Rajasthan RTE School Admission : राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राजस्थान आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसमें अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन प्री प्राइमरी कक्षाओं और पहली कक्षा में करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनकी फीस का भुगतान सरकार द्वारा स्कूल को किया जाता हैं|
राजस्थान में 1 अप्रैल 2010 को अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, लागू हुआ था। इस अधिनियम के अनुसार प्राइवेट विद्यालयों की कक्षा एक एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा की सभी कक्षाओं में 25% सीट पर दुर्बल वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर 8वीं तक की निशुल्क पढ़ाई करवाई जाएगी। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की बालिकाओं को भी निशुल्क पढ़ाने की घोषणा की जिन बालिकाओं का एडमिशन RTE के तहत हुआ हैं | राजस्थान में लगभग 38,000 स्कूलें आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं |
सत्र 2023-24 में RTE एडमिशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
RTE Admission Details 2023
आरटीई के तहत राजस्थान के निजी और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी/पहली कक्षा के 25% सीटों पर विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। RTE के तहत प्रवेशित विद्यार्थी प्राइमरी या पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ाई करता है। उससे स्कूल किसी प्रकार की भी फीस की मांग नही कर सकता हैं | प्री प्राइमरी कक्षा में 3 कक्षाएं संचालित होती हैं इनमें PP 3+, PP 4+ और PP 5+ शामिल है। इन तीनों प्राइमरी कक्षाओं और प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तरह 4 कक्षाओं में आवेदन होने से अधिक आवेदन फॉर्म जमा होंगे। प्राइवेट स्कूलें कोई आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकती हैं।
राजस्थान में RTE के तहत स्कूल एडमिशन फॉर्म 29 मार्च 2023 से शुरू हो गए हैं और अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 तक रखी गई है। सीटों की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त होने पर विद्यार्थियों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। यह लॉटरी 20 अप्रैल 2023 को जयपुर में निकाली जाएगी। लॉटरी का परिणाम अभिभावक राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे। RTE एडमिशन की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
RTE Admission Eligibility Criteria
नीचे लिखी शर्तों को पूरा करने वाले अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन RTE के तहत करवा सकते हैं –
- दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह में आने वाले बच्चे।
- SC / ST/ PwD श्रेणी के बालक, अनाथ बालक
- ऐसे बच्चे जो HIV or Cancer से पीड़ित हो या ऐसे बच्चे जिनके माता – पिता को HIV or Cancer हों|
- युद्ध में शहीद सेना/ पुलिस जवान के बच्चे|
- OBC/ EWS वर्ग के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके अभिभावकों की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपए या इससे कम हो|
- BPL सूची के विद्यार्थी|
Students Age Limit For RTE Admission
राजस्थान में RTE में एडमिशन के लिए बच्चों की age criteria इस प्रकार हैं –
Pri Primary 3+ | 3 साल से ज्यादा परन्तु 4 साल से कम |
Pri Primary 4+ | 3 साल 6 माह से ज्यादा परन्तु 5 साल से कम |
Pri Primary 5+ | 4 साल 6 माह से ज्यादा परन्तु 6 साल से कम |
1st Class | 5 साल से ज्यादा परन्तु 7 साल से कम |
RTE में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
आरटीई में प्रवेश प्राप्त करने के बाद स्कूल रिपोर्टिंग के लिए निम्न दस्तावेज स्कूल को देने होंगे –
- विद्यार्थी का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- माता-पिता की वार्षिक आय का एक प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता का)
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अगर बच्चे के माता या पिता HIV / कैंसर से पीड़ित हैं तो उनकी पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट(यदि लागू हो तो)
- BPL कार्ड (यदि लागू हो तो)
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आरटीई में आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी स्कूल या ई-मित्रा केन्द्र पर जाना होगा| आवेदन फॉर्म की OTP प्राप्त करने के लिए आपके पास एक चालू रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक हैं |RTE के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस इस प्रकार है –
- सर्वप्रथम rte की official website rajpsp.nic.in को ओपन करना है।
- होम पेज खुलने पर वहां “छात्र ऑनलाइन आवेदन” का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं|
- अब “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां click करें” ऑप्शन पर जाकर click करें|
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी डिटेल्स को भरना हैं ।
- इसके बाद अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी हैं ।
- इसके बाद कक्षा का चयन करे साथ ही आप अधिकतम 5 विद्यालयों को चुन सकते हो, जिनमें आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को दोबारा चेक कर लेवे | जानकारी सही है तो उसे फाइनल सबमिट कर दें।
- फाइनल लॉक करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेवें|
Important Links
Official Website | Click here |
Official Notification | Click here |
FAQ
Ans – प्री प्राइमरी कक्षाओं PP 3+, PP 4+ और PP 5+ और प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Ans – राजस्थान RTE में बच्चो को 8वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा दी जाती हैं |
Ans – ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 हैं | अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े|
Ans – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स चाहिए | विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट देखें|
Ans – ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तृत जानकारी पोस्ट में दी गई हैं | अत: पोस्ट को ध्यान से देखें |