REET 2022 

आख़िर

कब तक आएगी ऑफिसियल आंसर की?

REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को 4 पारियों में हुआ था | जिसमे प्रथम शिफ्ट में लेवल 1 और शिफ्ट 2,3 व 4 शिफ्ट में लेवल 2 के अभ्यर्थी शामिल हुए थे |

परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले बोर्ड द्वारा आंसर की जारी की जायेगी

आंसर की जारी करने के बाद निर्धारित समय में अभ्यर्थियों से  विवादित प्रश्नों के लिए आपत्तियां मांगी जाएगी |

आपत्तियां दर्ज करवाने के बाद बोर्ड द्वारा ऑफिसियल आंसर की जारी की जायेगी |

ऑफिसियल आंसर की जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा स्केलिंग प्रक्रिया द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा |

शिक्षा मंत्री श्री  बी. डी. कल्ला द्वारा एक समाचार पत्र में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की -

"हमने परीक्षा के 1 सप्ताह के भीतर ही सभी OMR शीट को एकत्र करके उन्हें स्कैन करने का काम शुरू कर दिया है, 20 दिन के अदंर हम परीक्षा  परिणामारी कर देंगे"

श्रीमान बी डी कल्ला राज्य शिक्षा मंत्री, राजस्थान

अर्थात् 15 अगस्त 2022 से पहले ऑफिसियल आंसर की और परीक्षा परिणाम आ जायेगा |

All the Best !!!