12th साइंस के बाद कॉमर्स के छात्र सबसे अधिक होते है|

12वीं में देश के लाखों छात्र कॉमर्स विषय से उतीर्ण करते है|

12वीं के बाद सोच समझ कर फैसला लेना बहुत ही जरुरी है यह भविष्य तय करने वाला फैंसला होता है|

कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं होती पर फिर भी अपने लिए सही कोर्स  चुनना जरूरी है|

वाणिज्य वर्ग के छात्र केवल बैंकिग से सबंधित नहीं है वे भाषा एंव कला से सबंधित विषय भी ले सकते है|

यह कोर्स का पाठ्यक्रम तीन वर्ष का होता है जिससे यह आपको वाणिज्य वर्ग में विशिष्ट विशेषज्ञता बनने की स्वीकृति देता है|

बी.कॉम(Bachelor of Commerce)

इस कोर्स में आपको व्यवसाय और प्रबंधन वाले छात्रों के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण कोर्स है| यह तीन वर्ष का पाठ्यक्रम है |

बीबीए (Bachelor of Business)

यह डिग्री आपको आईटी की दुनिया में प्रवेश करने और परामर्श के साथ-साथ सूचना प्रोद्योगिकी डोमेन में आपको बहुत अच्छी सैलरी की जॉब कर सकते है|

बीसीए (Bachelors in Computer Application)

आज शेयर मार्किट के दौर में यह कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है आज शेयर मार्किट का बहुत श्कोप है इसमें आप ऋण बाजार,जोखिम प्रबंधन, म्युचुअल फण्ड,निवेश और सुरक्षा बाजार जैसे कार्यो को केन्द्रित करेंगे|

बीएफएम (bachelor of financial markets)

आज शेयर मार्किट के दौर में यह कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है आज शेयर मार्किट का बहुत श्कोप है इसमें आप ऋण बाजार,जोखिम प्रबंधन, म्युचुअल फण्ड,निवेश और सुरक्षा बाजार जैसे कार्यो को केन्द्रित करेंगे|

बीए एलएलबी (Bachelor of Legislative Law)