इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना: लिस्ट में देखें अपना नाम और जानें कहां से, कैसे व कौनसा मिलेगा मोबाइल

Share with friends

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: राजस्थान सरकार विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का संचालन कर रही हैं| इसके अलावा समय-समय पर नई योजनाओं का शुभारम्भ भी करती हैं| इन्ही योजनाओं में से एक योजना हैं – इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना|आज हम इसी योजना के बारे में पूरी जानकारी देगें| इस लेख में हम आपकों बतायेंगे की आप कैसे पता कर सकते हैं की आपकों मोबाइल मिलेगा या नही? अगर मिलेगा तो कहाँ से मिलेगा? कैसे मिलेगा? कब मिलेगा? फ्री मोबाइल लेने के लिए क्या करना होगा? फ्री मोबाइल के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होगें? आदि प्रश्नों का उतर देंगे|


Table of Contents

जानियें क्या हैं, इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना?

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने की| इस योजना के तहत कक्षा 9th से 12th में पढने वाली लडकियों तथा महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिया जायेगा| मोबाइल के साथ तीन साल तक फ्री इन्टरनेट भी दिया जाएगा|इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षरता से जोड़ना हैं| ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकें और वे योजनाओं का लाभ उठा सके|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राज्य की प्रत्येक जनाधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री स्मार्ट फोन दिए जायेगे| कुल 1करोड़ 40लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जायेंगे| पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फोन दिए जायेंगे| योजना के पहले दिन यानि 10 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1000 स्कूल व कॉलेज छात्राओं को फ्री मोबाइल वितरित किये|

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Highlights

योजना का नामइंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना
विभागराजस्थान सरकार
योजना का लाभ जन आधार कार्ड परिवारों की मुखिया महिला को फ्री स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन
पात्रताराजस्थान का स्थाई निवासी, चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवार, जनआधार कार्ड धारक
योजना की घोषणाराजस्थान बजट 2022–23
योजना की शुरुआत10 अगस्त 2023
आवश्यक दस्तावेजजन आधार कार्ड (अनिवार्य), चिरंजीवी योजना से जुड़ा दस्तावेज, आधार कार्ड
योजना शुरू कीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
सरकार द्वारा दी जाने वाली राशिरु. 6800/-
Official Websitemrc.rajasthan.gov.in
Helpline Number181

जाने क्या रहेगीं फ्री स्मार्ट फ़ोन/ मोबाइल के लिए पात्रता?

चिरंजीवी परिवार की ये महिलाएं है लाभार्थी –

  • 9वीं से 12वीं कक्षा तक की राजकीय विद्यालय की छात्राएं
  • महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं
  • विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं
  • मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया
  • शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया
  • जन आधार कार्ड धारक परिवार की महिला मुखिया

फ्री मोबाइल लेने के लिए चाहियें होंगे, ये आवश्यक दस्तावेज

  • जनाधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड (यदि है तो)
  • जनाधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर वाला फोन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाओं के लिए PPO नंबर
  • छात्राओं के लिए ID कार्ड

नोट – 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी जनाधार मुखिया को साथ ज़रूर लाएं।

आपकों मोबाइल लेने के लिए क्या करना होगा?

  • कैंप में सबसे पहले इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना (IGSY) पोर्टल पर लाभार्थी महिला का E- Kyc होगा|
  • ई-केवाईसी होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट एप्प को इंस्टॉल किया जाएगा।
  • इसके बाद लाभार्थी महिला के पैन कार्ड की डिटेल पोर्टल पर दर्ज की जाएगी|डिटेल दर्ज करने के बाद महिला को तीन प्रकार के फॉर्म दिए जाएंगे।
  • महिला इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाएगी और वहां से सिम और डाटा प्लान का चयन करेगी।
  • इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी पसंद के मोबाइल फोन का चयन करना हैं।
  • इसके बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर लाभार्थी महिला अगले काउंटर पर जाएगी, जहां भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
  • यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी महिला के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीद सकेगी।

मुझे कैसे पता चलेगा फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं?

  • जिन महिलाओं को फ्री स्मार्ट फ़ोन दिए जाएंगे, उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  • हर जिले में अनेक जगहों पर शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
  • जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होना है, उनको मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए पहले सूचना जाएगी।
  • लाभार्थी महिला को शिविर में अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लेकर आना आवश्यक है।
  • स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड और विधवा नारी को पीपीओ साथ लेकर आना है।

किस कंपनी का स्मार्ट फोन मिलेगा?

अभी राजस्थान सरकार दो कंपनियों रियल-मी और रेड-मी कंपनी के स्मार्टफोन लाभार्थी को देगी| कुछ समय बाद दूसरी कंपनियों नोकिया, सैमसंग के फोन भी महिलाएं ले सकेगी| रेड-मी का मॉडल ए-2 जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। रियल-मी का मॉडल सी 30 है। इसकी कीमत 6,125 रुपए है।

तय से कम कीमत का मोबाइल खरीदा तो क्या और ज्यादा कीमत का खरीदा तो क्या?

राज्य सरकार स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 6125 रुपए और सिम कार्ड सहित डेटा प्लान खरीद के लिए 675 रुपए प्रत्येक लाभार्थी को देगी। यदि कोई लाभार्थी महिला 5999 रुपए कीमत का मोबाइल खरीदती है तो शेष 126 रुपए उसके जन आधार ई-वॉलेट में ही रहेंगे। उन रुपयों को लाभार्थी अपने हिसाब से कहीं भी उपयोग में ले सकती हैं| इसी प्रकार अगर कोई महिला 6125 रुपए से ज्यादा महंगा मोबाइल खरीदती है तो उसे एक्स्ट्रा राशि अपनी जेब से देनी पड़ेगी।

आपकों मोबाइल कहाँ से मिलेगा?

