REET 2021 Update : राजस्थान में 31000 शिक्षक भर्ती के आवेदन आज ये शुरू, अप्लाई करने के लिए ये दस्तावेज तैयार कर लेवें

Share with friends

Rajasthan 3 Grade Online Form Start : राजस्थान में REET परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है | अभ्यर्थी दिनांक 10 जनवरी 2022 से 09 फ़रवरी 2022 तक अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है |


Rajasthan 3rd Grade Online Form Start

आवदेन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के पश्चात, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 गुना अभ्यर्थियों (अर्थात् 62000) के लिए प्रोविजनल कट-ऑफ मार्क्स लिस्ट जारी की जायेगी | और इसके बाद अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमांक के अनुसार जिला आवंटित करके दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा |

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

विभाग द्वारा रिक्त पदों की विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है जिसमे रिक्त पदों का ब्यौरा दिया गया है | यंहा विशेष ध्यान रहे कि अभ्यर्थी जिला प्राथमिकता अपने निवास स्थान से दुरी के आधार पर भरें क्योंकि सीट का आवंटन आपके मैरिट क्रमांक के आधार पर दिया जायेगा न की रिक्त पदों की संख्या के आधार पर |

आवेदन करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज जरुरी है?

ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज तैयार रखें, ताकि होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके |

  • 10 वीं कक्षा की अंकतालिका
  • 12 वीं कक्षा की अंकतालिका
  • Graduation(BA/B.Sc./B.com) वीं कक्षा की अंकतालिका
  • B.Ed. or BSRC Marksheet
  • REET 2021 Result (ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो)

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियाँ क्या है?

3rd Grade Vanancy में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियाँ निम्नानुसार है |

  • आवेंदन शुरू होने की तिथि : 10 जनवरी 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फ़रवरी 2022

3rd Grade Form Fees कितनी है?

CategoryFee
सामान्य वर्ग व क्रोमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के समस्त अभ्यर्थियों हेतु100/-
राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्यपिछडा/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु70/-
राजस्थान के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया आदिम जाति वर्ग के आवेदक हेतु60/-
राजस्थान राज्य के सभी वर्ग के निःशक्तजन एवं जिनकी परिवारिक आय-250 लाख से कम है उन आवेदक हेतु60/-
Rajasthan 3rd Grade Form Fees

3rd Grade Online Form कैसे भरें |

ऑनलाइन आवेदन, SSO के माध्यम से अथवा ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हो | महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गये है |

Leave a Comment