Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 | पुलिस कांस्टेबल 3578 पदों पर होगा वैकेंसी जारी

Share with friends

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस विभाग के राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3578 पदों पर मंजूरी दी गयी है| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्य स्टूडेंट 10वीं, 12वीं पास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Police Constable Online Form जमा कर सकते हैं। Rajasthan Police Constable vacancy 2023 के अंतर्गत अभ्यार्थियों की चयन फिजिकल टेस्ट, शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जावेगा। आपको बता दें कि Rajasthan Police Constable Vacancy के अंतर्गत जिन महिला पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा| राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिमाह सातवां वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किया जावेगा।


Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Notification

Rajasthan Police Recruitment 2023 Highlights

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
विभाग का नामराजस्थान पुलिस विभाग
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नामकांस्टेबल
कुल पद3578 पद
सैलरी5200 – 20200 /- रुपया महीना
आवेदन शुरू07 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानराजस्थान
आधिकारिक साइटpolice.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Post Details

पद विवरण :- Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 की तैयारी कर रहे राजस्थान प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा – युवती जो राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा जारी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की पदवार विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

क्र. सं.पद का नामपदों की संख्या (Non TSP + TSP)
1.कांस्टेबल जीडी2374+316 = 2690
2.कॉन्स्टेबल दूरसंचार417
3.कॉन्स्टेबल बैंड30+3 =33
4. कांस्टेबल चालक363+19 = 382
कुल पद3578

Rajasthan Police Constable Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- Rajasthan Police Constable Notification 2023 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफिकेशन, आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा18 – 28 वर्ष
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

Rajasthan Police Constable Salary

Salary:- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन स्टूडेंट को राज्य सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है

वेतनमान5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
ग्रेड पेL-5

Rajasthan Police Constable Application Fee

आवेदन शुल्क :- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जॉब के लिए राजस्थान राज्य के मूल निवासी जो Rajasthan Police Constable Online Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। Rajasthan Police Constable Application Fees का विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य600/-
ओबीसी400/-
एससी / एसटी400/-

Rajasthan Police Constable Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात शुरू होगा। Rajasthan Police Constable Exam 2023 की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

अधिसूचना दिनांक03 अगस्त 2023
आवेदन शुरू तिथि07 अगस्त 2023
अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि01-11-2023 (संभावित)
स्थितिअधिसूचना जारी

How to Apply Rajasthan Police Constable Online Form

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 :- राजस्थान पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला – पुरुष अभ्यार्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले आवेदन Submit कर सकते हैं। Rajasthan Police Constable Form 2023 के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले नीचे दिये गये Departmental Advertisement लिंक को Click करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी पढ़ लेवे।
★ इसके बाद Online form लिंक को Click करें।
★ Main page पर “Online Form” लिंक पर Click करें।
★ अब आपके सामने एक New window खुलेगी, जिस के बाद आपको आपना Application form भरना होगा।
★ इसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
★ अंत में Submit करने के बाद Rajasthan Police Constable Application Form का Print out कर ले।

Rajasthan Police Bharti Required Documents

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Rajasthan Police Constable Selection Process

चयन प्रक्रिया :- यूपी पंचायती राज सीधी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» शारीरिक मापदंड
» शारीरिक दक्षता परीक्षा
» लिखित परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
राजस्थान पुलिस आरक्षक वैकेंसी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Rajasthan Police Constable Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

Exam Pattern

PaperSubject NameQuestionMarks
Part-AReasoning & Logical Ability, Basic Computers6060
Part-BGeneral Knowledge, General Science, Current Affairs3535
Part-CKnowledge about crimes against women & children and legal provisions/rules relating to it (some reference material is available on departmental website also)1010
Part-DHistory, Culture, Art, Geography, Economy and Polity etc. of Rajasthan.4545
  • Exam में Total questions की संख्या 150 होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/4 भाग रखी गई है।
  • Exam 2 घंटे का होगा।

Special Qualification Marks

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 एनसीसी:

क्रम संख्याप्रमाण पत्र की श्रेणीअंक
1.प्रमाण पत्र C10 अंक
2.प्रमाण पत्र B8 अंक
3.प्रमाण पत्र A6 अंक

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 होमगार्ड:

क्रम संख्यासेवा अवधिअंक
1.होमगार्ड में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर10 अंक
2.होमगार्ड में निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर8 अंक
3.होमगार्ड में निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर6 अंक

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी:

क्रम संख्याडिप्लोमा/ उपाधि प्राप्तअंक
1.एमए, एमएससी क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं इससे संबंधित विषय10अंक
2.सिक्योरिटी मैनेजमेंट एवं सोशल साइंस (पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में कम से कम एक विषय) में बीए/ एलएलबी की उपाधि8 अंक
3.उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा प्राप्त6 अंक

Important Links

Rajasthan Police Constable Recruitment 202307 August 2023
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here

FAQ

Q 1. 2023 में राजस्थान पुलिस की भर्ती कब आएगी?

Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन 03 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया हैं|

Q 2. राजस्थान पुलिस का वेतन कितना है?

Ans. Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 वेतनमान 5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह

Q 3. पुलिस की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?

Ans. Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 कोई भी ट्रेनी अफसर प्रशिक्षण के किसी भी चरण को मिस नहीं कर सकता है. आईपीएस ऑफिसर बनने से पहले 2 साल 2 महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. IPS Training Subjects: सभी ट्रेनी अफसरों के लिए कुछ विषय कंपल्सरी रखे गए हैं. आउटडोर एक्टिविटी से ट्रेनी अफसर फिजिकली और मेंटली फिट रहते हैं.

Q 4. राजस्थान पुलिस में कितने पद होते हैं?

Ans. कुल 3578 पदों पर भर्ती होगी|

Q.5. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगें ?

Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन 07 अगस्त से 27 अगस्त तक किये जा सकते हैं|

2 thoughts on “Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 | पुलिस कांस्टेबल 3578 पदों पर होगा वैकेंसी जारी”

Leave a Comment