भारत का नया लोकतंत्र मंदिर बनकर तैयार हो गया है

आधुनिक नया संसद भवन पुरानी इमारतों से भी कही ज्यादा सुन्दर है

इसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद्दी द्वारा किया जायेगा |

संसद भवन की 4 मंजिला इमारतों को बनने में लगभग 28 महीनों का समय लगा|

संसद भवन की इमारतों पर किसी भी प्रकार का भूकंप का असर नहीं होगा|

नई संसद भवन के 3 द्वार जिनके नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार, और कर्म द्वार नाम दिया गया है

 नई संसद लगभग 64500 वर्गमीटर की विशाल क्षेत्र में फैली हुई है|

नई संसद में लोकसभा भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम एंव राज्यसभा की थीम भारत के राष्ट्रीय फुल कमल पर बने गई है|

संसद भवन में बायोमैट्रिक पास द्वारा एंट्री दी जाएगी |

देश का मूल संविधान जो पुरानी संसद भवन में है उसे नई संसद में रखा जायेगा|