राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर
कॉलेज शिक्षा विभाग की एक और नई बड़ी भर्ती का नोटिस किया जारी
40 से अधिक विषयों में होगी सहायक आचार्यो की भर्ती
राजस्थान सरकार ने लोक सेवा आयोग को भेजी अभ्यर्थना
वर्गीकरण , आरक्षण और नियमों के परीक्षण के बाद आयोग सहायक भर्ती की अधिसूचना जारी करेगा
राजस्थान में संभाग,जिला,उपखंड स्तर पर 400 से ज्यादा कालेज संचालित है
अब तक राजस्थान के कॉलेजो में 3000 रीडर और लेक्चरर कार्यरत है|
राजस्थान सरकार एंव उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 में की थी एक बड़ी भर्ती
उस भर्ती में 31 विषयों में 918 सहायक आचार्यों की अभ्यर्थना भेजी थी
उस भर्ती को राजस्थान लोक सेवा आयोग पूरी कर चूका है|