BSTC 2023

BSTC Important MCQ's

Question No : 01

छात्रों की प्रगति का ब्यौरा अभिभावकों को देना आवश्यक है।

इससे अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति जान सकते हैं

इससे अभिभावक को ट्यूशन लगाने की उचित सलाह मिलती है

इससे बच्चों में डर बना रहता है

बच्चे अभिभावकों को गलत जानकारी नहीं दे सकते

Answer

Question No : 02

यदि आप मूल्यांकन कर रहे हैं, तो आप

कार्य के अनुसार अंक प्रदान करेंगे

उन्हें अधिक अंक देंगे जो आपसे ट्यूशन पढ़ते हैं

अमीर छात्रों को अधिक अंक देंगे

पिछड़े छात्रों को अधिक अंक देंगे

कार्य के अनुसार अंक प्रदान करेंगे

Question No : 03

एक अध्यापक को दृश्य श्रव्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि-

छात्रों की पाठ में रुचि रहती हैं

छात्रों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित रखती है

 ज्ञान को वास्तविक रूप प्रदान करने एवं पाठ में विविधता लाने में सहायक होती है

उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी

Question No : 04

कक्षा कक्ष संप्रेषण होना चाहिए।

शिक्षा केंद्रित

सामान्य केंद्रित

छात्र केंद्रित

पाठ्यपुस्तक केंद्रित

छात्र केंद्रित

Question No : 05

सजगता पैदा करने के लिए सर्वोत्तम साधन है।

परिवार

समाज

 पुस्तक

दोस्त

पुस्तक

Question No : 06

अध्यापक का सामान्य ज्ञान बढ़ाने में सहायक है।

छात्र

हाथी अध्यापक

पत्र पत्रिकाएं

परिवार जन

छात्र

Question No : 07

सफल नेतृत्व होता है-

प्रजातांत्रिक

राजतांत्रिक

समूह आधारित

तानाशाही

प्रजातांत्रिक

Question No : 08

अध्यापक की जागरूकता पर निर्भर करता है

अध्यापक का ज्ञान

अध्यापक की आर्थिक स्थिति

अध्यापक की ख्याति

अध्यापक स्त्रोत पूर्णता

अध्यापक का ज्ञान

Question No : 09

जटिल तथा कठिन विषय वस्तु का शिक्षण करवाना चाहिए

छात्रों के अनुसार

खंडों में

बाद में

बीच-बीच में

खंडों में

Question No : 10

छात्रों में चोरी की आदत छुड़ाने के लिए अध्यापकों को क्या करना चाहिए-

दुष्परिणाम बताने चाहिए

उदाहरण देकर समझाना चाहिए

सजा देनी चाहिए

इनमें से कोई नहीं

दुष्परिणाम बताने चाहिए

इसी प्रकार के और अधिक प्रश्न उत्तर पढने व पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये  बटन पर क्लिक करें

Arrow