PTET Hindi Important Questions

Share with friends

PTET Hindi Important Question: PTET एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test है। यह परीक्षा राजस्थान में Bachelor’s Degree Program में प्रवेश के लिए आयोजित होती है| यह कोर्स 4 वर्षीय (B.A/ B.Sc/ B.Com+ B.Ed ) या 2 वर्षीय (केवल B.Ed) डिग्री के लिए होते हैं|


इस बार PTET का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा| PTET का एग्जाम 21 MAY को होगा| इस पोस्ट में आपको PTET Hindi Important Questions के बारे में बताएँगे जो प्रश्न लगभग हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

इस परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आप अपने मनपसंद कॉलेज में Admissionले सकते हो| इसलिए आप को PTET Hindi Important Questions का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए| ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल कर सको|

PTET Exam Pattern

  • PTET एग्जाम की समयावधि 3 घंटे रहेगी|
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होगें, प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा|
  • सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे।
  • PTET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|
  • प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे।
  • हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।
  • पेपर कुल 600 नंबरों का होगा|
Section No. Of Que.Total marks
Mental Ability50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (English/Hindi)50150
Total Marks200600
PTET exam pattern

PTET Important Questions 2023

PTET Hindi Important Questions 2023

Q.1 ‘चाँदनी चौक’ में कौन-सी संज्ञा है?
(A)द्रव्यवाचक संज्ञा
(B)जातिवाचक संज्ञा
(C)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D)भाववाचक संज्ञा

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.2 किस विकल्प के सभी शब्द ‘भाववाचक संज्ञा’ है?
(A)सौन्दर्य,अपनापन, निपुण
(B)बालक, प्रीति, अनेकता
(C)बचपन, नैतिकता
(D)पशुता, पुस्तक, शौर्य

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:C[/expand]


Q.3 किस विकल्प में सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है?
(A)बुराई,बनावट
(B)पढाई, लिखावट
(C)अच्छाई, दिखावट
(D)बलाई, सजावट

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.4 उसकी मुस्कुराहट जैसी मुस्कुराहट किसी की नहीं। इस वाक्य में संज्ञा है?
(A)मुस्कुराहट
(B)उसकी
(C)नहीं
(D)किसी की

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.5 इनमें सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है?
(A)समता
(B)ममता
(C)बड़प्पन
(D)लड़कपन

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.6’वह बहुत अच्छा लड़का है’ वाक्य में ‘वह’ कौन सा सर्वनाम है?
(A)निजवाचक सर्वनाम
(B)निश्चयवाचक सर्वनाम
(C)अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D)सम्बन्धवाचक सर्वनाम

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.7’आप भला तो जग भला’ वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का बोध होता है?
(A)निजवाचक सर्वनाम
(B)अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C)प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D)सम्बन्धवाचक सर्वनाम

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.8’तुम्हारा’ में कौन सा सर्वनाम है?
(A)उतम पुरुषवाचक सर्वनाम
(B)मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(C)अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D)निश्चयवाचक सर्वनाम

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.9’कोई’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से हैं?
(A)सर्वनाम
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.10 किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?
(A)हम किसी को कुछ नहीं कह सकते
(B)मेरा जो भाई तुम्हें मिला था वह आगे जा रहा है
(C)हम खुद ही इधर आ गए
(D)तुम कॉलेज कब जाओगे

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.11 मनोहर जीवन भर पूरा सुख भोगता रहा’ इनमें कौन- विशेषण है-
(A)संख्यावाचक विशेषण
(B)परिमाणवाचक विशेषण
(C)गुणवाचक विशेषण
(D)सर्वनामिक विशेषण

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.12 निम्नलिखित विकल्पों में किस विकल्प मैं विशेषण का निर्देश अशुद्ध है?
(A)ढाई – अपूर्णांक बोधक
(B)दूसरा- कर्मवाचक
(C)दस – गुणवाचक
(D)छब्बीस- पूर्णांक बोधक

