Bhai Dooj 2023: भैया दूज भाई-बहिन के बीच प्यार के प्रतीक का त्यौहार हैं। भैयादूज को भाई टीका, भाऊबीज या भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। यह कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन यानि दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है, जो आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर और नवंबर के बीच आता है।
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
इस दिन बहनें अपने प्यारे भाई की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। बहनें इस दिन अपने भाई के माथे पर तिलक या सिन्दूर का टीका लगाती हैं और फिर मिठाई, रोली और नारियल से भरी रंगीन थाली लेकर उसकी आरती उतारती हैं। फिर वे व्यंजनों से अपना मुंह मीठा करते हैं, और बदले में, बहनों को उनके भाइयों से उपहार मिलते हैं।
Bhai Dooj 2023 कब हैं? 14 नवम्बर या 15 नवम्बर
इस साल पुरे भारत में भाई दूज का त्योहार दो दिन यानी मंगलवार 14 नवम्बर और बुधवार 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि की शुरुआत 14 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 36 से शुरू होगी। द्वितीया तिथि का समापन 15 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 47 पर होगा।
14 नवम्बर को भाई दूज का शुभ मुहूर्त
- 14 नवंबर 2023 को भाई दूज की पूजा का समय – दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक।
- इस दिन भाई दूज पर शोभन योग भी बन रहा है, जिसे शुभ माना जाता है।
15 नवम्बर को भाई दूज का शुभ मुहूर्त
- पंचाग के अनुसार हिंदू धर्म में कोई भी त्यौहार उदया तिथि पर ही मनाया जाना शुभ माना जाता है।
- इस हिसाब से उदया तिथि के अनुसार भाई दूज का पर्व 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा।
- 15 नवम्बर 2023 को भाई को टीका करने के लिए शुभ मुहूर्त – सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक।
क्यों मनाया जाता है भाई दूज
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार यमुना जी ने अपने भाई यम देवता को घर पर भोजन के लिए बुलाया। जब यम, अपनी बहिन यमुना के घर पहुंचे तो बहन यमुना ने तिलक लगाकर भाई का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें भोजन कराया। साथ ही साथ यम देवता से वरदान मांगा कि जो बहन अपने भाई को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर घर में बुलाकर टीका करें और उसे भोजन कराए, उसके भाई को यम का कोई भय न रहे।
ये सुनकर यमराज ने उन्हें तथास्तु कहा और यमुना को उपहार देकर वापस यमलोक चले गए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो बहनें अपने भाईयों को शुभ मुहूर्त में तिलक करेंगी, उनको वर्ष भर सुख-सौभाग्य प्राप्त होगा और उन्हें यम का भी भय नही रहेगा। भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता हैं।
भाई दूज का महत्व
ऐसा माना जाता हैं कि भाई दूज वाले दिन जो बहन अपने भाई को अपने हाथ से भोजन कराती है, उसे धन, आयुष्य, धर्म, अर्थ और अपरिमित सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन देवी यमुना और धर्मराज यम की पूजा करने से जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं। इस दिन प्रातःकाल चंद्र-दर्शन की परंपरा है और सायंकाल घर के बाहर चार बत्तियों वाला दीपक जलाकर दीप-दान करने का नियम भी है,मान्यता है कि ऐसा करने से कल्याण और समृद्धि प्राप्त होती है।
Bhai Dooj 2023 Wishes Messages
कामयाबी ताउम्र तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की ढेर सारी बधाई…
दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे
हमारा यह बंधन सदा ही झूमे
भाई दूज की शुभकामनाएं…
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
भाई दूज की शुभकामनाएं…
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
हैप्पी भाईदूज 2023
मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद,
मेरा सहारा बनने के लिए धन्यवाद।
मेरा भाई होने के लिए धन्यवाद!
हैप्पी होली भाई दूज!
आपके जीवन का प्रत्येक दिन खुशियों और उत्सव से भरा हो।
तुमसे प्यार है। हैप्पी होली भाई दूज भाई-बहन!