Rajasthan Patwari Bharti 2023 राजस्थान पटवारी के 2998 पदों पर भर्ती होगी, Notification Out

Share with friends

Rajasthan Patwari Bharti 2023 राजस्थान पटवारी भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)के द्वारा किया जाएगा| जो राजस्व विभाग को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए राजस्व मंडल को प्रस्ताव भेजेगा जो कि इससे पहले राजस्थान पटवारी भर्ती का आयोजन 5448 पदों पर किया गया था| इस वर्ष पटवारी भर्ती का आयोजन 2998 पदों पर आयोजित होने की जानकारी सामने आ रही है पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन कब शुरू होंगे, योग्यता, एग्जाम आदि की संपूर्ण जानकारी निचे दी गयी है | पटवारी भर्ती की लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यार्थी हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें| जिसका लिंक निचे दिया गया है |


Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Notification

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का आयोजन 2998 पदों पर किया जाएगा। राजस्व मंडल द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजस्थान पटवारी भर्ती का प्रस्ताव Next week राजस्व विभाग को भेजा जाएगा। इसमें 1907 पद रिक्त हैं, जबकि इस वर्ष की बजट घोषणा के 26 जिलों के 1035 पटवार सर्किलों में 1035 नवसृजित पद हैं। इसके अलावा 21 नवीन तहसीलों में 56 नवीन पटवारियों के पद भी सृजित किए गए हैं। इस तरह राजस्थान पटवारी भर्ती 2998 पदों पर की जाएगी। राजस्व विभाग को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए राजस्व मंडल प्रस्ताव भेजेगा। राजस्व विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद Rajasthan Patwari Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NamePatwari
Advt No.Patwari Recruitment 2023
Vacancies2998
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 5
Job LocationRajasthan
Last Date to ApplyUpdate Soon
Mode of ApplyOnline
CategoryRajasthan Patwari Recruitment 2023
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Vacancy Details

Post NameVacancy
Rajasthan Patwari2998

Application Fee

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 600/-
  • Reserved category के सभी Students के लिए: 400/-
  • Student आवेदन शुल्क का भुगतान Online कर सकते है |

Age Limit

  • Min. Age – 18 Years
  • Maxi. Age – 40Years
  • इस भर्ती में आयु की गणना वर्ष 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा OBC, EWS, SC, ST और Reserved Categorys को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Educational Qualification

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 के लिए Educational Qualification Graduation रखी गई है. इसके अलावा Student के पास RS-CIT डिप्लोमा या highest computer degree होनी चाहिए।

  • (1) आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से Graduation परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है
    और
  • NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “O” level या Advanced Certificate Course / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन Department of Electronics Accreditation Government of India (DOEACC) द्वारा आयोजित “O” level या high level certificate:
    या
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (National council) / राज्य परिषद (State council) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA ) / Data Preparation and computer software (DPCS) Course का प्रमाण पत्र
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Science / Computer Application में Diploma / Degree
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक Polytechnic Institute से computer science एंड Engineering मे 3 साल का डिप्लोमा
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री
    या
  • राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित Rajasthan State Certificate in Information Technology (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
    या
  • देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप में Computer Science / Computer Application का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी Equivalent or higher qualification
  • (2) देवनागरी लिपि एम् राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो |

Rajasthan Patwari Selection Process

राजस्थान पटवारी के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार होगा –

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List
  • Medical

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Pay Scale

राजस्थान पटवारी के लिए वेतनमान pay matrix Level – 5 निर्धारित है. probation period में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेश अनुसार देय होगा।

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Exam Pattern

SubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300
  • राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ औरOMR Sheet आधारित होंगे।
  • पेपर में कुल समय 3 घंटे दिया जायेगा ।
  • इस पेपर में Total 150 Questions होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • इस में Negative marking 1/3 भाग रखी गई है।
  • प्रश्न पत्र hindi and english दोनों में उपलब्ध होगा।

How to Apply Rajasthan Patwari Bharti 2023

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें |

  • सबसे पहले official website को Open करें |
  • इसके बाद आपको Home Page पर Recruitment Section पर Click करना है।
  • फिर आपको Rajasthan Patwari Recruitment 2023 पर Click करना है।
  • फिर Student को Apply Online पर Click करना है।
  • इसके बाद Student को Application Form में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें और उसे भर लें |
  • फिर इसके बाद अपने आवश्यक Documents, Photo and Signature Upload करने हैं।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद फाइनल इसे Submit कर देना है।
  • अंत में अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें |

Important Links

Start Rajasthan Patwari Recruitment 2023Coming Soon
Last Date Online Application formComing Soon
Apply OnlineComing Soon
Official NotificationComing Soon
Official WebsiteClick Here

FAQ

Q 1.राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 कब आएगी?

Ans.राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 को वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

Q 2.पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans.पटवारी बनने के लिए अब अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। यानी अब गांवों में काम करने के लिए अनुभवी पटवारी मिल सकेंगे। राजस्व विभाग ने राजस्थान भू राजस्व (भू अभिलेख) 1957 के तहत नियम 273 में संशोधित कर पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक कर दी है।

Q 3.पटवारी में कितने नंबर से पास होते हैं?

Ans.अक्सर पटवारी परीक्षाओं में, पास होने के लिए न्यूनतम 40% या 50% अंकों की आवश्यकता होती है। इसलिए, यदि पटवारी परीक्षा में कुल अंक 100 हैं तो आपको कम से कम 40 या 50 अंक प्राप्त करने होंगे ताकि आप परीक्षा में पास हो सकें।

Q 4.राजस्थान में पटवारी की सैलरी कितनी होती है?

Ans.राजस्थान में पटवारी का न्यूनतम ग्रेड वेतन 24,300 रुपए है। साथ ही, एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि पटवारी पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 2 साल के लिए परिवीक्षा अवधि/प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा|

Q 5.क्या राजस्थान में पटवारी के लिए 12 वीं पास आवेदन कर सकते हैं?

Ans. RSMSSB पटवारी के पद के लिए आवेदन करने के लिए, राजस्थानी संस्कृति की समझ के साथ स्नातक या समकक्ष होना चाहिए ।

Leave a Comment