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.13 इनमें से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है-
(A)थका हारा
(B)भाईचारा
(C)बेसहारा
(D)बेचारा

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.14’अच्छा’ किसका घोतक है?
(A)गुणवाचक
(B)दोषबोधक
(C)रंगबोधक
(D)अवस्थाबोधक

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.15 ग्रामीण व सामाजिक आदि शब्द है?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)क्रिया

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.16 निम्न में से इस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A)रेशमा बदायूं जा रही है
(B)नदी बह रही है
(C)रमेश भोजन कर रहा है
(D)तारे टिमटिमाते है

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.17 निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए
(A)डूबा
(B)बहा
(C)गाया
(D)बैठा

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.18 मैं नहा- धोकर नाश्ता करूंगा| वाक्य में क्रिया है?
(A)नामधातु
(B)प्रेरणार्थक
(C)पूर्णकालीन
(D)सर्वकालीन

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.19 किस वाक्य में क्रिया की ‘इच्छार्थवृति’ का प्रयोग हुआ है?
(A)संभवत: मैं शाम तक लौट आएगा
(B)डाकिया चिट्ठी क्यों नहीं लाया
(C)ईश्वर सबका कल्याण करें
(D)श्याम विद्यालय चला गया होगा

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.20 किस विकल्प में क्रिया के ‘पूर्णताबोधक पक्ष’ का प्रयोग हुआ है?
(A)अब बरसात रुक गई है
(B)अध्यापक छात्रों को अनुशासन सिखाते हैं
(C)किसान बहुत परिश्रम करता है
(D)वह राष्ट्रीभक्तिपूर्ण गीत लिखता है

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.21 निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
(A)वधु + उत्सव = वधुत्सव
(B)वधू + ऊत्सव = वधूत्सव
(C)वधू + उत्सव = वधूत्सव
(D)इनमें से कोई नहीं

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.22 दो वर्णों के मेल से होनेवाले विकार को कहते हैं
(A)संधि
(B)समास
(C)उपसर्ग
(D)प्रत्यय

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.23 दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है –
(A)गुण संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)यण संधि

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.24 कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है –
(A)वृद्धि संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)यण संधि
(D)विसर्ग संधि

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.25 निरर्थक का सही संधि विच्छेद है।
(A)निर + अर्थक
(B)निरः + अर्थक
(C)निः + अर्थक
(D)निरा+अर्थक

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.26 धीरे-धीरे में कौन-सा समास है? 
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.27’चक्रपाणि’ में कौन-सा समास है? 
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) बहुब्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.28 बहुव्रीहि समास कस उदाहरण कौन सा है?
(A) पंचवटी
(B) करोड़पति
(C) चतुर्भुज
(D) चरण कमल

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.29 ‘राजपुत्र’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्विंगु समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) कर्मधारय समास

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.30 ‘पथभ्रष्ट’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.31 ’देव’ शब्द का विलोम है-
(A) दुर्देव
(B) दुर्जन
(C) दुर्भाग्य
(D) दानव

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]


Q.32 ’कृत्रिम’ के लिए उचित विलोम शब्द लिखिए-
(A) नकली
(B) नैसर्गिक
(C) कठोर
(D) बनावटी

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.33 ’जंगल’ का विलोम है-
(A) अस्थिर
(B) अचर
(C) अस्थायी
(D) स्थावर

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.34 निम्नलिखित में विलोम-युग्म नहीं है-
(A) ग्राह्य-अग्राह्य
(B) क्षम्य-अक्षम्य
(C) श्रान्त-अश्रान्त
(D) शुचि-पवित्र

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]


Q.35 ’दुर्गम’ का विलोम है-
(A) अगम
(B) सुगम
(C) आगम
(D) अलक्ष्य

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.36 उसे शिक्षक की नौकरी अवश्य मिल जाएगी, क्योंकि उसने ……….. रहे हैं। उपयुक्त मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(A) जी तोड़ मेहनत करना
(B) बीड़ा उठाना
(C) बाएं हाथ का खेल होना
(D) पत्थर की लकीर होना

