राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा, प्रथम पारी 13 मई की आंसर की

Share with friends

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा, प्रथम पारी 13 मई की आंसर की : – इस भाग में Rajasthan Police Constable 13 May 2022 Shift 1st Answer Key है, उसकी आंसर की दी जा रही है तथा आने वाली आगे भी सभी परीक्षों की आंसर की हम इस माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे।


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पैटर्न 2022

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते है।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा कुल 150 अंक होंगे।
  • नकारात्मक अंकन लागू रहेगा तथा एक चौथाई नकारात्मक अंकन होगा।
विषयप्रश्नअंक
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर सामान्य ज्ञान6060
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर3535
महिलाओ एवं बच्चो के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बंधित कानूनी प्रावधान/ नियमो की जानकारी1010
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीती एवं आर्थिक स्थिति4545
Total150150
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पैटर्न 2022

Rajasthan Police Admit Card 2022 Download Link

  • Rajasthan Police Exam Center Release DateClick Here
  • Police Constable Admit Card 2022 Download Link – Click Here

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की ( Rajasthan Police Constable 13 May 2022 Shift 1st Answer Key )

  • MS- Excel में, कार्यपत्रक में वर्तमान और अगले पत्रक का चयन करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है –
    • Ctrl+Shift+Page Down
  • MS- Excel में, नए कार्यपत्रक को सम्मिलित करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है –
    • Alt+Shift+F1
  • मैग्न्स्थिज ——–के शासनकाल के दौरान भारत आया था –
    • चन्द्रगुप्त
  • अशोक के शासनकाल में तृतीय बौद्ध परिषद का आयोजन कहाँ हुआ था –
    • पाटलिपुत्र
  • मुगलकालीन दरबारी वृतांत किस भाषा में लिखे गए थे –
    • फारसी
  • सूफी शिक्षक शेख मुईनुद्दीन चिश्ती की मृत्यु हुयी थी –
    • 1235 अजमेर में
  • MS- Excel वकक शीट इन्सटककरनेकेलिए शॉटककट की –
    • Ctrl + F7
  • राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल –
    • 5 वर्ष
  • संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन से सम्बंधित अनुच्छेद है –
    • अनु. 85
  • राजस्थान उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश –
    • न्यायमूर्ति अकिल कुरैशी
  • राजस्थान एकीकरण के प्रथम चरण का नाम –
    • मत्स्य संघ
  • माघ द्वारा लिखा गया महाकाव्य-
    • शिशुपाल वध
  • हिन्दुस्स्थान सोह्लिस्ट रिपब्लिक आर्मी की स्थापना –
    • 1928
  • नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर होते है –
    • लेज़र प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर
  • राजस्थान का सबसे उंचा किला कौनसा है –
    • कुम्भलगढ़
  • राजस्थान का बाल लिंगानुपाल –
    • 888
  • राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की जा सकती है –
    • किसी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
  • दिलवाडा मंदिर समूह के पांच मंदिरों में शामिल नहीं है –
    • पशुपति नाथ
  • इन्टरनेट कनेक्टिविटी सेवाएँ कौन प्रदान करता है –
    • ISP
  • प्रोजेक्ट टाइगर –
    • 1973 में
  • GoogleChrome में Clear Browsing data खोलने के लिए शोर्टकट की है –
    • Ctrl+Shift+Delete

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए ज्वाइन करे नीचे दिए गए लिंक से – Rajasthan Police Constable 13 May 2022 Shift 1st Answer Key

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

इनको भी पढ़े

Leave a Comment