12 वीं के रिजल्ट के बाद बच्चों के मन में अगर किसी चीज का फ़िक्र है तो वो है 12वीं के बाद क्या करे

इसी तरह ही उनके माता-पिता भी यही सोचते है की हमारे बच्चे भी जल्दी कामयाब हो जाएँ

लोग अलग अलग सलाह देते है कोई कौनसा कोर्स बताता है दूसरा अलग ही कोर्स बताता है|

जिसके चलते बच्चा और माता-पिता दोनों ही परेशान हो जाते है की कौनसा कोर्स करें

तो आज हम आपको आर्ट्स/कला वर्ग के छात्र के लिए कुछ कोर्स बतायेंगे जिसके आपकी टेंशन कम हो सके|

तो आज हम आपको आर्ट्स/कला वर्ग के छात्र के लिए कुछ कोर्स बतायेंगे जिसके आपकी टेंशन कम हो सके|

बी.बी.ए.(BBA)

इस कोर्स में आपकी कला को परखा जाता है आपके अंदर छुपे छुपे रुस्तम को बाहर निकाल कर एक बड़ा कलाकार बनाया जाता है

बी.एफ.ए(BFA)

इस कोर्स में आपको होटल मैनजमेंट के बारे में जानकारी दी जाएगी|

बी.एच.एम.(BHM)

इस कोर्स का क्षेत्र बहुत बड़ा है यह कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स के साथ अपना कैरियर अच्छी तरह बना सकते हो|

बी.इ.एम.-(BEM)

ग्राफिक डिजाइन में एक विशाल क्षेत्र है जिसमे आप एनीमेशन,ग्राफिक डिज़ाइन जैसे कोर्स 3-4 साल तक चलते है|

ग्राफिक डिज़ाइन