CM Anuprati Coaching scheme 2023 : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ कैसे लें –

CM Anuprati Coaching scheme: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 06 जून 2021 को शुरू किया था | इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आईआईटी, मेडिकल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS), भारतीय प्रशासनिक सेवा(UPSC), RPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की उत्कृष्ट तैयारी करवाना हैं| योजना के तहत राज्य के वंचित समाज(OBC,SC,ST,EWS,SBC,PhD) के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं उसके बाद मेरिट लिस्ट बनती हैं। मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को विभिन्न कोचिंग संस्थानों से कोचिंग करने का अवसर राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। एक बार सेलेक्ट होने वाले छात्रों को दसवीं, बाहरवीं, सरकारी सेवा की परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 हेतु राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार द्वारा योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में दुगुनी वृद्धि की गई है पहले इस योजना का लाभ 15 हजार विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गयी है। इसके लिए सीएम गहलोत ने  56.40 करोड़ रुपये के बजट के प्रावधान को मंजूरी दी है। 

Read Also: राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 :

विभाग का नामसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
योजना का नाममुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
योजना का संचालनराजस्थान सरकार
Online आवेदन06 April to 30 April 2023
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी
आवेदन माध्यमऑनलाइन
उद्देश्यप्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए आर्थिक सहायता देना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटwww.department.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ :

  • योजना के अंतर्गत चुने जाने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न प्री परीक्षाओ के लिए और कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को अंतिम 2 वर्ष में कोचिंग संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करायी जाती हैं।
  • योजना की घोषणा राजस्थान सरकार के द्वारा वर्ष 2021 में राज्य के वंचित समुदाय के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर की गयी थी।
  • राज्य में रहने वाले निर्धन परिवारों के बच्चो के जीवन के लिए यह योजना एक सुनहरा अवसर हैं जिससे वे अपने जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं।
  • योजना की रुपरेखा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने तैयार किया हैं|
  • योजना के तहत लाभार्थी को एक वर्ष तक योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी किसी दुसरे शहर के संस्थान में कोचिंग करता हैं तो छात्र को 40 हज़ार रुपए प्रति वर्ष दिए जायेंगे |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रताएँ

  • आवेदक विद्यार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा न हो।
  • आवेदक राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य और अधीनस्थ सेवा की परीक्षा से सरकारी नौकरी पर न लगा हो।
  • आवेदक दिव्यांग , एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, एसबीसी और सामान्य वर्ग का बीपीएल परिवार से हो।
  • आवेदक ने प्री परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो और प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके सूची में आने वाले संस्थानों में प्रवेश ले चूका हो।
  • राजकीय इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल में प्रवेश के लिए छात्र के बाहरवीं में 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक हैं ।
  • मैट्रिक स्तर 11 तक वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारियों के बच्चे योजना के लिए पात्र होंगे। इसके लिए अभिभावकों को विभागाध्यक्ष कार्यालय नियोक्ता से आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवश्यक अंक :

कक्षासमुदायन्यूनतम प्रतिशतचिकित्सा कोचिंग के लिए न्यूनतम प्रतिशत
दसवींअनुसूचित जाति/जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग60%70 %
दसवींसामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ EWS70 %80 %
बारहवींअनुसूचित जाति/जनजाति, विशेष/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग60 %60 %

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयन प्रक्रिया :

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों का उनके दसवीं और बाहरवीं के अंक-प्रतिशत के अनुसार चयन किया जाएगा।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रत्येक ज़िलों को योजना के लिए कोटा प्रदान करेगा।
  • मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों की कोचिंग संस्थान में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत आने वाली सीटों में से 50 प्रतिशत पर महिला विद्यार्थियों का चयन होगा ।
  • योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों लिए आदिवासी क्षेत्रीय विभाग को कार्य सौपा जाएगा।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा एससी, ईडब्लूएस, एसबीसी और ओबीसी छात्रों का चयन किया जायेगा।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक कार्य विभाग करेगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की प्रोत्साहन राशि का विवरण :

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का विवरण नीचे दी गयी सारणी से समझा जा सकता हैं –

विवरणRAS की परीक्षा के लिएभारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए(UPSC)
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर25 हज़ार रुपए65 हज़ार रुपए
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर20 हज़ार रुपए30 हज़ार रुपए
साक्षात्कार उत्तीर्ण करने पर5 हज़ार रुपए5 हज़ार रुपए
कुल प्रोत्साहन राशि50 हज़ार रुपए1 लाख रुपए

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया :

इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं प्रमाण पत्र रखने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योजना की आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं –

  • सर्वप्रथम आवदेक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/EduDev.html ओपन करनी होगी।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “अनुप्रति स्कीम” विकल्प को चुने।
  • आपको एक नए विंडो में योजना से सम्बंधित विभिन्न जानकारी मिलेगी और पेज के नीचे के भाग में “आईएएस, आरएएस के लिए आवेदन प्रारूप” विकल्प को चुनना होगा।
  • आपको एक नए टैब में आवेदन प्रपत्र प्राप्त होगा।
  • प्रारूप का प्रिंट ले कर सभी जानकारियाँ भर दें और सभी सम्बंधित प्रमाण पत्र संलग्न करके अपने ज़िले के संभागीय जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा करें।
  • छात्र को अपना आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के तीन महीने के भीतर जमा करना होगा।
  • इन चरणों के माध्यम से आप अपना आवेदन सही प्रकार से कर सकते हैं ।

योजना में शामिल प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची :

इस योजना के अंतर्गत आने वाली विभिन्न परीक्षाएं निम्न हैं –

  • भारतीय सिविल सेवा परीक्षा
  • रीट परीक्षा
  • आरएएस और अधीनस्थ सेवा परीक्षा
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • सहायक निरीक्षक
  • पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
  • इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
  • चिकित्सा प्रवेश परीक्षा
  • क्लैट
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा
  • राजस्थान कनिष्क सहायक

FAQ

Q.1 इस योजना के लाभार्थी कैसे बन सकते हैं?

Ans – इसकी पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई हैं |

Q.2 मुख्यमंत्री कोचिंग योजना का लाभ किनको मिलेगा?

Ans – दिव्यांग , एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, एसबीसी और सामान्य वर्ग का बीपीएल परिवार से छात्रों को मिलेगा|

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: