PTET College Allotment : बी.एड. दो वर्षीय कोर्स कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी

बी.एड. दो वर्षीय कोर्स कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी

Rajasthan PTET College Allotment List : बी.एड. दो वर्षीय कोर्स का कॉलेज allotment आज जारी होगा| जिसके अपडेट होने की सुचना इस पोस्ट में आपको सबसे पहले दी जाएगी|

जैसे ही कॉलेज allotment की सूची जारी होगी उसका डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में डाल दिया जायेगा| तो दोस्तों इसीलिए इस पोस्ट को आप निश्चित समयांतराल पर विजिट करते रहें|

बी.एड. परीक्षा के बारे में सामान्य जानकारी

इस बार बीएड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा करवाया जाएगा| बी.एड. कोर्स में आप दो प्रकार से प्रवेश ले सकते हो –
(i) स्नातक करने के बाद (2 वर्षीय कोर्स में प्रवेश हेतु)
(ii) 12 वीं करने के बाद (4 वर्षीय कोर्स में प्रवेश हेतु)
बी.एड.कोर्स करने के बाद आप राजस्थान और सम्पूर्ण भारत में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र हो जाते हो| इसके पश्चात आप निम्नलिखित श्रेणी शिक्षक के लिए योग्य हो जाओगे यदि आप
i. बी.एड. + स्नातक (Graduate) हो तो द्वितीय श्रेणी अध्यापक (सीनियर टीचर) अथवा तृतीय श्रेणी लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) अध्यापक बन जाओगे|
ii. बी.एड. + स्नातकोत्तर (Post Graduate) हो तो प्रथम श्रेणी शिक्षक (व्याख्यता) बन जाओगे|
दोस्तों , इस प्रकार आप बी.एड. कोर्स करने के बाद शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकते हो|

बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के चरण

  1. 1. सर्वप्रथम आपको गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित PTET प्रवेश परीक्षा देनी होगी |
  2. 2. प्रवेश परीक्षा होने के कुछ समय बाद विभाग द्वारा PTET परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है |
  3. 3. परिणाम के पश्चात हमें काउंसलिंग में भाग लेना होता है | जिसका शुल्क 5000 रूपये है | (नोट: यदि हमें कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो ये हमें कुछ शुल्क काटकर रिफंड कर दिया जाता है | )
  4. 4. काउंसलिंग में भाग लेने के पश्चात् विभाग द्वारा हमारे परीक्षा प्राप्तांको और काउंसलिंग के समय भरे गए कॉलेज की वरीयता क्रम के अनुसार हमें कॉलेज आवंटित किया जाता है |
  5. 5. कॉलेज आवंटित होने के बाद हमें उस कॉलेज में , allotment लैटर, व आवशयक दस्तावेज़ के साथ उस कॉलेज में निर्धारित समय में रिपोर्टिंग करवानी होती है | ध्यान रहे की रिपोर्टिंग के समय शेष 22000 कोर्स शुल्क भी जमा कवारना होगा |
  6. 6. अब आपका बी.एड. कोर्स में प्रवेश हो गया है |

College Allotment Link After

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: