Rajasthan High Court LDC Cut off 2023 : जारी हुई राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी 2023 की कट ऑफ

Share with friends

Rajasthan High Court LDC Cut off 2023 :राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 2756 पदों के लिए करवाया गया| राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को हुआ| राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम खत्म होने के बाद अब अभ्यर्थी इसकी कटऑफ का इंतजार कर रहे हैं|राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम की ऑफिशियल कट ऑफ इसके रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी |राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की संभावित कट ऑफ की जानकारी नीचे दी गई है| इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की कैटेगरी वाइज संभावित कटऑफ के बारे में बतायेंगे |


Rajasthan High Court Exam 2023 Overview :

राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा LDC, JJA, JA के 2756 पदों के लिए भर्ती की सुचना जारी की गयी थी। इन पदों के लिए कई इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 थी। परीक्षा को हाईकोर्ट विभाग के द्वारा 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Department NameRajasthan High Court (RHC)
Post NameLower Division Clerk (LDC),  
Junior Judicial Assistant (JJA),
Junior Assistant (JA)
StateRajasthan
Total Posts2755
Form Submit Date22 अगस्त से 22 सितंबर 2022 
Written Exam Date12 March 2023 & 19 March 2023
Rajasthan LDC Cut Off Release DateComing Soon
Post CategoryCut Off Marks
Official Websitewww.hcraj.nic.in

Rajasthan High Court LDC Expected Cut Off Mark’s 2023 Category Wise –

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी एग्जाम होने के बाद हाई कोर्ट एलडीसी की ऑफिशल आंसर की, रिजल्ट और कटऑफ की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं|पहली बार लिखित एग्जाम में 5 गुना उम्मीदवारों की कटऑफ जारी की जाएगी जो टाइपिंग टेस्ट में शामिल होंगे| राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की ऑफिशल आंसर की अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकती है फिलहाल हम आपको राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लिखित एग्जाम की संभावित कैटेगरी वाइज कट ऑफ के बारे में बता रहे हैं |

CategoryCut off marks
GENERAL165-185
OBC155-170
EWS152-167
SC140-155
ST135-145

How To Check Rajasthan High Court LDC Exam Cut Off 2023 :

  • हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2023 कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम 2023 पर क्लिक करना है|
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी कटऑफ पीडीएफ 2023 पर क्लिक करना है |
  • 2023 कट ऑफ पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड करने के बाद आप उसमें अपना नाम सर्च कर सकते हैं और नाम चेक कर सकते हो |

Important Links : कट ऑफ के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स :-

Rajasthan High Court Official WebsiteClick here
Written Exam Cut Off MarksDownload here

FAQ

Q.1 राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2023 की कट ऑफ कब तक जारी होगी ?

Ans – राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की ऑफिशल आंसर की अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकती है|आप इस पोस्ट में ऊपर राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लिखित एग्जाम की संभावित कैटेगरी वाइज कट ऑफ देख सकते हो |

Q.2 राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2023 की कट ऑफ कितनी रहने की सम्भावना हैं ?

Ans – इस पोस्ट में ऊपर राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लिखित एग्जाम की संभावित कैटेगरी वाइज कट ऑफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हो |

Leave a Comment