Rajasthan GK Important Questions in Hindi

Share with friends

Rajasthan GK Important Questions in Hindi For Rajasthan Patwar, Police, Gram Sevak, RPSC 2nd Grade, 1st Grade, BSTC, PTET and Other One Day Examination which have Rajasthan GK as a Subject.


Rajasthan GK Important Questions

1. राज्य में नहरों से सबसे अधिक सिंचाई होती है-
(a) उत्तरी क्षेत्रों में
(b) दक्षिणी क्षेत्रों में
(c) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रों में
(d) पूर्वी क्षेत्रों में
सही उतर : उत्तरी क्षेत्रों में
व्याख्या : राज्य में नहरों से सर्वाधिक सिंचाई उत्तरी क्षेत्र में होती है जो नहरी सिंचाई क्षेत्रफल का लगभग 28 प्रतिशत (20.66 + 7.22 = 27.88) है। राज्य में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई उत्तरी भाग में हनुमानगढ़ वगंगानगर जिले में होती है। ध्यात्वय रहे, राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई नलकूप/ कुओं से होती है, तो दूसरे नम्बर पर सिंचाई नहरों से होती है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

2. चाँद-बावड़ी ‘ कहाँ पर स्थित है?
(a) छोटी खाटू
(b) आभानेरी
(c) मण्डोर
(d) डूंगरपुर
सही उतर : आभानेरी
व्याख्या : चाँद-बावड़ी आभानेरी (दौसा) में स्थित है। यहाँ सम्राट अकबर आभानेरी के की काल बावड़ी में तमाशा में प्रतिहार ख्याल शैली का की मंच मूर्तियाँ (अखाड़ा बनी हुई) लगा है। करता बावड़ियों था। का शहर बूंदी को कहते हैं जहाँ की रानी की बावड़ी प्रसिद्ध है।

3. मज्यमिका किस जिले में स्थित है?
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
सही उतर : चित्तौड़गढ़
व्याख्या : मज्यमिका को ही मध्यमिका के नाम से जानते हैं, जो शिवी जनपद की राजधानी थी। इसे नगरी के नाम से जानते हैं जो वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।

4. राजस्थानी लेखक विजयदान देथा की कृति जिस पर पहेली फिल्म का निर्माण हुआ-
(a) ओळ्यू
(b) अजियाळो राजस्थान
(c) दुविधा
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उतर : दुविधा
व्याख्या : विजयदान देथा के प्रसिद्ध उपन्यास दुविधा पर पहेली नामक फिल्म बनाई गई। इस फिल्म के प्रबन्ध निदेशक अमोल पालेकर थे। इस फिल्म में जिस बावड़ी का उल्लेख है वह बावड़ी टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में हाडा रानी के कुण्ड ‘ के नाम से स्थित है।

Read Also : Rajasthan GK Notes

5. अकबर की सेना में निम्न में से कौनसा राजपूत राजा सेनापति था?
(a) मानसिंह
(b) भारमल
(c) रायसिंह
(d) अमरसिंह
सही उतर : मानसिंह
व्याख्या : आमेर (जयपुर) रियासत पर’ कछवाहा ‘ शासकों ने शासन किया। आमेर के भारमल राजस्थान के ऐसे प्रथम राजपूत शासक थे जिन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार कर उनसे वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये। आमेर के राजा मानसिंह अकबर की सेना में सेनापति था। ध्यात्वय रहे, जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह थे। जिन्होंने 18 नवम्बर, 1727 में जयपुर नगर की स्थापना की तथा इन्होंने ही 1733 ई. में’ जीज मुहम्मदशाही ‘ पुस्तक लिखी जिससे नक्षत्रों सम्बन्धी ज्ञान प्राप्त होता है।

Read Also : English Grammar Notes

Read Also : Hindi Grammar Notes

6. सागर मल गोपा किस राज्य के थे?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) कोटा
(d) अजमेर
सही उतर : जैसलमेर
व्याख्या : अमर शहीद सागर मल गोपा जैसलमेर राज्य के थे जिसे महारावल जवाहर सिंह ने जेल में मिट्टी का तेल डलवाकर जला दिया था-गोपा ने’ गुण्डाराज व आजादी के दिवाने ‘ नामक पुस्तकें लिखी।

7. जंगल की ज्वाला किस वृक्ष को कहते हैं-
(a) कत्था
(b) पलाश
(c) तेंदू
(d) अर्जुन
सही उतर : पलाश
व्याख्या : आदिवासी क्षेत्रों में पानिया बनाने हेतु मुख्यतः पलाश का पत्ता उपयोग में लिया जाता है। फूलों से लदे हुए पलाश के वृक्ष को हम ‘ जंगल की ज्वाला/ Flame of the Forest ‘ के नाम से जानते हैं। कत्था बनाने के लिए खेर वृक्ष को लकड़ी की छाल का उपयोग किया जाता है। राजस्थान की कथौड़ी जनजाति खेर वृक्ष के तनों से हांड़ी प्रणाली के द्वारा कत्था तैयार करती है। भारत की सबसे काली लकड़ी’ टीमरु/ तेंदू ‘ की होती है।

8. पुष्कर मेला कब भरता है-
(a) कार्तिक पूर्णिमा
(b) कार्तिक अमावस्या
(c) वैशाख पूर्णिमा
(d) वैशाख अमावस्या
सही उतर : कार्तिक पूर्णिमा
व्याख्या : राजस्थान में पुष्कर (अजमेर) ब्रह्मा की कर्मस्थली कही गई है। यहाँ प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा (नवम्बर) को मेला लगता है। पुष्कर मेले को ‘ रंगीन मेला/ मेरवाड़ा का कुम्भ’ भी कहते है। इस मेले में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक आते है। यह राज्य का एकमात्र मेला है जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।

9. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उदृत किए गए है-
(a) महाभारत से
(b) भगवान कृष्ण के जीवन से
(c) रामायण से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से
सही उतर : भगवान कृष्ण के जीवन से
व्याख्या : पिछवाई राजस्थानी हस्तकला है, जिसका मुख्य केन्द्र नाथद्वारा (राजसमन्द) है। नाथजी के मंदिर में कृष्ण प्रतिमा के पीछे दीवारों पर लगाए गए कपड़ों पर भगवान कृष्ण की बाललीलाओं का चित्रण किया जाता है।

10. भारत के क्षेत्रफल में से राजस्थान का भाग है-
(a) 5 %
(b) 10.41 %
(c) 9.75 %
(d) 7 %
सही उतर : 10.41 %
व्याख्या : राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. है जो भारत के क्षेत्रफल का 10.41 % या 1/10 भाग है। जैसलमेर जिला जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है, जबकि सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला जयपुर है धौलपुर जिला राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है तो सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है।

Gram Sevak Rajasthan GK Important Questions

11. निम्न में से किस झील का सम्बन्ध अजमेर जिले में है?
(a) कावोट
(b) नगी नील
(c) रामगन
(d) पुष्कर
सही उतर : पुष्कर
व्याख्या : पुष्कर झील का सम्बन्ध अजमेर जिले से है। पुष्कर को तीर्थों की नगरी/ तीर्थराज/ तीर्थों का मामा/ पाँचया तीर्थ/ सबसे पवित्र व सर्वाधिक प्रदूषित झील’ भी कहा जाता है।

12. प्रसिद्ध महिला राजस्थानी खिलाड़ी रिमा दत्ता का संबंध किस खेल से है-
(a) क्रिकेट
(b) तैराकी
(c) हॉकी
(d) निशानेबाजी
सही उतर : तैराकी
व्याख्या : लक्ष्मी कुमारी चूठायत महिला साहित्यकार की प्रमुख कृति कै रेचकवा री वात ‘ है, तो इंगलिश चैनल तैरकर पार करने वाली राजस्थान की प्रथम महिला भक्ति शर्मा का संबंध उदयपुर जिले से है।’ स्ट्रांग वीमैन ऑफ कॉमनवेल्थ अवार्ड से सम्मानित राजस्थानी महिला खिलाड़ी माला सुखवाल है। राजस्थान की महिला एथलीट कृष्णा पूनियां, जिन्होंने डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैडल जीते।

