दोस्तों वैसे तो आप सब को पता है की शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है|

इस दिन को मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व को मान्यता करना है|

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है|

जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी थी|

आज हम आपके लिए इस वेब स्टोरी में शिक्षक दिवस के लिए शायरी लेकर आये है|

आपको हमने इतना सताया, फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया। अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए, अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया।

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष की छाया, ऐसी है उनके ज्ञान की माया ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा, जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा||

आप हमें पढ़ाते हो,आप हमें समझाते हो हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो| 

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं । बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए। 

सत्य और ईमानदारी की राह पर चलना गुरु हमें सिखाते हैं, मुश्किलों से लड़ कर जीतना गुरु हमें सिखाते हैं.

शिक्षक दिवस पर ये स्पेशल 100+ शायरी और स्टैट्स मैसेज भेजकर Happy Teachers Day विश करें| शायरी और स्टेटस मैसेज देखने के लिए Learn More पर क्लिक करें