RBSE 12th result 2023 – हुआ जारी, देखें अपना रिजल्ट

Share with friends

RBSE 12th Result 2023: इस वर्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा 09 मार्च से12 अप्रैल तक जारी रहेगी|इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा के लिए 6081 केंद्र बनाए गए |जिन पर कुल 10 लाख 31 हजार 72 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया गया था|


राजस्थान बोर्ड के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई ,साथ ही मोबाइल जैसी अन्य अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की अनुमति नहीं थी| राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजे 23 मई तक जारी कर दिए जाने की संभावना है|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना RBSE 12th result 2023 बोर्ड की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे| जिसका लिंक निचे दिया गया है|पिछले साल (2022) राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमें छात्राओं का रिजल्ट 97.21 %और छात्रों का रिजल्ट 95.44 % रहा था। राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। छह साल पहले उसने टॉपरों का ऐलान करना बंद कर दिया था। इसलिए इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा |यह जरूर बताया जाएगा कि किस जिले का रिजल्ट अच्छा रहा।

Rajasthan Board 12th Exam 2023-हाइलाइट्स 

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan)
परीक्षा का नामसीनियर सेकंडरी एग्जामिनेशन
रिजल्ट का नामराजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 (Rajasthan Board 12th Result 2023)
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 साइंस 18 मई, 2023
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 कॉमर्स18 मई 2023
राजस्थान कक्षा 12 रिजल्ट डेट आर्ट्स 23 मई 2023
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 वेबसाइटClick Here
रिजल्ट जारी करने का तरीकाऑनलाइन
RBSE arts result highlights

RBSE 12th Exam RESULT कैसे चैक करें

  • राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं |
  • इसके बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें |
  • बाद में अपना रोल नंबर इंटर करें |
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा|
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें |

Class 12th का Result SMS  के द्वारा कैसे चैक करें

  • सबसे पहले आपको अपना मैसेज बॉक्स खोलना है
  • इसके बाद आपको RJ12C <स्पेस> रोल नंबर टाइप करना होगा
    5676750/56263 पर भेजें
  • जल्द ही आपको SMS द्वारा रिजल्ट मिल जाएगा।

सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट App डाउनलोड करें

RBSE 12th Arts ResultClick here

RBSE 12th Result की महत्वपूर्ण तिथियाँ

ईवेंट्सतारीख (संभावित)
आरबीएसई 12वीं 2023 परीक्षा तिथि9 मार्च से 12 अप्रैल, 2023
12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम18 मई 2023
12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम18 मई 2023
12वीं कला वर्ग का परिणाम 23 मई 2023 अनुमानित
पूरक परीक्षाजुलाई 2023
आरबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्टअगस्त 2023

RBSE कक्षा 12वीं के परिणाम में उल्लिखित विवरण

  • योग्यता का नाम
  • कक्षा और बोर्ड का नाम
  • जन्म तिथि
  • विषय और उनके कोड
  • नाम
  • कुल प्राप्त अंक
  • छात्र का रोल नंबर
  • थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल में प्राप्त विषयवार अंक
  • छात्र की पंजीकरण संख्या

RBSE 12th Result का निर्धारण

MARKS RANGE (Percentage)श्रेणी
60-100First Division
45-59Second Division
33-44Third Division
00-32FAIL

Important Links

PTET Admit CardDownload
PTET Previous years Questions PaperClick here
PTET Important QuestionsClick here
PTET Model PaperClick here
PTET English Important QuestionsClick Here

FAQ

Q 1.RBSE कक्षा 12वीं का परिणाम कब जारी होगा ?

Ans. RBSE कक्षा 12वीं का परिणाम मई माह में जारी होगा |

Q 2.Rajasthan Board कक्षा 12 परिणाम 2023 में त्रुटि होने पर क्या करना चाहिए?

Ans. छात्रों को आरबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट में कोई जानकारी गलत होने पर राजस्थान बोर्ड या स्कूल प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी जाती है|

Q.3 12 वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं?

Ans. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर पोस्ट में दिया गया हैं| आप उससे अपना रिजल्ट देख सकते हो|

Leave a Comment