13. प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(a) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
सही उतर : भरतपुर
व्याख्या : भरतपुर तथा अलवर क्षेत्र में किया जाने वाला बम नृत्य बम (नगाड़े) वाद्य के साथ किया जाता है तथा इसके साथ रसिया गाने कारण इसे बम रसिया नृत्य कहा जाता है। यह नृत्य फाल्गुन माह में (फसल काटने के बाद) पुरुषों द्वारा किया जाता है।

14. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये-

1. रणथम्भौर 2. जालौर 3. चित्तौड़ 4. सिवाना
(a) 1, 3, 4, 2
(b) 1,2,3,4
(c) 1,2,4,3
(d) 1, 3, 2, 4

सही उतर : 1, 3, 4, 2

व्याख्या : हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के विद्रोही सेनापति मीर मुहम्मद शाह को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी, इसी कारण अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय रणथम्भौर का शासक देव था। रणथम्भौर के हम्मीर के विरुद्ध मुस्लिम सेनानायक नुसरत खाँ ने खिलजी सेना का नेतृत्व किया था। फरिश्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालौर पर द्वितीय आक्रमण 1311 ई. में हुआ। कान्हड़दे-प्रबंध राजस्थानी ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी के जालौर पर आक्रमण का उल्लेख मिलता है।

15. अकबर ने जब 1567 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था?
(a) राणा सांगा
(b) राणा उदयसिंह
(c) राणाप्रताप
(d) राणा अमर सिंह
सही उतर : राणा उदयसिंह
व्याख्या : अकबर ने जब 1567 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा उदयसिंह था। उदयसिंह चित्तौड़ का भार अपने मुख्य सेनापति जयमल व फत्ता को देकर स्वयं गोगुन्दा चला गया। इस युद्ध में जयमल वफत्ता के नेतृत्व में राजपूतों ने केसरिया किया एवं उनकी रानियों ने जोहर किया।

16. ‘अग्नि नृत्य’ का उद्गम किस जिले में हुआ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) चूरू
सही उतर : बीकानेर
व्याख्या : अग्नि नृत्य का मूलतः उद्गम बीकानेर जिले केकतरियासर गाँव में हुआ। यह नृत्य जसनाथी सम्प्रदाय से सम्बन्धित पुरुष प्रधान नृत्य है। नृत्यकार गुरु को प्रणाम कर ‘ फते-फते’ शब्द का प्रयोग करते हुए आग के अंगारों पर कूद-कूद कर नृत्य करते हुए मतीरे फोड़ना, झूमरा फोड़ना एवं हल चलाना क्रियाओं को प्रदर्शित करते हैं।

17. अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए प्रथम दूत के रूप में भेजा-
(a) राजा भारमल
(b) जलाल खाँ
(c) मानसिंह
(d) भगवंत दास
सही उतर : जलाल खाँ
व्याख्या : अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिए (जमाभग टोडर) प्रथम दूत के रूप में जलाल खाँ कोची, दूसरे दूत के रूप में मानसिंह, तीसरे दूत के रूप में भगवंत दास व अंतिम व चौथे दूत के रूप में टोडरमल को भेजा था।

18. मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध था-
(a) बेंगू किसान आन्दोलन
(b) एकी किसान आन्दोलन
(c) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(d) सीकर किसान आन्दोलन
सही उतर : एकी किसान आन्दोलन
व्याख्या : मोतीलाल तेजावत को ‘आदिवासियों का मसीहा’ कहा जाता है। भील इन्हें ‘ बावजी’ के नाम से पुकारते हैं। इस महान् स्वतत्रता सेनानी ने एकी आन्दोलन चित्तौड़गढ़ जिले की राश्मि तहसील के मातृकुण्डिया नामक स्थान से प्रारम्भ किया।

