यालय में आने के पहले और विद्यालय से वापस आने के बाद घर का काम करते हैं आपके विचार से इस संदर्भ में एक शिक्षिका को गृह कार्य के बारे में क्या करना चाहिए –
    • शिक्षिका को ऐसे गृह कार्य देना चाहिए जो स्कूल में कराए गए अधिगम को बच्चों के घरेलू जीवन से जोड़ता है
  22. बाल केंद्रित कक्षा की एक प्रमुख विशेषता है कि उसमें –
    • शिक्षक से के मार्गदर्शन से शिक्षार्थियों को अपनी स्वयं की समझ का निर्माण के लिए उत्तरदाई बनाया जाता
  23. एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में आपके पास कुछ ऐसे बच्चे हैं जो प्रथम पीढ़ी के रूप में विद्यालय आ रहे हैं आपके द्वारा निम्नलिखित में से किससे किए जाने की संभावना सर्वाधिक है –
    • कक्षा गतिविधि के समय और गृह कार्य के लिए उन्हें बुनियादी सहयोग और अन्य सहायता उपलब्ध कराएंगे
  24. जब बच्चे एक विशेष संख्या में पुस्तकें पढ़ते हैं तो उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जाता है,,,, यह रणनीति शायद अधिक समय तक काम ना करें क्योंकि……………….. –
    • यह संभवत: बच्चों को केवल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पुस्तकों को पढ़ने की तरफ ले जा सकता है
  25. एक प्रभावी कक्षा में: बच्चे हमेशा उत्सुक और तैयार रहते हैं क्योंकि शिक्षक उनकी प्रत्यास्मरण योग्यता का आकलन करने के लिए नियमित रूप से परीक्षा लेता है – Baal Vikas ShikshaShastr Questions
    • बच्चे अपने अधिगम को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु शिक्षक से सहायता लेते हैं
  26. आदर्श अध्यापक में कौनसी विशेषता होनी चाहिए –
    • प्रभावी व्यक्तित्व, मनोविज्ञान का ज्ञाता, पक्षपात रहित व्यवहार
  27. निम्न में से कौनसी बुद्धि की सामूहिक क्रियात्मक परीक्षा है –
    • आर्मी बीटा टेस्ट
  28. निम्न में से असत्य है –
  29. रूचि के अनुसार किसी वस्तु पर ध्यान जाना कहलाता है ?
    • ऐच्छिक अवधान
  30. जीवन का प्रारम्भिक व सरल मानसिक अनुभव कहा जाता है –
    • संवेदना

REET की परीक्षा से संबधित ये पोस्ट्स भी पढ़ें –

Leave a Comment