RBSE Syllabus 6th To 12th 2023 Pdf Download

Share with friends

RBSE Syllabus 6th To 12th 2023 Pdf Download: राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं,10वीं, 11वीं और 12वीं स्तर के सामान्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम को विद्यालय शिक्षा (उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक / उच्च माध्यमिक / प्रावेशिका / संस्कृत शिक्षा) के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए जारी किया है।


इस शैक्षणिक सत्र से पिछले सत्र की तुलना में पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई हैं| हर साल RBSE और RSCERT उदयपुर द्वारा NCERT के मानदंडों के आधार पर बोर्ड के विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन और सुझाए गए री-मॉडल्ड स्प्लिट अप सिलेबस, संशोधित सिलेबस और सिलेबस बैकअप के साथ विषयवार नवीनतम पाठ्यक्रम जारी करता हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं,10वीं, 11वीं और 12वीं(साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) के विद्यार्थी नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट नया सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं|

RBSE Syllabus Details

RBSE सिलेबस 2023राजस्थान बोर्ड उच्च प्राथमिक और माध्यमिक पाठ्यक्रम 2023
बोर्ड का नामराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE) & माध्यमिक शिक्षा मंडल
कक्षा6th, 7th, 8th, 9th, 10th(माध्यमिक), 11th & 12th (उच्च माध्यमिक)
पाठ्यक्रमसामान्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम
माध्यमहिंदी, अंग्रेजी
सत्र2023-24
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
RSCERT & RBSE syllabus

BSER का नवीनतम सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

राजस्थान सरकार ने अजमेर बोर्ड की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RSCERT और NCERT द्वारा जारी पाठ्यक्रम प्रकाशित कर दिया है|आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके नया RBSE syllabus 6th To 12th 2023 pdf download कर सकते हो| इसके अलावा हमारे द्वारा भी आप को कक्षा 6 से 12 तक के सिलेबस की डायरेक्ट पीडीएफ नीचे उपलब्ध करवा दी गई हैं, आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हो|

  • सर्वप्रथम आप को RBSE की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in को ओपन कर लेवें|
  • इसके बाद पोर्टल के बायीं साइड में स्थित ‘निर्देश और पाठ्यक्रम’ विकल्प का चयन करें|
  • यहां आपको New Syllabus का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें|
  • अब कक्षा का चयन करे और उस पर क्लिक करे|
  • इससे सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी|
  • इस तरह जिस कक्षा का सिलेबस आपको डाउनलोड करना हैं, कर सकते हो|

सिलेबस में क्या बदलाव किया गया हैं

कोरोना काल के बाद स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का दबाव कम हो इसलिए सिलेबस में 30% की कटौती की गई है। राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के सचिव ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के सिलेबस में 30% की कमी की गई है। बोर्ड द्वारा सिलेबस में बदलाव NCERT की तर्ज पर कक्षा 6 से 12वीं तक की किताबों में किए गए हैं। ताकि स्टूडेंट्स अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें और वे किसी प्रकार का दबाब महसूस न करें|

सचिव ने बताया कि सिलेबस में जो कटौती की गई है वो पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी की देखरेख में ही विषय वार अनुपात के आधार पर की गई है। सिर्फ हार्ड या सिर्फ इजी टॉपिक को नहीं हटाया गया है। बल्कि पूरे सिलेबस में से आनुपातिक रूप से कटौती की गई है। ताकि विद्यार्थी फोकस होकर अच्छे से पढ़ाई कर सकें। राजस्थान के जो भी स्कूल प्रदेश के बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, वहां पाठ्य पुस्तक मंडल की किताबें ही मान्य होंगी।

सिलेबस की डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करें

RBSE ClassSyllabus Pdf (Hindi & English Medium)
Class – 6thDownload Syllabus
Class – 7thDownload Syllabus
Class – 8thDownload Syllabus
Class – 9thDownload Syllabus
Class – 10thDownload Syllabus
Class – 11th (Arts)Download Syllabus
Class – 11th (Science)Download Syllabus
Class – 11th (Commerce)Download Syllabus
Class – 12th (Arts)Download Syllabus
Class – 12th (Science)Download Syllabus
Class – 12th (Commerce)Download Syllabus
Syllabus Pdf

FAQ

Q. 1. राजस्थान में कितना सिलेबस कम हुआ?

Ans – कोरोना काल के बाद स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का दबाव कम हो इसलिए सिलेबस में 30% की कटौती की गई है।

Q. 2. RBSE का सिलेबस कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans – सिलेबस की Pdf डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं, आप वहां से डाउनलोड कर सकते हो|

Q. 3. राजस्थान बोर्ड का 12th का syllabus कहाँ से देखें?

Ans – सिलेबस की Pdf डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं, आप वहां से डाउनलोड करके सिलेबस देख सकते हो|

Q. 4. सिलेबस में बदलाव कौन करता हैं?

Ans – सिलेबस में जो कटौती की गई है वो पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी की देखरेख में ही विषय वार अनुपात के आधार पर की गई है।

Q. 5. क्या बाकि 30% सिलेबस आगे की क्लास में पढना पड़ेगा?

Ans – नहीं, जो सिलेबस हटा दिया गया हैं वो आगे पढने की जरूरत नही हैं|

Leave a Comment