19. एनाल्स एण्डएंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान पुस्तककी रचना की गई?
(a) 1830
(b) 1932
(c) 1829
(d) 1831
सही उतर : 1829
व्याख्या : 1829 में कर्नल जेम्स टॉड ने एनाल्स एण्ड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान ‘ नामक पुस्तक लिखी जिसमें राजस्थान के राजपूतों का वर्णन है। इसी पुस्तक का दूसरा नाम’ द सेन्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इण्डिया ‘ है।

20. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया था
(a) वी. एन. राव
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सही उतर : डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा
व्याख्या : ‘11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना था। संविधान सभा के प्रथम वक्ता-डॉ. राधाकृष्णन थे। बी. एन. राव को संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्ति किया। संविधान सभा की कुल 165 बैठके हुई 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान का निर्माण हुआ।

Patwar Rajasthan GK Important Questions

21. राज्य स्तर पर मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है-
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
सही उतर : राज्यपाल
व्याख्या : मुख्यमंत्री के परामर्श से राज्यपाल मंत्रियों की नियुक्ति करता है। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् विधानसभा के प्रतिउत्तरदायी होती है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से यह राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होती है। राज्यपाल मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों को पदच्युत कर सकता है।

22. संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे-
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) डॉ. भीवराव अम्बेडकर
सही उतर : डॉ. भीवराव अम्बेडकर
व्याख्या : जुलाई 1946 में संविधान सभा के लिए चुनाव निश्चित हुआ। संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 सितम्बर 1946 को दिल्ली के संसद भवन में हुई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। अम्बेडकर को’ संविधान का वास्तुकार ‘ कहा जाता है।

23. वर्तमान में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा निवृत्ति की आयु है-
(a) 65 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 58 वर्ष
सही उतर : 65 वर्ष
व्याख्या : वर्तमान में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष निश्चित की गई है। 144 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है। व्यवस्थापिका व कार्यपालिका के कार्यों की जाँच हेतु न्यायिक पुनरावलोकन का अधिकार न्यायपालिका को प्रदान किया गया है यह विधान अमेरिका के संविधान से लिया गया है।

24. मुख्य सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) मंत्रिपरिषद्
सही उतर : मुख्यमंत्री
व्याख्या : मुख्य सचिव का पद गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली के समय सृजित किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सदस्य को राज्य सरकार में मुख्यमंत्री मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त करता है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यों में समन्वय स्थापित करने व विभिन्न विभागीय शासन सचिवों को उचित निर्देशन व नियंत्रण का कार्य मुख्य सचिव करता है।

25. अबुल-फजल ने किस दुर्ग के बारे में कहा की “ऐसा दुर्ग जहाँ पहुँचने के लिए पत्थर की टाँगे” चाहिए?
(a) जैसलमेर दुर्ग
(b) सिवाणा दुर्ग
(c) बूंदी का किला
(d) शेरगढ़ का दुर्ग
सही उतर : जैसलमेर दुर्ग
व्याख्या : जैसलमेर दुर्ग (जैसलमेर) को गोरहरागढ़/ सोनार गढ़/ स्वर्ण गिरी/ राजस्थान का अण्डमान/ रेत के समुद्र में लंगर लिए हुए जहाज के समान/ रेगिस्तान का गुलाब/ गलियों का दुर्ग/ पश्चिमी सीमा का प्रहरी आदि नामों से जाना जाता है। इस दुर्ग के लिए कहावते ऐसा दुर्ग जहाँ पहुँचने के लिए पत्थर की टाँगे चाहिए अबुल फजल ने कहा ‘ घौड़ा कीजै काठ का पग कीजै पाषाण, अख्तर कीजै लोहे का तब पहुँचे जेसाण गढदिल्ली गढ आगरों, अधगढ बीकानेर भलों चुणायों भाटियों सिरे तो जैसलमेर।’ आदि प्रसिद्ध हैं।

26. देव सोमनाथ का मंदिर मूलतः किस नदी के किनारे बना है?
(a) सोम नदी
(b) जाखम नदी
(c) चम्बल नदी
(d) साबरमती नदी
सही उतर : सोम नदी
व्याख्या : देव सोमनाथ का मंदिर डूंगरपुर में सोम नदी के किनारे स्थित है। इस शिव मंदिर में गुर्जर जाति के लोकदेवता देवनारायण जी ने अपनी पत्नी रानी पीपल दे के साथ शिव अनुष्ठान किया, इसी कारण इस मंदिर का नाम देव सोमनाथ पड़ा।

27. ‘बेलि किसन रूक्मणी री’ कृति पर चित्र किस शैली के अन्तर्गत बने?
(a) अलवर शैली
(b) जयपुर शैली
(c) मारवाड़ शैली.
(d) दी शैली
सही उतर : मारवाड़ शैली.
व्याख्या : जोधपुर चित्रकला शैली का स्वतंत्र अस्तित्व रहा। 1531 ई. से. 1562 ई. तकराव मालदेव का काल इस चित्रकला शैली का स्वर्णकाल कहा जाता है। ढोला मारू, कामसूत्र, पंचतंत्र, बेलि किसन रूक्मणी री नामक चित्र मारवाड़ चित्रकला शैली में बने। किसनदास भाटी, शिवदास भाटी, साहिबुद्दीन, मनोहर, हीरानन्द, जगन्नाथ और देवदास भाटी इस चित्रकला शैली के प्रमुख चित्रकार थे। यह शैली नाथ सम्प्रदाय से सम्बन्धित है।

28. राजपूतों के द्वारा जिन दासियों को उप-पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता था?
(a) टाबड़ी
(b) दावड़ी
(c) सटूड़ी
(d) कर्मूडी
सही उतर : दावड़ी
व्याख्या : 1832 ई. में लॉर्ड विलियम बैंटिक ने दास प्रथा पर रोक लगाई। 1832 ई. में कोटा और बूंदी नामक रियासतों ने पहल की।

29.’बीसलदेव रासो ‘ के रचयिता कौन हैं-
(a) नरपति नाल्ह
(b) वाल्मिकी
(c) वेदव्यास
(d) पुण्डरिक विठ्ठल
सही उतर : नरपति नाल्ह
व्याख्या : बीसलदेव रासो ग्रन्थ के रचयिता’ नरपति नाल्ह ‘, रामायण के रचयिता’ वाल्मिकी ‘, महाभारत के रचयिता’ वेदव्यास ‘ तथा राग मंजरी के रचयिता’ पुण्डरिक विट्ठल ‘ थे।

30. महावीरजी का मेला किस तिथि को लगता है?
(a) चैत्र शुक्ला त्रयोदशी
(b) माघ शुक्ला त्रयोदशी
(c) कार्तिक कृष्णा त्रयोदशी
(d) आश्विन कृष्णा त्रयोदशी
सही उतर : चैत्र शुक्ला त्रयोदशी
व्याख्या : महावीरजी जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर कहे जाते हैं। करौली जिले में महावीरजी का लक्खी मेला प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को आयोजित किया जाता है।

RPSC 2nd Grade Rajasthan GK Questions PDF in Hindi

31. खेतड़ी महल का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया था?
(a) महाराणा भूपालसिंह
(b) महाराजा अजीतसिंह
(c) महाराजा केसरसिंह
(d) महाराज भोपालसिंह
सही उतर : महाराज भोपालसिंह
व्याख्या : खेतड़ी नरेश महाराज भोपाल सिंह (भूपालसिंह) द्वारा इस महल का निर्माण करवाया गया। 1889 ई. में इस महल में महाराज अजीतसिंह के काल में स्वामी विवेकानन्द का आतिथ्य किया गया। इस महल को राजस्थान का दूसरा हवामहल एवं शेखावाटी क्षेत्र का हवामहल कहा जाता है।

32. ‘जयपुर के बनारस नाम से प्रसिद्ध प्राचीन पवित्र कुण्ड जहाँ गालव ऋषि का आश्रम है
(a) गलता
(b) साँगानेर
(c) आमेर
(d) चाँदपोल
सही उतर : गलता
व्याख्या : गालव ऋषि की तपोभूमि गलता पीठ (जयपुर) को माना जाता है। जहाँ बने हुए प्रसिद्ध जल कुण्ड को गालव ऋषि का आश्रम कहा जाता है। जयपुर के इस तीर्थ को’ उत्तर तोतादी व राजस्थान का बनारस, राजस्थान की छोटी काशी ‘ कहा जाता है।

33. राजस्थान की जलवायु किस प्रकार की है?
(a) उष्ण व शुष्क
(b) उष्ण व शीतोष्ण
(c)उष्ण व शीत
(d) सम शीतोष्ण
सही उतर : उष्ण व शुष्क
व्याख्या : राजस्थान की जलवायु उष्ण व शुष्क/ उपोष्ण जलवायु है राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा अरब सागरीय मानसून से होती है | राजस्थान की औसत वर्षा लगभग 57 सेमी. है। राजस्थान में कम वर्षा होने का आधारभूत कारण मानसून के समानान्तर अरावली पर्वत माला का होना है।

34. बाड़ोली मंदिरों को प्रकाश में लाने का श्रेय है
(a) मथुरालाल शर्मा
(b) कर्नल टॉड
(c) गौरीशंकर हीराचन्द औझा
(d) जगत नारायण श्रीवास्तव
सही उतर : गौरीशंकर हीराचन्द औझा
व्याख्या : बाडोली का शिव मंदिर कोटा जिले में स्थित है, जिसका निर्माण बेसर शैली (मंदिर स्थापत्य की मिश्रित शैली) में किया गया है। इन मंदिरों को प्रकाश में लाने का श्रेय गौरीशंकर हीराचन्द औझा को जाता है।

35. हम्मीमुद्दीन नागौरी की दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) अजमेर
(b) नागौर
(c) सरवाड़
(d) गलियाकोट
सही उतर : नागौर
व्याख्या : नागौर में हम्मीमुद्दीन नागौरी की दरगाह है जिसे’ संन्यासियों का सुल्तान ‘,’ राजस्थान का दूसरा ख्वाजा तारकिन ‘ व’ सुल्तानों का फकीर ‘ भी कहा जाता है।

36. खस नामक घास कहाँ पाई जाती है
(a) जैसलमेर
(b) टोंक
(c) बाँसवाड़ा
(d) चोहटन
सही उतर : टोंक
व्याख्या : राजस्थान के सवाईमाधोपुर, टोंक तथा भरतपुर जिले में खस नामक घास पाई जाती है, जिसकी जड़ों से इत्र बनाया जाता है।

37. वर्धमान विद्यालय की स्थापना की-
(a) हरिदेव जोगी ने
(b) जयनारायण व्यास ने
(c) अर्जुन लाल सेठी ने
(d) माणिक्य लाल वर्मा ने
सही उतर : अर्जुन लाल सेठी ने
व्याख्या : अर्जुन लाल सेठी ने जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना की, यह विद्यालय क्रांतिकारियों के लिए था। अर्जुन लाल सेठी को ‘ जयपुर राज्य में जनजागृति का जनक’ कहते है। एकमात्र क्रांतिकारी जिन्हें हिन्दू होते हुए दफनाया गया।

38. ‘बीका की छतरी’ स्थित है
(a) जयपुर में
(b) बीकानेर में
(c) अजमेर में
(d) कोटा में
सही उतर : बीकानेर में
व्याख्या : बीका की छतरी बीकानेर में स्थित है। राव जोधा का पाँचवाँ पुत्र राव बीका ने करणी माता के आशीर्वाद से बीकानेर बसाया।

