Haryana CET Group D Vacancy 2023- पदों की अधिसूचना ,पात्रता और ऑनलाइन आवेदन शुरू |

Share with friends

Haryana CET Group D Vacancy 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए HSSC Group D Exam 2023 आयोजित करने वाला है|जिसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किये गए थे।लेकिन HSSC अब एक बार दुबारा आवेदन जारी करेगी जिस स्टूडेंट ने पहले आवेदन नहीं किया वह आवेदन कर सकता है जिसकी जानकारी अधिकारीक साईट पर दी जाएगी |इसकी जानकरी चौधरी कुलदीप बिश्नोई ने अपने फेसबुक के ऑफिसियल पेज पर यह सुचना साँझा की|Haryana Group D के लिए CET देना होगा | जिसमे CET Haryana Group D 2023 अधिसूचना के माध्यम से ग्रुप डी पोस्ट के लिए लगभग 22000 पदों पर जारी की जाएंगी |हरियाणा सरकार ग्रुप डी परीक्षा के माध्यम से कुक, धोबी, पुस्तकालय परिचारक, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी आदि पदों के रिक्त स्थानों की पूर्ति करता है|हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जल्द ही HSSC ग्रुप डी परीक्षा तिथि 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा |


HSSC Group D Exam Date 2023

Haryana CET ग्रुप डी पदों पर भर्ती HSSC द्वारा आयोजित की गयी थी | जिसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किये गए थे। हरियाणा सरकार ग्रुप डी परीक्षा के माध्यम से कुक, धोबी, पुस्तकालय परिचारक, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी आदि पदों के रिक्त स्थानों की पूर्ति करता है। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के साथ साथ HSSC Group D Exam Date को लेकर भी अपडेट रहने की जरुरत है। जिससे परीक्षा के करीब आने पर उम्मीदवार के मन में इसकी एग्जाम डेट को लेकर कोई भी असमंजस न हो। इसके आलावा उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि की जानकारी होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है जिससे वह समय से अपने रिवीजन को भी पूरा कर सकें।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

https://rjstudyinfo.com/dehli-police-constable-vacancy/

CET Haryana Group D 2023 Notification: ओवरव्यू

OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Total Vacancies22000+
Name of PostGroup-D
Application start date15 April 2023 [expected]
Last date to applyNotified soon
Last date for payment of the application feeNotified soon
Admit card release date10-15 Days before then exam
HSSC CET Group D Exam Date 2022October 2023
Final Resultcoming soon
Official Websitewww.hssc.gov.in

CET Haryana Group D-शैक्षणिक योग्यता

Post Name Qualification
Group ‘D’ Posts 10वीं पास

Haryana CET Group D 2023 Exam Pattern

Subject NameNo. of Ques.Marks
General Awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi6060
Haryana GK3030
Total9090

Note-सामाजीक आर्थिक मापदंड तथा अनुभव के 10 अंक सुनिश्चित किए गए हैं।

Haryana CET Group D-क्या आपको मिलेगें 10 अंक ,क्या है कंडीशन जाने |

अंककंडीशन
05 अगर आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में न है तो उसको पांच अंक दिए जाएंगे।
05अगर आवेदक विधवा है तो उसको पांच अंक दिए जाएंगे।अगर आवेदक अपने माता पिता की पहली या दूसरी संतान है और आवेदक के पिता का 42 साल से पहले देहांत हो गया हो तो उसको पांच अंक दिए जाएंगे।अगर आवेदक अपने माता पिता की पहली या दूसरी संतान है और आवेदक के पिता का देहांत आवेदक के 15 साल का होने से पहले हो गया हो तो उसको पांच अंक दिए जाएंगे।
05अगर आवेदक एक ऐसी कम्युनिटी से हो जो ना तो अनुसूचित जाती में आती हो और ना ही पिछड़े वर्ग में हो तो उसको पांच अंक दिए जाएंगे।
08एक साल के अनुभव के लिए आपको आधा अंक दिया जाएगा। सर्वाधिक इसमें 8 अंक दिए जा सकते है।

Haryana CET Group D के लिए आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

FAQ

Q 1.CET Haryana Group D Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरु होगें ?

Ans.सीईटी हरियाणा ग्रुप डी वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि April 2023 है |अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है

Q 2.Haryana CET Group D Application form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans.ऑनलाइन आवेदन करें और आधिकारिक वेबसाइट से हरियाणा सीईटी अधिसूचना डाउनलोड करें|

Leave a Comment