UP Board 10th Result 2023 – यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, 10वीं का रिजल्ट जारी

Share with friends

UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज जिसे आमतौर पर यूपीएमएसपी[UPMSP] के रूप में भी जाना जाता है जिसने10वी यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक परीक्षा करवाई थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद से ही छात्रों का रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है|हालांकि इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स एग्जाम में हिस्सा लेते हैं कि कॉपी जांचने से लेकर टॉपर्स वैरीफिकेशन तक पूरे प्रोसेस में काफी समय लग जाता है | इस बारे में यह जानकारी कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कॉपी जांचने का काम 1 अप्रैल 2023 तक खत्म कर होगा | इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को रिजल्ट जारी हो गया है|मूल्यांकन की ये प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हुई थी| इसलिए छात्रों में UP Board 10वीं Result Date की उत्सुकता बढ़ गयी है|जो यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2023 जारी करेगा|जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए | वे अपना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2023 ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।


यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 – कॉपियां की जांच जा रहीं

UPMSP बोर्ड द्वारा बीते दिनों कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है |इस कार्य के लिए 1.43 लाख से भी अधिक परीक्षक लगाए गए हैं|कॉपी जाँच के लिए 258 केंद्र बनाए गए हैं| जहां 3.19 करोड़ से अधिक कॉपियों को जांचने का शुरू कर दिया गया है|अकसर देखा गया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट क्रैश हो जाती है| इस स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस [SMS] के जरिए भी प्राप्त कर सकते है|छात्रों को UP10<स्पेस>रोलनंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

How To Check UP Board 10Th Class Result

  • सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर जाकर क्लिक करें|
  • इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर इंटर करें|
  • छात्र का यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा|
  • इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें|
  • छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें|  

यहां देखे अपना रिजल्ट

बोर्डUP बोर्ड
रिजल्टClick Here

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023

यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल में जारी किए जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in 2023 और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। छात्र जरूरी जानकारी जैसे स्कूल कोड, रोल नंबर तथा सुरक्षा कोड आदि की जानकारी दर्ज करके अपनी परीक्षा के परिणाम की जांच कर सकेंगे। गत वर्ष यूपीएमएसपी द्वारा 18 जून को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 दोपहर 2 बजे जारी किया गया था। कक्षा 10 में कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67% प्राप्त कर पहला स्थान पाया था। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के संबंध में अधिकारिक जानकारी उपलब्ध होने पर यूपी कक्षा 10 का रिजल्ट 2023 आने पर अपडेट कर दिया जायेगा |

यूपी बोर्ड Result 2023 Class 10

विषयविवरण
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)
परीक्षासाल में एक बार
परीक्षा तिथि 16 फरवरी से 3 मार्च 2023
परीक्षा संख्या70
व्यावहारिक संख्या30
परीक्षा अवधि3 घंटे 15 मिनट
आधिकारिक वेबसाइटupmsp.edu.in

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट Date &Time

आयोजनदिनांक (अनुमानित )
यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2023 कक्षा 1016 फरवरी 2023
यूपी बोर्ड 10 वीं का परिणाम दिनांक 202325 अप्रैल 2023
पुनर्मूल्यांकन परिणाम तिथिमई 2023
कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथिजून 2023
कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम तिथिअगस्त 2023

FAQ

Q 1. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023  कब आएगा?

Ans.यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हो गया हैं है। विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते ।

Q 2.यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कब खत्म हुई ?

Ans.यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2023 को खत्म हुई |

Leave a Comment