39. राजस्थान की मरूभाषा का उल्लेख किस प्राचीन ग्रन्थ में मिलता है?
(a) कुवलयमाला
(b) राजविलास
(c) भव वैराग्य शतकम्
(d) पृथ्वीराज रासो
सही उतर : कुवलयमाला
व्याख्या : विक्रम संवत् 1835 ई. में उद्योतन सूरि द्वारा लिखित कुवलयमाला नामक कथा संग्रह की रचना मारवाड़ के जालौर नगर में की गई थी। इस ग्रन्थ में भारत की 18 देशी भाषाओं में मरू भाषा का भी उल्लेख मिलता है।

40. जोधपुर का प्रथम शासक जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार की?
(a) मालदेव
(b) मोटा राजा उदयसिंह
(c) चन्द्रसेन
(d) जसवन्त सिंह
सही उतर : मोटा राजा उदयसिंह
व्याख्या : मालदेव का पुत्र मोटा राजा उदयसिंह जोधपुर का पहला पुत्र सलीम/ जहाँगीर मानबाई शासक था/ जिसने जगत गुसाई मुगलों की की शादी अधीनता अकार स्वीकार के की इसने अपनी पुत्री के साथ की। मारवाड़ का पहला शासक बना जिसने मुगलों के साथ वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये जबकि राजस्थान का पहला शासक आमेर का भारमल है जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार कर उनसे वैवाहिक सम्बन्ध बनाये।

RPSC 1st Grade Rajasthan GK Important Questions in Hindi

41. एशिया में चिनाई वाला सबसे ऊँचा बाँध माना जाता है-
(a) भाखड़ा नांगल बाँध
(b) जवाई बाँध
(c) राणा प्रताप सागर बाँध
(d) जाखम बाँध
सही उतर : जाखम बाँध
व्याख्या : माही की सहायक नदी जाखम पर यह बाँध आदिवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है, जो 81 मीटर ऊँचा है। मुख्यतः चिनाई से निर्मित यह बाँध एशिया में चिनाई का उच्चतम बाँध माना गया है।

42. मेवाड़ में प्रजामण्डल आन्दोलन का संस्थापक कौन था?
(a) जयनारायण व्यास
(b) जमनालाल बजाज
(c) नयनूराम शर्मा
(d) माणिक्यलाल वर्मा
सही उतर : माणिक्यलाल वर्मा
व्याख्या : मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 1938 ई. में माणिक्यलाल वर्मा द्वारा की गई। वर्मा जी का जन्म 4 दिसम्बर, 1897 ई. को बिजोलिया (भीलवाड़ा) में हुआ। मेवाड़ प्रजामण्डल के संस्थापक माणिक्यलाल वर्मा द्वारा रचित ‘ पंछीड़ा नामक गीत’ को ‘ मेवाड़की आजादी का तराना’ कहा जाता है। वर्मा जी को राजस्थान में राजनीतिक चेतना के सूत्रधार कहा जाता है। इन्हीं के नाम पर वर्तमान में भील संस्कृति को बचाने के लिए ‘ माणिक्यलाल आदिम जाति शोध संस्थान’ उदयपुर में कार्यरत है।

43. नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घराना है?
(a) लखनऊ
(b) बनारस
(c) जयपुर
(d) अलवर
सही उतर : जयपुर
व्याख्या : कत्थक नृत्य राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य है। इस नृत्य का उद्गम राजस्थान के जयपुर शहर से हुआ है, इसी कारण जयपुर घराने को इस नृत्य का आदिम/ पुराना घराना कहा जाता है। इस नृत्य के प्रवर्तक भानू जी महाराज थे। इसी नृत्य का दूसरा/ नवीन घराना लखनऊ है। मांगलिक अवसर पर इस नृत्य को करने की परम्परा होने के कारण इसे ‘ मंगलमुखी नृत्य’ भी कहते हैं।

44. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं?
(a) गुर्जर-प्रतिहार
(b) चौहान
(c) गुहिल-सिसोदिया
(d) राठौड़
सही उतर : गुर्जर-प्रतिहार
व्याख्या : मुहणौत नैणसी ने गुर्जर-प्रतिहारों की 26 शाखाओं का वर्णन किया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग (युवान च्यांग) ने गुर्जरों की राजधानी का नाम पीलोमोलो बताया था। राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिशचन्द्र की राजधानी मंडौर थी। मण्डौर के प्रतिहार क्षत्रिय माने जाते हैं। प्रतिहार वंश का अंतिम शासक यशपाल था। महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर, महेन्द्रपाल प्रथम के दरबार से संबंधित था। नागभट्ट- I गुर्जर प्रतिहार राजवंश से संबंधित है।