फ्री मोबाइल देने के लिए राज्य सरकार की और से महंगाई राहत कैंप की तरह कैंप लगाये जाएगे|जहाँ से महिलाएं फ्री स्मार्ट फोन ले सकती हैं| ज्यादातर कैंप ऐसे सरकारी स्कूल, पंचायत समिति कार्यालय या अन्य सरकारी भवनों में लगेंगे जहां कम से कम 5 कमरे हों और लोगों के इकट्ठे होने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो। 30 जुलाई तक जिला कलेक्टर प्रत्येक पंचायत में जगह तय कर लेंगे कि शिविर कहां लगेगा। जगह का चयन करने के बाद विज्ञापनों के जरिए लोगो को जगह के बारे में बताया जाएगा।

  • कलेक्टरों को हर ब्लॉक में एक शिविर का स्थान और शहरी क्षेत्र में 2 से 6 शिविरों के लिए जगह का चयन करना होगा।
  • शिविरों में बारिश और धूप का ख्याल रखा जाएगा। खुले एरिया में टेंट लगाए जाएंगे।
  • महंगाई राहत शिविरों की तर्ज पर इन्हें चलाया जाएगा। बस अंतर यही है कि मोबाइल बांटने के लिए लगे ये शिविर स्थायी होंगे।

जानियें कैसा होगा कैंप, जहाँ मिलेगें फ्री मोबाइल!

शिविर में मोबाइल देने के लिए 6 जोन बनाए जाएंगे|

जोन – 1 : हेल्प डेस्क फॉर डॉक्यूमेंट चैक एरिया

  • यहां महिला के डाक्यूमेंट्स को जांचा जाएगा|
  • जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर व E-KYC के लिए दस्तावेजों को चेक किया जाएगा|
  • साथ ही महिला को मोबाइल लेने की पूरी जानकारी दी जाएगी|

जोन – 2 : प्री रजिस्ट्रेशन काउंटर्स एंड एलिजिबिलिटी चैक

  • यहां DOIT के अधिकारी लाभार्थी महिला की पात्रता की जांच करेंगे कि वह इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
  • इसके लिए वे अपने पास मौजूद लिस्ट में लाभार्थी महिला के मोबाइल नंबर का मिलान करेंगे।
  • यदि आप फ्री मोबाइल के लिए पात्र हैं तो जन आधार कार्ड, ई-वॉलेट, केवाईसी फॉर्म, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के फॉर्म यहीं भरवा लिए जाएंगे।

Zone – 3 : सिम सिलेक्शन एंड सेल्स काउंटर

  • यहां आपकों अपनी मनपसन्द कंपनी (एयरटेल, वोडाफोन, जिओ, बीएसएनएल) की सिम लेनी होगी|
  • साथ ही डेटा प्लान का चयन करना होगा|

जोन – 4 : फोन सिलेक्शन एंड सेल्स काउंटर

  • यहां पर लाभार्थी महिला को सरकार द्वारा अधिकृत मोबाइल कंपनीओं से मोबाइल खरीदना होगा|
  • यहां आप अपनी पसंद का फोन का चयन कर सकते हैं|

जोन – 5 : डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)

  • यहां पर लाभार्थी के ई-वॉलेट केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा|
  • लाभार्थी की ओर से चुने गए मोबाइल एवं सिम की जानकारी मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (MDSY) प्लेटफॉर्म में एंट्री की जाएगी।
  • अब सरकार की ओर से फिक्स 6800 रुपए ई-वॉलेट के माध्यम से लाभार्थी को ट्रांसफर हो जाएंगे।
  • अब अगर लाभार्थी ने महंगा मोबाइल पसंद किया है तो उसे सरकार से मिले 6800 रुपए के साथ-साथ बाकी के पैसे अपनी जेब से डीलर को देने होंगे।

Zone – 6 : डिजिटल हैंड होल्डिंग एरिया

  • यहां पर लाभार्थी महिला को कई प्रकार की डिजिटल एक्टिविटी करवाई जाएगी|
  • ताकि महिला मोबाइल को चलाने का तरीका सीख सकें|
  • इसके साथ ही मोबाइल में न्यूज पढ़ने, सरकार की स्कीम पढ़ने का तरीके के बारे में बताया जाएगा।
  • लाभार्थी को डिजिटल साक्षरता के लिए डिजिटल सखी बुकलेट दी जाएगी|
  • लाभार्थी के मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड करके दी जाएगी।

FAQ

Q.1.Indira Gandhi Free Smartphone Yojana की शुरुआत कब की गई?

Ans – 10 अगस्त 2023

Q.2. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तहत कितने मोबाइल फोन दिए जायेंगे?

Ans – 1करोड़ 40लाख महिलाओं को फोन दिए जायेंगे|

Q.3. फ्री स्मार्ट फोन लेने के लिए कहाँ जाना होगा?

Ans – आपके नजदीकी सरकारी स्कूल या ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगेगा|

Q.4. फ्री स्मार्टफ़ोन की पात्रता का पता कैसे लगेगा?

Ans – राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप पात्रता की जाँच कर सकते हैं|

Q.5. मोबाइल में फ्री इन्टरनेट कितने समय मिलेगा?

Ans – 3 साल (प्रत्येक साल के लिए 675 रूपये मिलेंगे|)

11 thoughts on “इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना: लिस्ट में देखें अपना नाम और जानें कहां से, कैसे व कौनसा मिलेगा मोबाइल”

Leave a Comment