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.37 आसमान पर चढ़ाना। मुहावरे का अर्थ बताये।
(A) बहुत घमंड करना
(B) कठिन काम के लिए उकसाना
(C) बहुत हल्ला करना
(D) अत्यधिक प्रशंसा करना

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]


Q.38 लाल-पीला होना का अर्थ है –
(A) मन ही मन प्रशन्न होना
(B) क्रोध करना
(C) बहुत खुश होना
(D) रंग बदलना

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.39 काम काज में कोरा होना। इस मुहावरे का अर्थ बताये।
(A) काम पूरा नहीं करना
(B) काम जल्दी ख़त्म करना
(C) काम धीरे धीरे करना
(D) काम न जानना

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]


Q.40 रमेश सरकारी नौकरी के लिए इधर-उधर………………… रहा हैं। उपयुक्त मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(A) हवा खाना
(B) खाक छानना
(C) मेहनत करना
(D) दादागिरी करना

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.41 निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है?
(A) शेरनी
(B) मोरनी
(C) नौकरानी
(D) कुटनी

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.42 “तीसरा’ शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(A) ईसरा
(B) रा
(C) सरा
(D) आ

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q. 43 ‘कृपालु’ शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(A) आलु
(B) आलू
(C) लु
(D) लू

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.44 शीतल शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(A) अल
(B) ल्
(C) ल
(D) तल

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q. 45 ‘गौरव’ शब्द किस तद्धित प्रत्यय के योग से बना है?
(A) अ
(B) इक
(C) आयन
(D) इनमें से कोई नहीं

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.46 ‘अधिकारी’ में उपसर्ग कौन सा है?
(A) अ
(B) अधि
(C) री
(D) ई

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]


Q.47 निम्मलिखित में से किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग नही लगा है?
(A) अकथ
(B) अभेद
(C) अचूक
(D) अनुज

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]


Q.48 उपसर्ग क्या है 一
(A) जो किसी शब्द के बाद जुड़ता है
(B) जो किसी शब्द के बीच जुड़ता है
(C) जो किसी शब्द के आगे जुड़ता है
(D) जो किसी शब्द में नही जुड़ता है

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]


Q.49 ‘अध्यक्ष’ में कौन सा उपसर्ग है?
(A) अधि
(B) अध
(C)अत
(D) अद

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]


Q.50 ‘संग्राम’ में उपसर्ग बताइए?
(A) सन
(B) सम्
(C) स
(D) सत

[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]

Important Links

PTET Admit CardDownload
PTET Previous years Questions PaperClick here
PTET Important QuestionsClick here
PTET Model PaperClick here
PTET Hindi Important QuestionsClick Here
Official WebsiteClick Here
PTET English Important QuestionsClick Here

FAQ

Q 1.PTET में कैसे प्रश्न आते हैं?

Ans.प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और अधिकतम अंक 600 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए पूरे 3 अंक दिए जाएंगे। Teaching Attitude and Aptitude Test सेक्शन में, हालांकि, उत्तर 3 से 0 अंकों के पैमाने पर होंगे।

Q 2.क्या PTET में Negative marking है?

Ans.पीटीईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है क्या? PTET 2023 ( राजस्थान पीटीईटी 2023 ) परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।

Q 3.PTET 2023 के Exam कब है?

Ans.राजस्थान PTET Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है। राजस्थान PTET के लिए Exam 21 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान PTET 2 YEAR पाठ्यक्रम और 4 YEAR पाठ्यक्रम दोनों के लिए एग्जाम 21 मई 2023 को होगा

Q 4.राजस्थान में B.ed की कितनी सीटें हैं?

Ans. राजस्थान 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है

Leave a Comment