BSTC Hindi Important Questions 2023

BSTC Hindi Important Questions 2023: जिन विद्यार्थियों ने BSTC 2023 के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई कर दिया हैं| वे अब एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं| उन स्टूडेंट्स की मदद के लिए हम इस पोस्ट में अति महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बतायेंगे जो की लगभग हर साल एग्जाम में पूछे जाते हैं| आप अच्छी तैयारी करके BSTC प्री एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हो और अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश ले सकते हो|


बीएसटीसी हर साल राजस्थान में आयोजित होने वाला एक प्री एंट्रेंस एग्जाम हैं। इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करके आप दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हो| BSTC को D.El.Ed के नाम से भी जाना जाता है। यह दो वर्षीय डिप्लोमा करके आप सरकारी अध्यापक बनने की योग्यता हासिल कर सकते हो|

BSTC Pre Exam Overview

जो स्टूडेंट्स BSTC करना चाहते है, उनके लिए Rajasthan Elementary Education Department, Bikaner प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को D.El.Ed Course (BSTC) में प्रवेश मिलता है।

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2023
Also Known asBSTC
Conducting BodyDepartment of Elementary Education, Rajasthan
Application ProcessOnline
Exam TypeEntrance Test
BSTC Exam ModeOffline
Application Form Starting Date10 July 2023 
Last Date30 July 2023
Result20 days after the exam date
Official Websitepanjiyakpredeled.in

Hindi Important Questions For BSTC Exam 2023

Q. 1.’उपकार’ का विलोम शब्द है-
(A) विकार 
(B) अनुदार
(C) अपकार 
(D) तिरस्कार

View Answer
RIGHT ANSWER:C


Q. 2. सुबोध का विलोम शब्द है-
(A) बोध 
(B) कुबोध
(C) दुर्बोध 
(D) कुफल

View Answer
RIGHT ANSWER:C


Q. 3. स्थावर का विलोम शब्द है-
(A) जंगम
(B) सनातन
(C) शाश्वत 
(D) स्थिर 

View Answer
RIGHT ANSWER:A


Q. 4. ‘बेठन ‘ शब्द का विलोम शब्द है-
(A) ऊसर 
(B) उर्वर
(C) चारागाह 
(D) बेठहीन 

View Answer
RIGHT ANSWER:D


Q. 5. अतिवृष्टि शब्द का सही विपरीतार्थक चुनिए-
(A) अनावृष्टि 
(B) वृष्टि
(C) महावृष्टि 
(D) अकाल वृष्टि

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 6. कुलटा का विलोम शब्द है-
(A) दारा 
(B) भगिनी
(C) पतिव्रता 
(D) पत्नी

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 7. निम्न में से “अभिजात” शब्द का पर्यायवाची है-
(A) यतीम 
(B) कुलीन
(C) मन्मथ 
(D) अकिंचन सही 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 8. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द “आकाश” के पर्यायवाची है-
(A) नभ, अम्बर, गगन, नाक, घट
(B) व्योम, अनंत, अंतरिक्ष, दिव, मही
(C) अंतरिक्ष, आसमान, खगोल, पुष्कर
(D) खगोल, दिव, फलक, शून्य, कामाक्षी 

View Answer
RIGHT ANSWER:C


Q. 9. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द “कमल” के पर्यायवाची है।
(A) सरोज, जलद, पंकज, नीरज
(B) पंकज, इंदीवर, नलिन, उत्पल
(C) सारंग, राजीव, अरविंद, बलाहक
(D) अम्बुज, शतदल, अब्ज, घनदास 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 10. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) राजीव 
(B) माधव 
(C) केशव 
(D) मोहन 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 11. ‘चाँदनी’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) ज्योत्स्ना 
(B) कौमुदी 
(C) चन्द्रिका 
(D) शुभ्रा 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 12. निम्न में से “सरस्वती” का पर्यायवाची नहीं है-
(A) शारदा
(B) भूमिजा
(C) भारती 
(D) वाग्देवी 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 13. किस क्रम में ‘आकाश’ का पर्यायवाची नहीं है-
(A) व्योम 
(B) शून्य 
(C) दिव 
(D) विभु 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 14. किस क्रमांक में ‘आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है-
(A) पूर्व-अन्त 
(B) अभ्यस्त-बगैरह
(C) अंत-प्रारम्भ 
(D) प्रारम्भ-अभ्यस्त 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 15. ‘हवन सामग्री’ सही विग्रह व समास के नाम के लिए क्रमांक है।
(A) हवन और सामग्री,द्वन्द्व समास
(B) हवन की सामग्री,सम्बन्ध तत्पुरुष
(C) हवन के लिए सामग्री, सम्प्रदान तत्पुरुष
(D) हवन में सामग्री,अधिकरण तत्पुरुष

