REET 2022 Online Form Start : जानिये कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म और अन्य डिटेल – इस पोस्ट में आपको रीट 2022 के ऑनलाइन फॉर्म भरने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जिससे की आप अपना फॉर्म स्वंय भर सकते है तथा कोई भी गलती करने से बच सकते है |
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
REET 2022 का फॉर्म कैसे भरें –
रीट का फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम रीट की अधिकारिक वेबसाइट REET पर जाकर निम्न निर्देशों का पालन करे –
- सर्वप्रथम https://www.reetbser2022.in/ इस साईट पर जाये, जिससे नीचे दी गयी विंडो ओपन होगी
REET FORM 2022 का चालान केसे भरे (REET 2022 Online Form And Details)
- इसके पश्चात आप Generate Challan for Examination Fee पर क्लीक करेंगे जिस से निम्न विंडो ओपन होगी
- इसके बाद अगर आप लेवल प्रथम के लिए आवेदन करना चाहते है तो Form for level I पर क्लीक करके अपनी पर्सनल डिटेल्स भर कर अपना फीस चालान भरे तथा चालान नंबर का प्रिंट निकाल ले |
- अगर आप लेवल द्वितीय से फॉर्म भरना चाहते है तो Form for level II पर क्लीक करे इसमें आपको दो आप्शन मिलेंगे |
- पहला नए अभ्यर्थियों के लिए न्यू चालान का |
- दूसरा REET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए – इनको अपना 2021 के फॉर्म का डिटेल्स भरना है ताकि इनका चालान का फीस दोबारा न लगे |
- इसके पश्चात आपको पुन: होम पेज पर आकर Fill Application form पर क्लिक करना है |
- यहाँ आपको चालान नंबर माता का नाम और जन्म दिनाक भर कर next करना है |
REET FORM FORMATE (REET 2022 Online Form And Details) –
- चालान नंबर और माता का नाम भरने के बाद आपको फॉर्म का निम्न प्रारूप मिलेगा जिसे सावधानी से भरना है |
- फॉर्म में आवश्यक सूचना भरने के पश्चात् अपनी फोटो और हस्ताक्षर और अन्य डिटेल्स सावधानी से भरे |
- फॉर्म पूरा भरे जाने के पश्चात उसका प्रिंट निकाल कर रख लेवें |
REET-परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र के संबंध में कुछ प्रश्न व उनके उत्तर (FAQs) –
ANS. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक REETRAJ2022 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिये गये सैम्पल फार्म को डाउनलोड कर भर लें। यह सैम्पल फार्म आपकी सुविधा हेतु है। तत्पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Generate Challan For Examination FEE पर क्लिक करे। जिसमें आप से यह पूछा जायेगा कि आप किस स्तर / लेवल हेतु आवेदन करना चाहते है अतः परीक्षा स्तर / लेवल का चयन करें। परीक्षा स्तर / लेवल (केवल स्तर / लेवल-2 व दोनो स्तर / लेवल (बोथ लेवल) चयन करने पर) चयन करने के पश्चात आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपने रीट-2021 में आवेदन किया था ।
ANS. चालान एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Fill Application Form पर क्लिक करे एवं चालान नम्बर एवं वांछित जानकारी भरने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन में चाही गई जानकारी सही-सही भरें ।
ANS. आवेदक उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच ले क्योकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमे किसी भी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जा सकता है।
ANS. आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पेमेन्ट मोड का ऑनलाईन / ऑफलाईन का चयन करना है। ऑनलाईन मोड में आपको आप द्वारा चयन किये गये बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है। ऑनलाईन पेमेन्ट मोड में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दुबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें। आपका भुगतान बैंक से वेरिफाई होने में तुरन्त अथवा 48 घण्टे का समय लग सकता है।
आफैलाइन पेमेन्ट मोड में आपको चालान प्रिन्ट कर जिस बैंक / ई-मित्र से सम्बन्धित चालान जनरेट किया उस बैक / ई-मित्र पर जाकर चालान जमा कराने की अन्तिम तिथि तक नगद राशि जमा करानी होगी जिसका वेरिफिकेशन तुरन्त अथवा 24 घण्टें में हो जायेगा बैक / ई-मित्र पर चालान जमा कराने के पश्चात अपनी चालान प्रति / जमा रसीद की प्रति अपने पास भविष्य हेतु सुरक्षित रखें।
Read Also: