4 जून को हुए पशुधन सहायक की परीक्षा की Answer Key जारी

Share with friends

4 जून को हुए पशुधन सहायक की परीक्षा की Answer Key जारी : – RSMSSB द्वारा 4 जून को आयोजित Livestock Assistant Answer Key 2022 परीक्षा का सफलता से आयोजन हो गया है। अभ्यर्थियों की दुविधा को कम करने के लिए हम इस परीक्षा की Answer Key आपकी सुविधा के लिए यहाँ दे रहे है। इस भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च, 2022 से लेकर 17 अप्रैल, 2022 तक भरे गए थे।


Livestock Assistant Answer Key 2022

  • यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1136 पदों पर करवाई गयी है।
  • जिसके आवेदन 19 मार्च से लेकर 17 अप्रेल तक भरे गए थे 2022 में।
  • यह परीक्षा 4 जून 2022 को आयोजित हुई है।
  • हम यहाँ उस पेपर की आंसर की दे रहे जो आप अपनी ओएमआर शीट के द्वारा चेक कर सकते है।

LSA Exam Answer Key राजस्थान सामान्य ज्ञान

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा राजस्थान के साथ साझा नहीं है
    • दिल्ली
  2. ………. अपने बहुआयामी रूप जैसे ऊंट की खाल पर मीनाकारी स्वर्ण मीनाकारी और महलों और हवेलियों में चित्रों उस्ता कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है
    • बीकानेर
  3. भर्तृहरी का मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है
    • अलवर
  4. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान से होकर नही बहती है
    • ताप्ती
  5. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का कौन सा क्षेत्र एडब्ल्यू प्रकार की जलवायु का अनुभव करता है
    • सबसे दक्षिणी क्षेत्र
  6. बेसिन राजस्थान के किस भौगोलिक विभाजन का हिस्सा है
    • अरावली पर्वतमाला और पहाड़ी क्षेत्र
  7. पचपदरा राजस्थान के किस जिले में स्थित खारे पानी की झील है
    • बाड़मेर
  8. निम्नलिखित में से कौनसा अभयारण्य करौली जिले में स्थित है
    • कैला देवी
  9. ……. सफारी पार्क जयपुर में एक विशाल और सुंदर सफारी पार्क है जो तेंदुआ देखने के लिए लोकप्रिय है
    • झालना
  10. लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है
    • बांसवाड़ा
  11. निम्नलिखित में से किस जिले में राजस्थान का कुल वन आच्छादित क्षेत्र सबसे अधिक है
    • उदयपुर
  12. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है
    • जैविक खेती
  13. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का राजकीय पुष्प है
    • रोहिडा
  14. राजस्थान सरकार ने जयपुर उदयपुर और जोधपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन… लॉन्च किया है
    • राजवायु
  15. भाखड़ा नागल नहर परियोजना… …. के बीच संयुक्त परियोजना है
    • राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
  16. कंवर सेन लिफ्ट नहर… शहर को पीने का पानी उपलब्ध करवा रही है
    • बीकानेर
  17. ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि जलवायु खंडों में विभाजित किया गया है
    • 10
  18. 2019 के अनुसार भारत में उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है
    • पहला
  19. निम्नलिखित में से राजस्थान में लंबाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
    • NH 71b
  20. राजस्थान में टंगस्टन कहां पाया जाता है
    • नागौर
  21. जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है
    • प्रतापगढ़
  22. लिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है
    • सूरतगढ़
  23. निम्नलिखित में से कौन है सिसोदिया वंश के पूर्वज बने थे
    • राणा हमीर
  24. विराट जयपुर के पास भीम जी की डूंगरी के तल पर दो……….. शिलालेख विराट शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है
    • अशोक
  25. लूणी घाटी डीडवाना बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्वपूर्ण स्थल है यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है
    • उपरी पुरापाषाण युग
  26. बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण… द्वारा किया गया था
    • राव राजा बैर सिंह
  27. दिवेर की लड़ाई ……. के बीच लड़ी गई
    • राणा प्रताप और अकबर
  28. सवाई माधोपुर के शिवाड़ गांव में स्थित घुश्मेश्वर मंदिर भगवान शिव का ………. ज्योतिर्लिंग है
    • 12वा
  29. मेवाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध गेर लोक नृत्य देश देश देश के अवसर पर किया जाता है
    • होली
  30. लोक देवता गोगा जी की समाधि गोगा मेडी राजस्थान के ……….. जिले में स्थित है
    • हनुमानगढ़
  31. झालावाड़ से लेके राजपूत पेंटिंग किस राजपूत पेंटिंग स्कूल का हिस्सा है
    • हाडोती
  32. रणकपुर जैन मंदिर पाली निम्नलिखित में से किस यंत्र से संबंधित है
    • ऋषभ नाथ
  33. राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार राजस्थानी शब्द का प्रयोग किसने किया
    • जॉन अब्राहम ग्रियर्सन
  34. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक भवाई शैली में लिखा गया है जो राजस्थान में प्रसिद्ध है
    • जैस्मा ओडन
  35. बूंदी किसान आंदोलन के नेता कौन थे
    • नैनू राम
  36. निमन प्रसिद्ध गजल गायकों में से कौन राजस्थान से संबंधित है
    • जगजीत सिंह
  37. 1818 में अंग्रेजों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने वाला जयपुर राज्य का शासक कौन था
    • सवाई जगत सिंह
  38. एकी आंदोलन के नेता कौन थे
    • मोतीलाल तेजावत
  39. भारत के स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के गठन के कितने चरण थे
    • सात
  40. इनमें से कौन सी महिला राजस्थान से संबंधित है जो राजनीतिक जागृति और विकास का हिस्सा थी
    • अंजना देवी चौधरी

राजस्थान से सम्बंधित ये पोस्ट्स भी पढ़ें

Leave a Comment