यदि आपका भी 31 जुलाई 2022 को RS-CIT EXAM है? तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें |

परीक्षा का समय 12:00 बजे है इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पूर्व पहुँच जाएँ |

परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व निम्न सामग्री ले जाना सुनिश्चित करें -

1. प्रवेश पत्र 2. बाल पेन 3. आधार कार्ड

पेपर में कुल 35 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा | पेपर हल करने के लिए 1 घंटा का समय दिया जायेगा |

पेपर में पास होने के लिए आपको 13 प्रश्न सही हल करने होंगे |

पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आप पेपर को दो हिस्सों में हल करें- 1. पहले वो प्रश्न हल करें जिनका उत्तर आपको निश्चित आता है

2. उसके बाद वे प्रश्न हल करेंजो आपको नहीं आते है और जब पेपर ख़त्म होने में 15 मिनट रह जाएँ तब आप अपनी ओएमआर शीट भर लेवें

पेपर में अच्छा स्कोर करने के लिए आप rscit बुक्स में दिए गये प्रश्नों को याद करें

All the best!!!