RRC East Central Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, अप्रेंटिस के 1832 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि 09 दिसम्बर

Share with friends

RRC East Central Recruitment 2023: ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है|


इस भर्ती से पूर्वी रेलवे (ईआर) के तहत विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप में कुल 1832 रिक्तियां भरी जाएंगी।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 नवम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2023 है।

योग्य उम्मीदवार RRC East Central अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए वेबसाइट https://www.rrcecr.gov.in/ या नीचे दिए गए सीधे लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, कारपेंटर, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और मैकेनिक (मोटर वाहन) के लिए रिक्तियां भरी जाएंगी।

East Central Railway Apprentice Recruitment 2023

रेलवे में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है| पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है|

इस भर्ती के माध्यम से रेलवे में कुल 1832 खाली पद भरे जाएंगे|

इस भर्ती के लिए किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित नही की जाएगी| उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा|

Recruitment OrganizationRRC, East Central Railway
Name of RecruitmentEast Central Railway Apprentice Recruitment 2023-24
Post NameApprenticeship
Total Vacancy1832 Post
Apply ModeOnline
Selection ProcessMerit-Based & Documents verification
StipendGiven As per Apprentice Act. Rules
official websitehttps://www.rrcecr.gov.in/

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 Important Dates

कार्यक्रमदिनांक
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि09 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि10 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि09 दिसम्बर 2023
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिUpdate soon
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाने की तिथिUpdate soon

East Central Railway Apprentice Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए
  • नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI) एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी सम्बन्धित ट्रेड में।
PostNo. of VacancyEducational Qualification
Apprentice183210th pass + ITI

RRC East Central Recruitment 2023 आयु सीमा

केटेगरीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
General15 वर्ष24 वर्ष
OBC15 वर्ष27 वर्ष
SC/ST15 वर्ष29 वर्ष
PwBD15 वर्ष34 वर्ष

एप्लीकेशन फीस

  • Gen/OBC Candidates: Rs. 100/–
  • SC/ST/PwBD/Candidates: Rs. 00/-
  • All Category Female Candidates: Rs. 00/-

East Central Railway Apprentice Vacancy Details

डिवीज़न का नामपदों की संख्या
दानापुर डिवीजन675
धनबाद वर्कशॉप156
पंडित दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन518
सोनपुर डिवीजन47
समस्तीपुर डिवीजन81
प्लांट डिपो135
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप110
मैकेनिकल वर्कशॉप110
Total1832 Post

East Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Selection Process

RRC East Central अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को जोड़कर उनका औसत निकाला जाएगा।

  • Selection Basis Merit List
  • Document Verification
  • Medical Examination.

उदाहरण के लिए: एक उम्मीदवार ने मैट्रिक परीक्षा में 80.58% अंक और आईटीआई में 91.68% अंक प्राप्त किए हैं, तो चयन के लिए माने जाने वाले अंक ½ [80.58 + 91.68] = 86.13 होंगे।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @https://www.rrcecr.gov.in/ पर जाएं|
  • फिर “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें|
  • व्यक्तिगत विवरण और शैक्षिक विवरण भरें।
  • अपने ई-मेल आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म की दोबारा जांच करें और फिर फॉर्म सबमिट करें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज़ जैसे फोटोग्राफ ((3.5 सेमी x4.5 सेमी) और हस्ताक्षर) अपलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट निकाल लें।

Important Links

Official Notification PdfClick here
Official WebsiteClick here
Direct Link to ApplyClick here
Latest jobsClick here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date20 November 2023
Source of Informationhttps://www.rrcecr.gov.in/

FAQ

Q.1. रेलवे में अपरेंटिस की सैलरी कितनी होती है?

Ans – रेलवे अप्रेंटिस की सैलरी 25,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है|
शुरूआती दौर में Apprentice के तौर पर कम वेतन दिया जाता है|

Q.2. अप्रेंटिस कितने महीने का होता है?

Ans – अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 3 महीने से लेकर 4 साल तक की हो सकती है लेकिन अधिकतर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की ही होती है।

Q.3. रेलवे अप्रेंटिस कब निकलेगी?

Ans – अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवम्बर 2023 से 09 दिसम्बर तक कर सकते हैं|

Q.4. क्या रेलवे अपरेंटिस एक स्थायी नौकरी है?

Ans – नहीं, यह अनिवार्य नहीं है कि प्रशिक्षुता प्रशिक्षु भारतीय रेलवे में स्थायी कर्मचारी बन जायेंगे।

Q.5 अप्रेंटिस करने के बाद क्या होता है?

Ans – Apprentice कर लेने के बाद आपको एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिससे आपको रोजगार मिलने का अधिक सम्भवना होता है।

Leave a Comment