45. ‘थार का घड़ा’किसे कहा जाता है?
(a) जवाई बाँध को
(b) राजस्थान नहर को
(c) प्रताप सागर बाँध को
(d) चाँदन नलकूप को
सही उतर : चाँदन नलकूप को
व्याख्या : कम गहराई पर मीठे पानी की उपलब्धता के कारण जैसलमेर के पूर्व में स्थित चाँदन गाँव में स्थित नलकूप को थार का घड़ा कहा जाता।

46. राजस्थान में प्रस्तावित निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्कको निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया जायेगा?
(a) जापान
(b) अन्तर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
(c) भारत सरकार
(d) विश्व बैंक
सही उतर : भारत सरकार
व्याख्या : देश के पहले निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना सीतापुरा (जयपुर) में 22 मार्च, 1997 ई. को राजस्थान औद्योगिक निवेश निगम द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से की गई। निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

47. ‘बागड़ी बोली ‘ बोली जाती है-
(a) दूंगरपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
सही उतर : दूंगरपुर
व्याख्या : बागड़ी बोली डूंगरपुर बाँसवाड़ा में बोली जाती है। ग्रियर्सन ने इसे भीलों की बोली कहा है। उदयपुर में मेवाड़ी बोली, जयपुर में ढूँढाड़ी बोली, ढूँढाड़ी भाषा में ही दादू पंथ का साहित्य लिखा गया। कोटा क्षेत्र में हाड़ौती बोली बोली जाती है। हाडौती बोली ढूँढाड़ी बोली की उपबोली है।

48. सगतसिंह रासो ग्रंथ जिसमें महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह के चरित्र का वर्णन है, किसकी कृति है?
(a) गिरधर
(b) किशोरदास
(c) जानकीदास
(d) मूलदास
सही उतर : गिरधर
व्याख्या : सगतसिंह रासो नामक साहित्य हल्दीघाटी युद्ध की प्रमाणिकता को प्रमाणित करता है। यह साहित्य महाराणा राजसिंह के दरबारी विद्वान गिरधर आसिया द्वारा लिखा गया। शक्तिसिंह महाराणा प्रताप के भाई थे। यह राणा उदयसिंह की पत्नी सजना बाई के पुत्र थे। यह हल्दीघाटी युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

49. प्रसिद्ध महिला राजस्थानी खिलाड़ी रिमा दत्ता का संबंध किस खेल से है-
(a) क्रिकेट
(b) तैराकी
(c) हॉकी
(d) निशानेबाजी
सही उतर : तैराकी
व्याख्या : लक्ष्मी कुमारी चूठायत महिला साहित्यकार की प्रमुख कृति कै रेचकवा री वात ‘ है, तो इंगलिश चैनल तैरकर पार करने वाली राजस्थान की प्रथम महिला भक्ति शर्मा का संबंध उदयपुर जिले से है।’ स्ट्रांग वीमैन ऑफ कॉमनवेल्थ अवार्ड से सम्मानित राजस्थानी महिला खिलाड़ी माला सुखवाल है। राजस्थान की महिला एथलीट कृष्णा पूनियां, जिन्होंने डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैडल जीते।

50. प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(a) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
सही उतर : भरतपुर
व्याख्या : भरतपुर तथा अलवर क्षेत्र में किया जाने वाला बम नृत्य बम (नगाड़े) वाद्य के साथ किया जाता है तथा इसके साथ रसिया गाने कारण इसे बम रसिया नृत्य कहा जाता है। यह नृत्य फाल्गुन माह में (फसल काटने के बाद) पुरुषों द्वारा किया जाता है।

Leave a Comment