Happy Diwali Wishes 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली 12 नवम्बर को है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता हैं। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान और कुबेर देव की भी पूजा की जाती हैं। दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। अगर इस दिवाली अपनों कों हैप्पी दिवाली कहना चाहते हैं तो इन संदेशों के साथ उन्हें दीपावली की शुभकामना भेजें।
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Happy Diwali 2023 Wishes & Messages In Hindi
Table of Contents
आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..! दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार, दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
राहें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना, चाहे तुम हजार बार हारो जीत की उम्मीद के दीपक जलाये रखना। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार! दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. |
दीपों का ये पावन त्योहार, आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार, लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार. |
रंगोली बना कर, फूल सजा कर दीये जला कर, मिठाई खा कर खुशियां आज मनाना जी हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं |
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा अपार धन की बौछार ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार जीवन में आएं खुशियां अपार शुभकामना हमारी करें स्वीकार। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
Best Diwali Wishes Messages
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो ऐसे झूम के आए ये दिवाली हर तरफ खुशियों का माहौल आपके हो। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए दुआ है कि आप जो चाहो वो सब खुशी मंजूर हो जाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें, गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें, सारे संसार में सुख शान्ति की प्रभात लें आए, ये दीपो का त्यौहार ख़ुशियों की सौगात लें आए |
सुख और समृद्धि की बहार समेट लो सारी खुशियां, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार!! |
धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, उन्नति का ताज हो. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! |
चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… |
मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। दिवाली की शुभकामनाएं |
तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली… तुम्हारे संग ही मनाएंगे दिवाली, तुम्हारे बिना हर रात है काली, तुम बिन ये दिल उदास रहता है, तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली… |
दीपावली के पावन अवसर पर आपके सभी दु:ख दूर हों, खुशियाँ से भर जाए आपका जीवन। दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…! |
Happy Diwali Wishes 2023 Quotes
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना, पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना..। |
गणेश जी, लक्ष्मी जी तुम्हारे सर पे रखे हाथ सदा, सुख में, दुःख में, ख़ुशी में, रंज में खिलते रहो तुम फूलझड़ी की तरह। |
हमारी यह कामना है कि इस दिवाली पटाखों की तरह आपके दुःख – दर्द और कमजोरियां भी जल जाए। दिवाली की शुभकामनायें। |
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ, आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो। |
हमारा जीवन भी दीवाली की तरह है तो यह वादा करे कि हम भी अपने जीवन के हर हिस्से और मौके को दिवाली की तरह ही एन्जॉय करेंगे। |
Best Happy Diwali Images, Pics and photos
दीये की जगमगाती रोशनी आपके जीवन को सफलता, खुशियों और धन की कामना के साथ रोशन करे, आपके और आपके परिवार के लिए यह दीपावली खुशियों और आनंद भरी हो।

मुकमल हो गई है आज
उन दीयों की दीपावली
जो जग को राह दिखाने वाले
अयोध्या के कुल-दीपक को,
रास्ता दीखाने के लिए जले जा रहे हैं।

दीए यूँ ही जगमगाते रहें,
सबके घर यूँ ही झिलमिलाते रहें,
साथ हों सभी अपने यूँ ही
और सब ऐसे ही मुस्कुराते रहें।
हैप्पी दीपावली

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
आपके जीवन में खूब प्रकाश हो!
“शुभ दीवाली”

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
॥ शुभ दीपावली ॥

1 thought on “Happy Diwali Wishes 2023: 100+ स्पेशल प्यार भरे संदेश और खुशियों के दीप, इस अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं”