जिसमे हर साल लाखों बच्चे तैयारी करते है, इन बच्चों में से कुछ ही बच्चों द्वारा परीक्षा पास की जाती है|
कुछ ऐसे टॉपिक है जिनमे से हर साल प्रश्न पूछे जाते है| उनमें से एक है- राजस्थान की जनसंख्या
आज हम इस स्टोरी के माध्यम से आप को राजस्थान की जनसंख्या टॉपिक से जुड़े 10 प्रश्न बताएंगे ,जिससे आप इस टॉपिक से 6 अंक पक्के कर सकेंगे| इसलिए इस वेब स्टोरी को अंत तक देखें|
राजस्थान का शिशु लिंगानुपात क्या है| 888
राजस्थान का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला है? जयपुर
राजस्थान का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत(%) वाला जिला है? गंगानगर
राजस्थान की कितने प्रतिशत (%) जनसँख्या कार्यशील है ? 43.60%
वर्ष 2001 से 2011 के मध्य साक्षरता दर (%) में सर्वाधिक वृद्धि किस जिले में हुई है ?डूंगरपुर
राजस्थान का न्यूनत्तम शहरी साक्षरता दर वाला जिला है? नागौर
निम्न में से जनंसख्या के न्यूनतम घनत्व(2011) वाला जिला है? बीकानेर
31 मार्च 2011 को जारी भारत की 15वीं जनगणना के अनंतिम परिणामों के अनुसार राजस्थान में प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या है- 926
जनगणना-2011 के अनुसार राजस्थान की कुल कितने प्रतिशत जनसंख्या गांवों में निवास करती है? 75 प्रतिशत
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है? 6.86 करोड़
राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए Learn more पर click करे