JSSC PGTTCE Recruitment 2023 – Apply Online for Post Graduate Trained Teacher Competitive Exam

Share with friends

JSSC PGTTCE Recruitment : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JSSC ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की हैं |इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते हैं | पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती के लिए कुल 3120 स्नातकोत्तर शिक्षकों के पद रखे गये हैं | जिसमें नियमित शिक्षकों के 2,855 पद और बैकलॉग शिक्षकों के 265 पदों को भरा जाएगा|
इस भर्ती से सम्बधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे – एजुकेशन क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट, एप्लीकेशन फीस, ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका आदि को इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा|


JSSC PGTTCE Recruitment 2023 Highlights

Post Graduate Trained Teacher Competitive Exam 2023

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

विभाग का नामझारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC)
परीक्षा का नामस्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा
कुल पद3120
आवेदन शुरू5 अप्रैल 2023
अंतिम तिथि4 मई 2023
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jssc.nic.in/

JSSC PGTTCE Vacancy Eligibility Criteria

Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड किया होना चाहिए।

Age Limit

आयु की गणना का आधार वर्ष – 1 जनवरी 2023

Min. Age21 Years
Max. Age40 Years
नोट :- इसके अलावा आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

Application Fees

  • GEN / BC / EBC / EWS – Rs. 100/-
  • SC/ ST / Other – Rs. 50/-
  • Payment Mode: Online

JSSC PGTTCE Recruitment 2023 Post Details

Post NameVacancy
Regular2855
Backlog265

JSSC PGTTCE Recruitment 2023 Exam Pattern

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी |
  • No Negative Marking
  • परीक्षा कुल 400 अंको की होगी |
  • परीक्षा समय – 3 घंटे |
  • परीक्षा में दो पेपर होंगे|
  • पेपर – I सामान्य ज्ञान व हिंदी भाषा का होगा जिसमे 100 प्रश्न होगें|
  • पेपर -II सम्बधित विषय का होगा जिसमे 150 प्रश्न होगें|
  • पेपर – I 100 अंको का व पेपर – II 300 अंको का होगा
PaperSubjectNo. of QuestionMarks
पेपर – Iसामान्य ज्ञान व हिंदी भाषा100100
पेपर – IIसम्बधित विषय150300

Selection Process

अभ्यर्थी का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा |

  • CBT
  • documents verification
  • Medical Report

Important Links

Official websiteClick Here
Official NotificationClick Here

FAQ

Q.1 JSSC PGTTCE Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं ?

Ans – कुल पदों की संख्या 3120 हैं | जिसमें नियमित शिक्षकों के 2,855 पद और बैकलॉग शिक्षकों के 265 पदों को भरा जाएगा|

Q.2 इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Ans – इस भर्ती हेतु 5 अप्रैल 2023 से 4 मई 2023 तक आवेदन किये जा सकते हैं |

Q.3 JSSC PGTTCE Vacancy के लिए पात्रता क्या रखी गई हैं ?

Ans – आवेदनकर्ता को किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना चाहिए | विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से देखें|

Q.4 इस परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग होंगी?

Ans – इस भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही होगी | अंकों की विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े|

Q.5 झारखंड PGTTCE के लिए आयु सीमा क्या हैं ?

Ans – इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई हैं |

Leave a Comment