राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न : परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों का कर ले अध्ययन

Share with friends

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : VDO एग्जाम के प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन २७ दिसम्बर को किया जायेगा | परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में RSMSSB बोर्ड जयपुर को नियुक्त किया गया है | प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड पर किया जायेगा |


अब विद्यार्थियों की तैयारी अंतिम पड़ाव की और है तथा अभ्यर्थी तेजी से अपने पाठ्यक्रम को रीवाइज कर रहे | अपनी तैयारी को और अधिक मजबूती देने के लिए आपको निचे दिए गये प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए जिससे विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे |

Rajasthan Gram Sevak Important Questions

1. नाडोल में चौहान वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) लक्ष्मण चौहान
(B) शोभित चौहान
(C) कीर्ति पाल चौहान
(D) गोविंद राज चौहान

सही उत्तर : 
A

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

2. पटवों की हवेली कहां स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर

सही उत्तर : C

3. किसकी जलदुर्ग के रूप में पहचान है?
(A) गागरोन दुर्ग
(B) कुंभलगढ़ दुर्ग
(C) रणथंबोर दुर्ग
(D) लोहागढ़ दुर्ग

सही उत्तर : A

4. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) नीमच
(D)आऊवा

सही उत्तर : B

5.1857 के विद्रोह के समय आऊवा के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामंत ने अपने यहां शरण दी?
(A) असोप
(B) कोठारिया
(C) लाम्बिया
(D)आलनियावास

सही उत्तर : B

6. 
उपरमाल किसान पंच बोर्ड की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) साधु सीताराम दास
(B) विजय सिंह पथिक
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) हरिभाई कीकर

सही उत्तर : B

7. 
राजस्थान का पहला किसान आंदोलन हुआ था?
(A) बेंगू में
(B) शाहपुरा में
(C) बिजोलिया में
(D) बूंदी में

सही उत्तर : C

8. राजस्थान के एकीकरण के सातवें चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया?
(A) मत्स्य संघ
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) अजमेर और आबू

सही उत्तर : D

9. पंछीड़ा नामक गीत के रचयिता है-
(A) मोतीलाल तेजावत
(B) सीताराम लाल लाल
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) जमनालाल बजाज

सही उत्तर : 
C

10. मत्स्य संघ के मुख्यमंत्री थे-
(A) किशन लाल जोशी
(B) शोभाराम कुमावत
(C)  मास्टर आदित्य
(D) गोकुल लाला ओसावा

सही उत्तर : B

11. गांधी जी ने किस स्थान पर की गई गोलाबारी को वाला बाग हत्याकांड से भी अधिक क्रूर बताया?
(A) निमूचाना
(B) बिजोलिया
(C)आऊवा
(D) एरिनपुरा

सही उत्तर :  A

12. राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य है-
(A) घूमर नृत्य
(B) गीदड़ नृत्य
(C) घुड़ला नृत्य
(D) डांडिया नृत्य

सही उत्तर : A

13. कौन सा नृत्य शेखावाटी क्षेत्र का नृत्य नहीं है?
(A) कच्छी घोड़ी नृत्य
(B) चंग नृत्य
(C) गीदड़ नृत्य
(D) बंम नृत्य

सही उत्तर : D

14. पर्यटन की दृष्टि से स्वर्णिम त्रिभुज किसे कहा जाता है?
(A) जोधपुर जैसलमेर उदयपुर
(B) जयपुर जोधपुर उदयपुर
(C) जयपुर  आगरा दिल्ली
(D) जयपुर आगरा सवाई माधोपुर

सही उत्तर : C

15.मरू महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर

सही उत्तर : A

16. राजस्थान का प्रथम रोपवे किस जिले में हैं।
(A) जयपुर में
(B) उदयपुर में
(C) जालौर में
(D) चित्तौड़गढ़ में

सही उत्तर : 
C

17. कड़ाना बांध किस नदी पर बनाया गया है।
(A) साबरमती
(B) माही
(C) कावेरी
(D) कृष्णा नदी

सही उत्तर : B

18. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे ज्यादा किस जिले में भरते हैं।
(A) झालावाड़
(B) नागौर
(C) बाड़मेर
(D) हनुमानगढ़

सही उत्तर : B

19. हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ।
(A) 1576
(B)1567
(C) 1857
(D)1944

सही उत्तर : A

20. राजस्थान में वन्य जीव अभयारण्य कितने हैं।
(A) 26
(B) 27
(C)28
()29

सही उत्तर : A

Download : Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Syllabus PDF

हमें पूरी उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा | इस वेबसाइट को बुकमार्क करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Leave a Comment