1760 पदों वाली LDC परीक्षा रद्द, दोबारा होगी नए सिरे से

Share with friends

1760 पदों वाली LDC परीक्षा रद्द, दोबारा होगी नए सिरे से : – आज की जरूरी खबर ये है की Rajasthan की High Court LDC Bharti Cancel हो गयी है, जो की 1760 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। ये सुचना विभाग के द्वारा एक नोटिस जारी कर के दी गयी है। इस भर्ती को रद्द कर दिया गया है। ये भारती अब नए सिरे से दोबारा की जायेगी। जिसका नोटिफिकेशन दोबारा जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।


High Court LDC Bharti Cancel

  • जैसे की आपको पता है की, इस भर्ती के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से लेकर नवम्बर 2020 तक भरवाए गए थे।
  • इस परीक्षा का आयोजन 1760 पदों के लिए 13 मार्च 2022 को किया गया था।
  • परीक्षा आयोजित होने के बाद इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो गया था।
  • लेकिन अभी विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर के इस भर्ती को रद्द कर दिया गया है।
  • इस भर्ती को रद्द करने का कारण हाई कोर्ट की तरफ से पेपर लीक होना माना गया है।

Rajasthan High Court LDC Vacancy Cancel NEWS ( High Court LDC Bharti Cancel )

  • राजस्थान की उच्च न्यायालय की LDC Bharti को रद्द कर दिया गया है।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन 2020 के अक्टूबर से लेकर नवम्बर में भरे गए थे।
  • यह परीक्षा 13 मार्च, 2022 को हुई थी, लेकिन हाई कोर्ट के द्वारा इस पेपर को लीक माना गया है उस कारण से इस भर्ती को रद्द का दिया गया है।
  • यह भर्ती 1760 पदों पर हुई थी।
  • अभी इस परीक्षा के लिए नई नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा इस के लिए दोबारा से नई परीक्षा होगी।
  • हो सकता है की इस बार अधिक पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाये।
  • अब जो नए फॉर्म भरे जायेंगे उसके लिए पुराने अभ्यर्थियों को फॉर्म फीस में छुट दी जाएगी या उन से दोबारा फीस नही ली जाएगी।
  • नए फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आयु और फीस में भी छुट दी जाएगी ।
  • इस भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा तथा नए आवेदन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इसी परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बंधित ये पोस्ट्स भी पढ़ें

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court LDC Vacancy Cancel Important Links – ( High Court LDC Bharti Cancel )

  • Official Website — Click Here
  • Rajasthan High Court LDC Vacancy Cancel Notification

Leave a Comment