BSSC Inter Level Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए 11098 पदों पर निकली बंपर भर्ती

Share with friends

BSSC Inter Level Recruitment 2023: 12वीं पास कर चुके बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हैं|


बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय (2nd Inter Level CCE) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग 27 सितंबर से 11 नवंबर, 2023 तक द्वितीय इंटर स्तरीय CCE 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

इस भर्ती के माध्यम से, बीएसएससी का लक्ष्य इंटर-स्तरीय पदों के लिए विभिन्न विभागों में कुल 11098 रिक्तियों को भरना है। ।

इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी तथा ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े|

BSSC 2nd Inter Level CCE Recruitment 2023

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन करने की तिथियाँ भी घोषित कर दी गई हैं|

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 27 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं|

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 11 नवम्बर 2023 तक एक्टिव रहेगा|

Recruitment OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameInter Level (10+2) Various Posts
Vacancies11098
Application ModeOnline
Selection ProcessWritten Exam & Documents Verification
Salary/Pay ScaleRs. 19,900 – Rs. 63,200/-
LocationBihar
Official Website@bssc.bih.nic.in

Bihar 2nd Inter Level CCE Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
BSSC इंटर लेवल नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि19 सितम्बर 2023
आवेदन शुरू होने की तिथि27 सितम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि11 नवम्बर 2023
फीस जमा करने की अंतिम तिथि09 नवम्बर 2023
एग्जाम डेटफरवरी 2024

BSSC 2nd Inter Level CCE Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

  • जो उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में 12वीं या इंटर मीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं।
  • साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए|
Post Name Educational Qualification
राजस्व कर्मचारी (Revenue Clerk)12वीं या इंटर मीडिएट
पंचायत सचिव (Panchayat Secretary)12वीं या इंटर मीडिएट और MS Office  Computer Knowledge 
निम्नवर्गीय लिपिक (Lower Division Clerk)12वीं या इंटर मीडिएट के साथ कंप्यूटर टाइपिंग
आशुलिपिक (Stenographer)12वीं या इंटर मीडिएट के साथ स्टेनो

Age Limit

केटेगरीन्यूनतम आयु अधिकतम आयु
General (Male)18 वर्ष37 वर्ष
General (Female)18 वर्ष40 वर्ष
OBC/ EWS18 वर्ष40 वर्ष
SC/ ST18 वर्ष42 वर्ष

Application Fees

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWS/ Other StateRs. 540/-
SC/ ST/ PwD/ FemaleRs. 135/-
Mode of PaymentOnline

Bihar 2nd Inter Level CCE Category Wise Vacancy 2023

केटेगरीपदों की संख्या
जनरल5064
EWS1090
OBC1249
EBC/SBC/MBC1884
SC1376
ST76
OBC महिला368
कुल पद11098

Post-wise Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023

पद का नामपदों की संख्या
निम्न वर्गीय लिपिक (Lower Division Clerk)3,927
फाइलेरिया निरीक्षक (Filariasis Inspector)69
सहायक अनुदेशक (Assistant Director)7
राजस्व. कर्मचारी (Revenue Employee)3,559
पंचायत सचिव (Panchayat Secretary)3,532
आशुलिपिक (Stenographer)4
कुल योग11,098

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Selection Process

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • टाइपिंग टेस्ट (कुछ पदों के लिए)

Bihar 2nd Inter Level Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं|
  • होमपेज पर BSSC Inter-Level CCE Recruitment लिंक पर क्लिक करें|
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें|
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें|
  • आवेदन फीस का भुगतान करें|
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे|
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लेवें|
BSSC Inter Level Vacancy 2023 Notification PDFDownload
BSSC Inter Level Vacancy 2023 Apply OnlineApply Online
BSSC Official WebsiteBSSC
Latest JobsClick here

About this article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date21st Sep 2023
Post Update Date21st Sep 2023
Source of Informationhttps://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/Adv_0223.pdf

Leave a Comment