Bihar Police Constable Vacancy 2023 Notification Out For 21,391 Posts

Share with friends

Bihar Police Constable Vacancy 2023: बिहार पुलिस विभाग के अंतर्गत  बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की तैयारी कर रहे बिहार प्रदेश के युवा Students के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि बिहार सरकार ने 10वीं, 12वीं पास के Students के लिए , वाहन चालक के 21,391 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु Bihar Sarkari Naukri नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। CSBC Police Constable Vacancy के लिए योग्य एवं इच्छुक Students central selection board सिपाही भर्ती की Official website पर जाकर Last Date से पहले Bihar Police Constable Online Form भर सकते हैं। Bihar Police Constable Vacancy के अंतर्गत Students का चयन Physical Standards, Physical Efficiency परीक्षा के आधार पर किया जायेगा । बिहार राज्य के Students जो सरकारी नौकरी के इंतजार कर रहे उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। Bihar Police Constable Bharti की सभी नवीनतम अपडेट नीचे Aartical में कर्मबध्द से दिया गया है –


Bihar Police Constable Vacancy 2023 Overview

Name of organizationBihar Police Department
Recruitment BoardCentral Selection Board Constable Recruitment( CSBC)
DesignationConstable, Driver
Total Vacancy21,391 पद
CategoryPolice Bharti
आवेदन प्रक्रियाOnline
Stateबिहार
पंजीकरण तिथि(आवेदन शुरू)20 June 2023
अंतिम तिथि20 July 2023
भाषाहिंदी
राष्ट्रीयताभारतीय
आधिकारिक साइटcsbc.bih.nic.in
In this table bihar Police Constable bharti 2023 -Overview

Bihar Police Constable Jobs Notification

बिहार पुलिस विभाग के अंतर्गत बिहार पुलिस सिपाही चयन परीक्षा के अंतर्गत बिहार राज्य के स्थानीय निवासी जो Bihar Police Constable की तैयारी कर रहे महिला पुरुष अभ्यर्थी Bihar Police Department की Official Portal पर जाकर CSBC Bihar Police Constable Notification की अवलोकन करने के पश्चात विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

हमारे द्वारा भी नीचे ऑफिसियल नोटीफिकेशन डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया हैं|

Bihar Police Constable Bhrti Details

बिहार सरकार ने Bihal Police में रिक्त पदों को भरने के लिए CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 की अधिसूचना जारी की हैं। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण नीचे दिया गया है-

वर्गरिक्त पदों की संख्या
सामान्य वर्ग8,556 पद
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग2,140 पद
अनुसूचित जाति3,400 पद
अनुसूचित जनजाति228 पद
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग3,842 पद
पिछड़ा वर्ग ( 56 ट्रांसजेंडर सहित )2,570 पद
पिछड़े वर्गो की महिला उम्मीदवार655 पद
रिक्त कुल पदों की संख्या21,391 पद

Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता10वीं / 12वीं पास
मूलनिवासीबिहार
CSBC Bihar Police Constable Vacancy Qualification

Age Limit

आयु सीमाMin. – 18 years, Mix. – 30 years
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार[नियमानुसार ]

Application Fees

आवेदन शुल्क – इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक Student जो Bihar Police Constable Online Form भरना चाहते हैं। वो अपना आवेदन शुल्क निम्न माध्यम :- नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से कर सकते है |

Category NameApplication Fee
Gen.675/
OBC /EWS675/-
SC / ST/ Female180/-

Bihar Police Constable Salary Structure

Pay scale21700 – 69100 /- रुपया प्रतिमाह
Basic salary21700 /- रुपया
Grade pay2000 /- रुपया
Gross salary30000 से 40000 /- रुपया प्रतिमाह

Bihar Police Constable Bharti Exam Important Date

NotificationDownload Now
Application Start Date20 June 2023
Last date20 July 2023
Official Websitehttps://csbc.bih.nic.in/

How To Apply Bihar Police Constable Vacancy Online Form

Online Form – इच्छुक Student Bihar Constable Police Jobs के लिए central selection board सिपाही भर्ती की Official Website csbc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले बिहार प्रदेश के स्थानीय मूलनिवासी Bihar Police Constable Application Form Online Submit कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें

▸ सबसे पहले विभाग के विज्ञापन को जरुर पढ़ लें|
▸ इसके बाद Online Form के Link पर Click करना है |
▸ अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें |
▸ इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
▸ इसके बाद Submit करें
▸ इसके बाद आपका Form सफलतापूर्वक Submit हो जायगा |
▸ भविष्य के लिए Application Form एक प्रति Print करके रख लेवें ।

Bihar Police Constable Selection Process

Recruitment process – बिहार पुलिस द्वारा सभी Srtudent के लिए नीचे दिए गए इवेंट के माध्यम से Bihar Police Constable पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जावेगा। नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए Official notification जरूर पढ लें |
» Physical parameters
» Physical efficiency test
» Written exam
» Merit list
» Document verification
CG Police Constable GD चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे CSBC Police Constable Official Notification की जांच कर लेवे।

FAQ

Q 1.बिहार पुलिस का फॉर्म कब भरेगा 2023?

Ans. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है | बिहार पुलिस के आवेदन 20 June 2023 से शुरू होगे|

Q 2.बिहार पुलिस का एग्जाम कब होगा 2023 में?

Ans.Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2023 को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा अधिकारीक विज्ञापन जारी किया गया है। बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन August 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा का एडमिट August 2023 को जारी कर दिया जाएगा।

Q 3.बिहार पुलिस में कितना हाइट चाहिए 2023?

Ans.बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए सामान्य वर्ग की ऊंचाई से 5 cm. कम यानी न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी निर्धारित किया गया है|

Q 4.बिहार पुलिस में कौन – कौन से सब्जेक्ट आते है?

Ans.बिहार पुलिस भर्ती नवीन लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम 2023: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, नागरिक शास्त्र व अर्थ शास्त्र विषय को शामिल किया गया हैं।

Leave a Comment