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 16. ‘निर्विकार’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व 
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव 
(D) बहुव्रीहि

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 17. किस शब्द में ‘अति’ उपसर्ग लगा है-
(A) अत्युत्तम 
(B) अन्तर्यामी
(C) अध्यापक 
(D) अभ्युदय

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 18. किस शब्द में ‘अधि’ उपसर्ग नहीं लगा है-
(A) अध्यादेश 
(B) अधिपति
(C) अधिग्रहण 
(D) अधोमुख 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 19. किस शब्द में ‘ईला’ प्रत्यय नहीं लगा है?
(A) रूपहला 
(B) रंगीला
(C) जहरीला 
(D) रसीला 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 20. ‘संस्कार’ शब्द में कौनसा उपसर्ग लगा है-
(A) सु 
(B) संस
(C) सम् 
(D) सत्

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 21. निम्न में से ‘अशुद्ध’ शब्द है-
(A) कौमुदी 
(B) कालिदास
(C) कुतुहल 
(D) तदोपरांत 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 22. निम्न में से ‘अशुद्ध’ शब्द है-
(A) चाँद 
(B) छिपकली
(C) छथवाँ  
(D) गीतांजली 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 23. मै कलम से किताब लिखता हूँ। में कारक का भेद है-
(A) का कारक 
(B) करण कारक
(C) अपानान कारक 
(D) सम्बन्ध कारक 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 24. निम्न में से ‘अशुद्ध’ शब्द है-
(A) न्यौछावर 
(B) दिवारात्रि
(C) दरिद्र 
(D) दुरवस्था  

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 25. बर्फ पडते देख हमने एक धर्मशाला में शरण ली वाक्य है-
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य 
(D) जटिल वाक्य 

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 26. जिसमें हानि या अनर्थ का भय न हो-
(A) निस्तेज 
(B) निरापद
(C) धीरोदात्तत्र 
(D) धीरोद्धत 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 27. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है?
(A) ज्ञानार्थ 
(B) योजनानुसार
(C) रातभर 
(D) पदच्युत

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 28. वह तत्सम शब्द बताइए जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है-
(A) मानवीय 
(B) मानवता
(C) अधीर 
(D) विखण्डित

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 29. कर्म तत्पुरुष समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।
(A) लोमहर्षक 
(B) आत्मनिर्भरता
(C) देशवासियों 
(D) सर्वाधिक 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 30. ‘सद्भावना’ का संधि विच्छेद है-
(A) स+भावना 
(B) स+द्भावना
(C) सद+भावना 
(D) सत्+भावना

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 31. निम्न में से कौनसा अशुद्ध वाक्य है-
(A) मालिक के आते ही वह नौ दो ग्यारह हो गया।
(B) ताजमहल विश्व की एक भव्य इमारत है।
(C) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
(D) प्राचार्य की बात को मान लो। 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 32. किस क्रमांक के वाक्य में सही ‘विराम-चिह्न’ लगा है?
(A) राम! तुम अब सो जाओ।
(B) वाह, आप खूब हैं!
(C) श्याम! तुम आ गए?
(D) अध्यक्षजी, हमारी बात सुनिये? 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 33. ‘निष्फल’ में कौन-सी संधि है?
(A) विसर्ग 
(B) व्यंजन 
(C) दीर्घ 
(D) यण 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 34. वाग्दान में कौन-सी संधि है?
(A) वृद्धि 
(B) दीर्घ 
(C) व्यंजन 
(D) विसर्ग 

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 35. ‘श्रावण’ शब्द की संधि है
(A) श्री+अन 
(B) श्रा+वन 
(C) नौ+वण 
(D) श्रावण 

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 36. ‘राघव’ शब्द की संधि है
(A) रघु+अ 
(B) रा+घव 
(C) रच्+अ 
(D) रा+आयव 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 37. ‘निरपराध’ शब्द का संधि विच्छेद है
(A) निर+अपराध 
(B) नि:+अपराधी
(C) नी:+पराध 
(D) इनमें से कोई नहीं 

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 38. ‘हितोपदेश’ शब्द में कौनसी संधि है
(A) दीर्घ 
(B) गुण 
(C) यण 
(D) अयादि 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 39. निम्न में से कौनसा विकल्प ‘अशुद्ध’ है
(A) उपरी+उक्त – उपरोक्त 
(B) वि+आकरण – व्याकरण
(C) अति+उक्ति-अत्युक्ति 
(D) अधि+आदेश-अध्यादेश 

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 40. ‘परोपकार’ में कौनसी संधि है?
(A) यण 
(B) अयादि 
(C) गुण 
(D) विसर्ग 

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 41. मिट्टी में मिलना का अर्थ स्पष्ट कीजिए
(A) बर्बाद होना
(B) शर्मसार होना
(C) मृत्यु होना
(D) मिट्टी में वस्तु का खो जाना

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 42. टस से मस ना होना का अर्थ स्पष्ट कीजिए
(A) स्थिर ना होना
(B) अपने स्थान पर हिलना
(C) अपने ही स्थान पर रहना
(D) कुछ भी असर ना होना

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 43. चींटी के पर निकलना से क्या आशय है
(A) गर्व करना
(B) छोटे व्यक्ति द्वारा घमंड करना
(C) संकट आना
(D) आसमान में उड़ना

View Answer
RIGHT ANSWER:B


Q. 44. मूर्ख व्यक्ति के लिए कहावत हैं –
(A) अक्ल का मित्र
(B) अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना
(C) अक्ल का दुश्मन
(D) यह सभी

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 45. ऊंट के मुंह में जीरा  से आप क्या समझते हैं
(A) आवश्यकता से बहुत कम
(B) ऊंट के द्वारा जीरा खाना
(C) जीरे की पूर्ति न होना
(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 46. बाप ने मारी न मेढ़की बेटा तीरंदाज कहावत का अर्थ बताइए
(A) मेंढक को मारना
(B) मूर्ख
(C) वाचाल
(D) हैसियत से अधिक बातें करना

View Answer
RIGHT ANSWER:D


Q. 47. हिंदी में कारक की संख्या कितनी मानी गई हैं
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 9

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 48. इनमें से  कौन सा सामासिक पद का विग्रह गलत है?
(A) यथाक्रम= कर्म के अनुसार
(B) अधमरा=  आधा है जो मरा हुआ
(C) मंत्री परिषद= मंत्रियों के लिए परिषद
(D) पंचपात्र=पांच पात्रों का समाहार

View Answer
RIGHT ANSWER:C


Q. 49. यथाशक्ति  समस्त पद का विग्रह होगा-
(A) शक्ति के अनुसार
(B) शक्ति से बढ़ चढ़कर
(C) शक्ति से बाहर
(D) शक्ति से भीतर

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 50. किस समस्त पद में तत्पुरुष समास नहीं है?
(A) राजपुरुष
(B) राम- लक्ष्मण
(C) कालिदास
(D) कर्मवीर 

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 51. नीलकंठ कौन सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वंद
(D) कर्मधारय

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Q. 52. समास में कितने भेद होते हैं?
(A) पांच
(B) तीन
(C) चार
(D) छ

