VDO Mains Exam

VDO (Mains) परीक्षा कक्ष में ध्यान रखने योग्य बातें

Arrow

पेपर शुरू होने से निर्धारित समय से पहले परीक्षा कक्ष मे पहुच जाए ताकि ज़रूरी ओपचारिक़ प्रकिया को समय रहते पूरा किया जाए

1

सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़े क्योकि टाइम और प्रशन पुरें होंगे तो समय बर्बाद ना करे|  जो विषय आपको अच्छे से आता है वो सबसे पहले करे 

2

रीट मे -ve Marking नही है तो आपको सारे प्रशन कर सकते है   ध्यान रहे किसी भी सवाल मे ज़्यादा समय ना लगाए और किसी सवाल के साथ दिल ना लगाए क्योकि वो सवाल एक ही नंबर का होगा और उतने समय मे आप दूसरे सवाल को हल कर सकते है

3

परीक्षा मे वो ज़्यादा सफल होता है जो स्मार्ट तरीके से काम करता है आपको पेपर को 2 भागो मे करना चाहिए पहले भाग मे आप वो सवाल करे जिनके उतर आपको पका ही आता है बाद मे दूसरे दोर मे तुक्के वाले सवालो को करे ताकि खुले दिमाग़ से तुक्के मार सके

4

पेपर अगर मुस्किल आता है तो घबराए नही क्योकि ये सबके लिए ही मुस्किल है और कट-ऑफ कम जाएगी

5

पेपर मे चिट्टिंग करने की कोशिश बिल्कुल ना करे | ये क़ानून अपराध है आपको सज़ा हो सकती है ईमानदारी से पेपर करे ये कोई जिंदगी का अंतिम इम्तिहान नही है

6

OMR SHEET को साथ साथ या थोड़े समय अंतराल मे भरते रहे | अंत मे OMR SHEET को भरने वाली आदत को बदल दे कई बार समय नही रहता है अंत मे जिस से किए हुए सवालो को OMR मे भर नही सकते और आपको कोई एक्सट्रा समय नही दिया जाएगा

7

परीक्षा मे किसी भी समय give up ना करे | अगर आपको लगातार 4-5 सवाल नही आ रहे है तो इसका मतलब ये नही की पेपर टफ है हो सकता है आगे लगातार आसान सवाल आ जाए | दिमाग़ को शांत रखे | हर एक सवाल को ध्यान से पढ़े और अपना 100% उसमे दे

8

विषय वाईज नोट्स पीडीऍफ़, फ्री टेस्ट और अन्य परीक्षा सामग्री के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Arrow