Best Books For Rajasthan PTET Exam 2023

Share with friends

राजस्थान पीटीईटी 2023 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे यहां बताया जाएगा| PTET का एग्जाम देने के इच्छुक विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए इन पुस्तकों का उपयोग करना चाहिए | प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए नियमित पढ़ाई की आवश्यकता होती हैं| अच्छी पढ़ाई के लिए आप के पास अच्छी किताबें होनी आवश्यक हैं |


Rajasthan PTET परीक्षा 2023 में मानसिक क्षमता , शिक्षण योग्यता, भाषा और सामान्य ज्ञान सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाएगे | इनकी तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों के पास अच्छी किताबों का सेट होना बहुत जरूरी हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET परीक्षा के माध्यम से 2 वर्षीय और 4 वर्षीय बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता हैं| जिन विद्यार्थीयों ने इस बार 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया हैं उनको 4 वर्षीय (B.A./B.Sc./B.Com. + B.Ed.) कोर्स में तथा जिन्होंने ग्रेजुएशन कर रखी हैं 2 वर्षीय B.Ed कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा| PTET परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वोतम पुस्तकों और अध्ययन सामग्री का उपयोग कर स्टूडेंट्स इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं और अपने मनपसंद कोर्स और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं |

राजस्थान पीटीईटी 2023 का पैटर्न   

  • PTET एग्जाम में निम्न भागों से प्रश्न पूछे जायेंगे
  • मानसिक क्षमता (Mental Ability)
  • सामान्य जागरूकता (G.K)
  • शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)
  • भाषा (हिंदी / अंग्रेजी)

Best Books For Rajasthan PTET Exam 2023

Rajasthan PTET pre B.Ed Exam 2023 Solved papers with short notes, BED ENTRANCE EXAM BOOK(rai)

Rajasthan PTET BEd Exam 2023 Solved papers with short notes, BED ENTRANCE EXAM BOOK  ( Solved 2017 to 2022)

पुस्तक में  अभ्यास करने के लिए काफी सारे प्रश्न भी शामिल हैं, जो इसे अधिक अनुकूल बनाते हैं। यह व्यापक पुस्तक विशेष रूप से PTET PRE B.Ed के उम्मीदवारों के लिए लिखी  गई है| यह पुस्तक   17 मार्च 2023 को की गई घोषणा 50 जिलों एवं 10 संभागों पर आधारित है |

Solved Papers :  2019-2022 
with Short Notes

Bachelor of Education (B.Ed.) is a mandatory degree in India to pursue of teaching profession in schools. We have been publishing books to clear B.Ed. entrance exams . This book has free solved papers with short notes to boost your preparation .

Lakshya PTET pre B.Ed.2023 (Hindi) A complete book (Latest new syllabus) for Exam with last year solved paper

परीक्षा की दृष्टि से यह पुस्तक उपयुक्त तथा ज्ञानवर्धक जानकारियों से परिपूर्ण हैं| यह पुस्तक राजस्थान B.Ed 2023 की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए एक संग्रहणीय पुस्तक है। पुस्तक की प्रमुख विशेषताएं नवीनतम सिलेबस एवं परीक्षा पद्धति पर आधारित होना हैं | परीक्षार्थियों के अभ्यास हेतु प्रत्येक अध्याय के अंत में प्रश्नोत्तरों का संकलन दिया गया हैं । पिछले वर्षों के प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर दिए गये हैं । सरल एवं सहज भाषा में सिलेबस से संबद्ध प्रश्नों का प्रस्तुतीकरण किया गया हैं । 

Daksh Rajasthan Pre Bed (PTET) Exam 2023

प्रस्तुत पुस्तक राजस्थान प्री.बी.एड प्रवेश परीक्षा (PTET-2023)  की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गई है। दक्ष प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 15 प्रैक्टिस सेट्स शामिल हैं, जो परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन हेतु महत्वपूर्ण हैं।

इस पुस्तक को नवीनतम पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति के आधार पर तैयार किया गया है, जो कि बेहतर तैयारी और परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायक होंगे।

पुस्तक का प्रकार – 2020, 2021 एवं 2022 साल्व्ड पेपर्स एवं 15 प्रैक्टिस सेट्स दिए गये हैं |

PTET Admit CardDownload
PTET Previous years Questions PaperClick here
PTET Important QuestionsClick here
PTET Model PaperClick here
PTET Hindi Important QuestionsClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

Q 1.PTET 2023 एग्जाम कब है?

Ans.राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट 2023 घोषित कर दी गई है। राजस्थान पीटीईटी के लिए एग्जाम 21 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम और 4 ईयर पाठ्यक्रम दोनों के लिए एग्जाम 21 मई 2023 को होगा।

Q 2.राजस्थान PTET परीक्षा क्या है?

Ans.राजस्थान पीटीईटी प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट का संक्षिप्त रूप है। यह हर साल राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रमों के लिए योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment