CG Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस के 5967 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Share with friends

CG Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक नोटिस निकाला है।


नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ में पुलिस के पदों के लिए 5967 रिक्तियों की घोषणा की है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

यदि आप छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी हैं और इच्छुक हैं तो आप छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती से जुड़ी से जानकारी जैसे – योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस और आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे पोस्ट में दी गई हैं|

CG Police Constable Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 कांस्टेबल (आरक्षी) – जीडी/ट्रेड/ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

छतीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी गई है।

पात्र उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2023 से वेबसाइट cgpolic.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती संगठनछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
पद का नामकांस्टेबल (जीडी/ट्रेड/ड्राइवर)
पदों की संख्या5967
Salary/ Pay ScaleRs. 19500- 62000/- (लेवल-4 वेतन मैट्रिक्स)
जॉब लोकेशनछत्तीसगढ़
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
Official Websitecgpolice.gov.in

CG Police Constable Recruitment 2023 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि04 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि20 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि30 नवम्बर 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजनवरी 2024
परीक्षा तिथिफरवरी 2024

CG Police Constable Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

उम्मीदवार छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए। केवल अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी आवेदन करने हेतु पात्र हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, वे भी पात्र होंगे। आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक है।

Age Limit

01 जनवरी 2023 के अनुसार

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
  • आरक्षण वाली श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी|
CategoryAge Limit
General18-28 Years
OBC18-31 Years
SC18-33 Years
ST18-33 Years
EWS18-28 Years

Application Fee

CategoryRegistration Fees
GeneralRs 200/-
OBCRs 200/-
SCRs 125/-
STRs 125/-
EWSRs 200/-

CG Police Constable Recruitment 2023 Important Documents

  • 10th Certificate.
  • 8th Certificate.
  • 12th Certificate.
  • ITI Certificate.
  • Marksheet.
  • Experience Certificate.
  • Aadhaar Card.
  • Domicile
  • Category Certificate.
  • Signature.
  • Photograph.

How to Apply Online CG Police Recruitment 2023

  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएँ|
  • होमपेज पर ‘पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023’ लिंक का चयन करें|
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें|
  • अब आवेदन पत्र में विवरण भरें|
  • भरे गए आवेदन फॉर्म की दोबारा जाँच करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें|
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा करें|
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लेवें।

CG Police Constable Selection Process 2023

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के के लिए विभिन्न पदों के पात्र अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार किया जाएगा|

  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Physical Standards Test (PST),
  • Trade Test (for Driver/ Trade Posts)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

CG Police Constable Physical Standards Test 2023

S. No.Category of Candidates Male CandidatesFemale 
HeightChestHeight
UnexpandedExpanded
1General, SC, OBC1688186158
2ST1587681158
3ST candidates from Bastar Sargunja Sambhaag1537681153

Important Documents

Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
Latest UpdateClick here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date20 October 2023
Source of Informationhttps://cgpolice.gov.in/

Leave a Comment