REET Main Exam

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्पूर्ण प्रश्न-उत्तर

Important MCQ

Question No : 01

राजस्थान का राज्य खेल है? 

फुटबॉल 

कबड्डी

बास्केटबॉल

तैराकी 

बास्केटबॉल

Question No : 02

राजस्थान के किस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है वह है -

भीलवाड़ा

पाली

नागौर

अजमेर 

पाली

Question No : 03

राजस्थान का क्षेत्रफल है? 

3,42,239 हैक्टे. 

3,42,239 वर्ग किमी.

33,42,239 हैक्टे.

33,42,239वर्ग किमी. 

3,42,239 वर्ग किमी.

Question No : 04

राज्य का कौन सा क्षेत्र डांग चित्र के रूप में जाना जाता है? 

टोंक-भीलवाड़ा  

करौली-धौलपुर

बाड़मेर-जैसलमेर

जयपुर-अजमेर 

करौली-धौलपुर

Question No : 05

निम्नलिखित में से एक जिला डांग क्षेत्र का भाग नहीं है? 

धौलपुर 

करौली

सवाई माधोपुर

अलवर 

अलवर 

Question No : 06

'भोराट पठार' जिस के मध्य स्थित है वह है? 

अचलगढ़ एवं तारागढ़ 

गोगुंदा एवं बैराठ 

कुंभलगढ़ एवं गोगुंदा

जरगा एवं अचलगढ़ 

कुंभलगढ़ एवं गोगुंदा

Question No : 07

गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू-आकृतिक विभाग का भाग है? 

पूर्वी मैदानी प्रदेश 

पश्चिमी शुष्क प्रदेश 

हाडोती पठार

घग्घर पठार 

पश्चिमी शुष्क प्रदेश 

Question No : 08

निम्नलिखित में से कौन सा पठार अरावली पर्वत से संबंधित नहीं है?

लसाडिया पठार

उड़िया पठार

बघेलखंड पठार

भोराट पठार 

बघेलखंड पठार

Question No : 09

राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग थार मरुस्थल के अंतर्गत आता है? 

41% 

61%

52% 

56% 

61%

Question No : 10

23°03' उत्तरी अक्षांश तथा70° पूर्वी देशांतर रेखाएं राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किन जिलों से होकर गुजरती है? 

बांसवाड़ा व जैसलमेर

डूंगरपुर व नागौर

बांसवाड़ा व डूंगरपुर

डूंगरपुर व धौलपुर

बांसवाड़ा व जैसलमेर

इसी प्रकार के और अधिक प्रश्न उत्तर पढने व पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये  बटन पर क्लिक करें

Arrow