By : Rajveer Kamboj

Published Date : 04th Nov 2023

Rajsthan PTET 2023 की रिक्त रही सीटों पर प्रवेश लेने का विद्यार्थियों के पास सुनहरा अवसर

RJ Study Info

Entrance Exam

GGTU, बाँसवाड़ा ने PTET 2023 में प्रवेश हेतु जारी विभिन्न काउंसलिंग चरणों के पश्चात राज्य के विभिन्न कॉलेजों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की हैं|

इस प्रक्रिया के तहत वे समस्त अप्रवेशित छात्र, जो काउन्सलिंग फीस जमा कर चुके हैं या अभी तक किसी प्रकार की फीस जमा नहीं की हैं, प्रवेश हेतु अपनी सहमती प्रदान कर सकते हैं|

ऐसे समस्त विद्यार्थी PTET 2023 की साइट पर उपलब्ध निर्धारित लिंक से सहमती प्रदान कर सकते हैं|

ऑनलाइन सहमती प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 03-11- 2023

Important Dates

ऑनलाइन सहमती प्रदान करने की अंतिम तिथि- 05-11- 2023

Important Dates

प्राप्त सहमती के उपरांत रिक्त सीट और मेरिट के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा|

अंतिम तिथि के पश्चात् कॉलेज आवंटन हेतु विद्यार्थियों को कोई ओर अवसर नहीं दिया जाएगा|

कॉलेज आवेटित होने के बाद विद्यार्थी को कॉलेज में जाकर डाक्यूमेंट्स व फीस जमा करनी होगी| उसके पश्चात एडमिशन कन्फर्म किया जाएगा|