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 53. वनमानुष  में कौन सा समास है?
(A) द्वंद
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 54. झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था में कौन सा कारक है?
(A) संबंध कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 55. दूसरों की त्रुटियां खोजने वाला कहलाता है-
(A) समीक्षक
(B) समीक्षाएं
(C) छिद्रान्वेषण
(D) छिद्रान्वेषक

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 56. जिसका पति प्रदेश से लौटा हो –
(A) प्रॉपित पतिका
(B) आगत पतिका
(C) गति पतिका
(D) तप्त पतिका

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 57. मरने की इच्छा वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द है-
(A) युयुक्षा
(B) मुमूर्षा
(C) जिजीविषा
(D) उत्सर्गच्छा

View Answer
RIGHT ANSWER:B


Q. 58. किवदंती शब्द हेतु उपयुक्त वाक्यांश हैं-
(A) जो बात लोगों द्वारा कही जाती है
(B) जो बात परंपरा से प्रचलित हो
(C) क्या कहा इसका पता ना हो
(D) जिस लोक प्रचलित कथन के रचनाकार का पता ना हो

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 59. जहां धरती और आकाश मिलते दिखाई पड़ते हैं उसके लिए एक शब्द है-
(A) पर्वत
(B) प्रदेश
(C) अंतराज
(D) क्षितिज पठार

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 60. जो व्याकरण जानता है-
(A) व्याकरणीय
(B) वैयाकरण
(C) आचार्य
(D) वैज्ञानिक

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 61. अनावृष्टि से आशय है-
(A) बहुत कम बरसात होना
(B) आवश्यकता से अधिक बरसात होना
(C) ठीक ठीक बरसात होना
(D) बरसात बिल्कुल न होना

View Answer
RIGHT ANSWER:D

Q. 62. जो पढ़ा न गया हो उसे कहते हैं-
(A) अपलिखित
(B) अलिखित
(C) अपठित
(D) अपठनीय

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 63. वाचाल किसे कहते हैं-
(A) जो जल्दी चलता है
(B) जिसकी चाल ठीक ना हो
(C) जो बहुत बोलता हो
(D) जो चुप रहता है

View Answer
RIGHT ANSWER:C

Q. 64. नगर में रहने वाला को कहा जाता है-
(A) शहरी
(B) नागर
(C) नगरवधू
(D) नौकर

View Answer
RIGHT ANSWER:B

Q. 65. किस क्रमांक में “ई” स्वर  का सही उच्चारण स्थान है?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) ओष्ठ
(D) मुर्धा

View Answer
RIGHT ANSWER:A

Rajasthan BSTC 2023 NotificationClick here
Rajasthan BSTC 2023 Important QuestionsClick here
Rajasthan BSTC 2023 Previous Years PapersClick here
Rajasthan BSTC 2023 SyllabusClick here
Rajasthan BSTC 2023 Online FormClick here

FAQ

Q. 1 बीएसटीसी का पूरा नाम क्या है?

Ans – बीएसटीसी की फुल फॉर्म बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (Basic School Teaching Certificate) है। अगर हम बात करे इसके हिंदी उच्चारण की तो इसे हिंदी में बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र कहा जाता है।

Q. 2 बीएसटीसी और पीटीईटी में क्या अंतर है?

Ans – बीएसटीसी एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसके बाद आप इस सर्टिफिकेट के आधार पर कोई पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। पीटीईटी प्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स है, जिसके बाद आप बीएड कर सकते हैं और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भी शिक्षक बन सकते हैं।

Q. 3 बीएसटीसी में कितने विषय होते हैं?

Ans – जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस एग्जाम में टोटल 4 सब्जेक्ट हैं। प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 प्रश्न दिए जाते हैं। और प्रत्येक प्रश्न 3 marks का होता है।

Q. 4 बीएसटीसी में कितने नंबर से पास होते हैं?

Ans – बीएसटीसी में अब पास होने के लिए 33 की जगह 40 फीसदी अंक लाने होंगे।

Q. 5 बीएसटीसी की परीक्षा कब होगी?

Ans – Rajasthan BSTC 2023 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून 2023 (संभावित) को है। 

Leave a Comment

%d bloggers like this: