BSTC 2023

BSTC Important MCQ's

Question No : 01

कक्षा में सृजनात्मक चिन्तन के विकास हेत शिक्षक को चाहिए कि वह कक्षा में

 उन्मुक्त वातावरण रखे

छात्रों को नियन्त्रित रखे

उन्हें परम्पराओं से न हटने दे

कदम - कदम पर उनको सही दिशा प्रदान करे

कदम - कदम पर उनको सही दिशा प्रदान करे

Question No : 02

आप विद्यालय में छात्रों में सहयोग की भावना विकसित करने के लिए क्या करेंगे ?

इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे

सभी शिक्षक मिलजुल कर कार्य करेंगे

विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करेंगे

मिलजुल कर कार्य करने के महत्त्व को बतायेंगे

इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे

Question No : 03

 छात्रों के निम्नलिखित में से किस गुण को आप सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानते हैं ?

स्वतन्त्र रूप से विचार करना

विनयशीलता

आज्ञाकारिता

परिश्रमी

स्वतन्त्र रूप से विचार करना

Question No : 04

शिक्षक छात्र के लिए ?

पिता की स्थिति में होता है

मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है

माता की स्थिति में होता है

ये सभी

मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है

Question No : 05

शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ?

कर्मठता

भाषण देने में निपुणता

अध्ययनशीलता

ये सभी

कर्मठता

Question No : 06

किसी भी प्रभावी संचार प्रणाली में प्रतिपुष्टि का प्रयोग किया जाता है ?

विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए

ग्राहक के दोषों का पता लगाने के लिए

प्रेषण के दोषों का पता लगाने के लिए

प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के लिए

विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए

Question No : 07

भाषा विकास में सहयोग करने का कौन सा तरीका गलत है ?

बच्चे को बिना टोके प्रकरण पर बात करना

सकी अपनी भाषा के प्रयोग को अमान्य करना

उसके प्रयोगों के समर्थन

भाषा के प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराना

उसकी अपनी भाषा के प्रयोग को अमान्य करना

Question No : 08

कक्षा में शान्त वातावरण तभी रह सकता है, जब ?

कठोर अनुशासन हो

अध्यापक और छात्रों में परस्पर सहयोग हो

केवल छात्रों का सहयोग हो

 मनोरंजक कहानियाँ सुनाई जायें

अध्यापक और छात्रों में परस्पर सहयोग हो

Question No : 09

आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य ?

बालक में आत्मविश्वास पैदा करना है

बालक को बुराइयों से बचाना है

बालक को ज्ञान देना है

ये सभी

ये सभी

Question No : 10

भाषा विकास के लिए प्रारम्भिक बचपन .......... काल है?

कम महत्वपूर्ण

अमहत्वपूर्ण

अतिसंवेदनशील

निरपेक्ष

अतिसंवेदनशील

इसी प्रकार के और अधिक प्रश्न उत्तर पढने व पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये  बटन पर क्लिक करें

Arrow