राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2022 में होने वाली परीक्षाओं का कलेंडर

Share with friends

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2022 में होने वाली परीक्षाओं का कलेंडर : – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया आज 25 मई का प्रेस नोट जिसमे की RPSC Exam Calendar 2022 की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में हम उसी RPSC Exam Calendar 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे तथा जानेगें की कौनसी परीक्षा कब- कब होगी।


RPSC Calendar 2022

  • हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा होने वाली परीक्षाओं के लिए एक कैलेंडर जारी किया।
  • ये कैलेंडर बोर्ड के द्वारा 25 मई को जारी किया गया है।
  • इस कैलेंडर के द्वारा कुल 6 परीक्षों की संभावित परीक्षा तिथि बताई गयी है।
  • इन परीक्षों का विस्तृत वर्णन नीचे दिया जा रहा है ।

Ground Water Department Screening Test 2022

  • बोर्ड के कैलंडर में इस विभाग में की होने परीक्षाओं की परीक्षा तिथि 01 अगस्त 2022 से लेकर 02 अगस्त तक बताई गयी है।
  • इस भर्ती के लिए बोर्ड के द्वारा जनवरी में विज्ञप्ति जारी की गयी थी ।
  • इसमें कुल चार अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
  • इनमे कुल पदों की संख्या 53 थी।
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन 03 फरवरी 2022 से लेकर 02 मार्च तक मांगे गए थे।
  • इस विज्ञप्ति में कनिष्ठ भू-भौतिकविद के लिए 5 पद थे ।
  • कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक के लिए 8 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।
  • तकनिकी सहायक ( रसायन ) के 4 पदों के लिए आवेदन मांगे गए ।
  • तकनिकी सहायक ( भू-जल विज्ञान ) के 36 पदों पर आवेदन मांगे गए।

Agriculture research officer and Assistant Agriculture Research officer Screening TEST 2022

  • इस विभाग की परीक्षाएं 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त के बीच में होगी ।
  • इसमें कुल 22 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे ।
  • बोर्ड के द्वारा इसकी विज्ञप्ति को 28 जनवरी को जारी किया गया था।
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च है।

School Lecturer Exam 2022 ( Secondary Education Deptt. )

  • इन परीक्षा की तिथि अक्टूबर के दुसरे सप्ताह से लेकर चौथे सप्ताह तक होना प्रस्तावित है।
  • इस परीक्षा के आवेदन के लिए विज्ञप्ति को 09 मई को जारी किया गया
  • विज्ञप्ति के द्वारा 102 पदों के लिए आवेदन लिए गए है।
  • इसमें हिंदी के लिए 28 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।
  • इसमें अंग्रेजी के लिए 26 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।
  • सामान्य व्याकरण के लिए 25 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।
  • इसमें साहित्य लिए 21 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।
  • व्याकरण लिए 02 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।

RPSC Exam Calendar 2022 RPSC Exam Calendar 2022

  • आज ही बोर्ड के द्वारा परीक्षा तिथि का कैलेंडर 2022 के लिए जारी किया गया है।
  • इस प्रेस नोट को देखने के लिए नीचे दिया गया फोटो देखें।
RPSC Calendar 2022

FAQ RPSC Exam Calendar 2022

1. सेकंड ग्रेड का एग्जाम कब तक हो सकता है?

ANS. दिसंबर के दुसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

2. School Lecturer का एग्जाम कब तक हो सकता है?

ANS. इन परीक्षा की तिथि अक्टूबर के दुसरे सप्ताह से लेकर चौथे सप्ताह तक होना प्रस्तावित है।

3. Agriculture research officer and Assistant Agriculture Research officer की परीक्षा कब होगी ?

ANS. इस विभाग की परीक्षाएं 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त के बीच में होगी ।

4. Ground Water Department Screening Test 2022 कब होगा ?

ANS. परीक्षा तिथि 01 अगस्त 2022 से लेकर 02 अगस्त तक बताई गयी है।

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करे नीचे दिए गए लिंक पर

इनको भी पढ़े:- RPSC Exam Calendar 2022

Leave a Comment