BSTC Exam 2023 Guidelines: एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश जारी, इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

Share with friends

BSTC Exam 2023 Guidelines: BSTC का एग्जाम 28 अगस्त 2023 को राजस्थान के सभी 33 जिलों में एक ही पारी में आयोजित किया जाएगा| BSTC Exam 2023 का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक 3 घंटे की एक ही पारी का रहेगा| पंजीयक शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं| साथ ही पंजीयक शिक्षा विभाग ने परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं| इन नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा| नियमों का पालन न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता हैं| जिसकी सारी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी|


विभाग ने सभी केन्द्राध्यक्षों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है| अत: सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वे विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें| इस पोस्ट में हम आपकों परीक्षा से पूर्व के नियम, परीक्षा हॉल में प्रवेश लेने के बाद के दिशा-निर्देश तथा एडमिट कार्ड में त्रुटी सुधार के बारे में बताएँगे| आइये जानते हैं विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में-

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

BSTC परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश

  1. BSTC/ डी.एल.एड. (सामान्य / संस्कृत / दोनों) में प्रवेश के लिए अपनी पात्रता की जाँच कर लें। केवल पात्र परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठ सकते हैं।
  2. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना है।
  3. किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं।
  4. परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  5. परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) साथ लाना अनिवार्य हैं|
  6. प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
  7. अभ्यर्थियों को अपने साथ एक वैध फोटोयुक्त ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड, परिचय पत्र, मूलनिवास, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) लाना होगा।
  8. परीक्षा समापन से पूर्व परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकते हैं।
  9. अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र पुस्तिका नहीं ले जा सकते हैं।
  10. फोटो एवं सामान्य सूचनाएँ उत्तर पत्रक में पहले से अंकित हैं|
  11. इसलिए अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका का नम्बर एवं सिरीज अंकित करते हुए हस्ताक्षर करने हैं।
  12. परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा कक्ष के वीक्षक को सौंप देने हैं।
  13. परीक्षा में उत्तर पत्रकों के गोले अच्छे से काले करने में प्रयोग के लिए अभ्यर्थियों को अच्छी क्वालिटी के नीले/काले बॉलपॉइन्ट पेन अपने साथ लाने हैं।
  14. परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के विधुत या इलेक्ट्रॉनिक आदि उपकरण और अनुचित साधनों का लाया जाना पूर्णतया निषिद्ध है।
  15. अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाना हैं|
  16. परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में चप्पले पहन कर आना हैं, जूते नही|
  17. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मुद्रित अथवा अपने हाथ से लिखी हुई सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा अन्य किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाना वर्जित है।

Guidelines for Pre D.El.Ed Candidates

  • Please check your eligibility for admission in D.El.Ed. (Gen./Sanskrit/Both) Course. Only the eligible candidates can appear in this Examination.
  • Candidates are to reach the examination centre 60 minutes before commencement of the examination.
  • No changes in the examination centres will be made in any case.
  • No entry will be permissible in the centres after commencement of the examination.
  • No candidates shall be allowed to appear in the examination without Admit Card. Candidates must bring a valid Photo I.D. in original.
  • Candidates will not allowed to leave the examination hall before the completion of the examination.
  • Candidates are not allow to take the question paper booklets with them.
  • General informations and photo have been printed already in O.M.R. Sheets hence candidates are expected to fill in Question Paper Booklet No. with Series and sign only.
  • On completion of Examination candidates should hand over O.M.R. Sheets & Question Paper Booklets to the Invigilator of their examination hall.
  • Candidates are advised to bring good quality of black/blue ballpoint pens for use in the examination to darken the circles/ovals in O.M.R. Answer Sheets well.
  • Bringing any kind of devices (electrical or electronic etc.) and unfair means in examination hall is strictly prohibited.

BSTC परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम हॉल में ध्यान रखने योग्य बातें

  • कृपया अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठे।
  • उत्तर पत्रक के सामने के ऊपरी भाग की सूचनाएं बॉलपॉइन्ट पेन से ही भरें।
  • उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को काले बॉल पॉइन्ट पेन द्वारा गहरा काला कर दें।
  • प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लैप को काटिए, पिनों को मत खोलिये।
  • उत्तर पत्रक पर वाँछित सूचना के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें।
  • कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपने उत्तर पत्रक पर प्रश्न पत्र का क्रमांक एवं सिरीज सही लिखे हैं तथा सम्बन्धित गोले भी उसी के अनुरूप काले / गहरे किये हैं।
  • कृपया देख लें कि प्रश्न पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, फटा हुआ अथवा गायब तो नहीं है तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं है। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त वीक्षक को सूचित करें।
  • प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) एवं ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक संख्या अंकित करें|
  • ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर निर्धारित स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा सकती हैं।
  • किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका वीक्षक को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ सकते हैं।

एडमिट कार्ड में त्रुटी होने पर क्या करें

BSTC 2023 का एग्जाम देने वाले सभी परीक्षार्थियों ने एडमिट डाउनलोड कर लिए होगे| यदि नहीं, तो ऊपर दिए गये लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गये सभी जानकारियों (जैसे – परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता आदि ) को अच्छे से चेक कर ले कि कहीं कोई गलती तो नही हैं| यदि किसी प्रकार की त्रुटी हैं तो सम्भागीय हेल्पलाइन पर सम्पर्क करके उसे सही करवाए| एडमिट कार्ड में त्रुटी होने पर आपकों परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नही दी जाएगी|

Pre D.El.Ed. Cell (सतर्कता एवं समाधान केन्द्र)
पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर
Timing : 10:00 AM to 06:00 PM

मंडलमोबाईल नम्बर
अजमेर7627075438, 8302831927, 7014535336
बीकानेर7849847008, 9166847976, 8114479079
भरतपुर6377621218, 7568661657, 9928819002
चुरू9413707499, 9024326802, 9950329456, 8562846025
जयपुर9509674272, 9660228086
जोधपुर9610681711, 7240135009, 9928836143
पाली8209302720, 9460225183, 7062545556
कोटा9214972992, 9351200645, 9772560445
उदयपुर9413679750, 9587895612, 9875254682

Important Links

Official WebsiteClick here
Direct Link to Download BSTC Admit Card 2023Click here

Leave a Comment