Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojna
Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojna: इस पोस्ट में लंपी वायरस से मरी गायों के मालिको को मुआवजा किस तरह मिलेगा इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी | साथ में ही मुआवजा के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया जिससे आप मुआवजे के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं|
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Lumpy virus : लम्पी त्वचा रोग (गांठदार त्वचा रोग) पशुओं में होने वाला एक संक्रामक रोग है जो वायरस के कारण होता है, जिसे नीथलिंग वायरस कहा जाता है। इस रोग के होने पर पशुओं की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं। इस रोग की विशेषता त्वचा पर बुखार, सूजे हुए सतही लिम्फ नोड्स है। इस रोग से संक्रमित मवेशी अपने अंगों में सूजन महसूस कर सकते हैं और लंगड़ापन दिखा सकते हैं। वायरस के बहुत सारे दुष्प्रभाव हैं क्योंकि इस रोग से प्रभावित जानवरों की त्वचा को स्थायी नुकसान होता है, जिससे उनका व्यापारिक मूल्य कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त लंपी बीमारी के परिणामस्वरूप पशुओं में अक्सर पुरानी दुर्बलता, कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु भी हो जाती है। इस पोस्ट में लंपी वायरस से मरी गायों के मालिको को मुआवजा किस तरह मिलेगा इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी | साथ में ही मुआवजा के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया जिससे आप मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हो|
प्रति मृत पशु पर 40000 रूपये मुख्यमंत्री द्वारा मुआवजे की घोषणा :
राजस्थान में पिछले साल लंपी वायरस पशुओ खासकर गायों पर कहर बनकर टूटा था|इस बार बजट में गहलोत सरकार ने ऐसे पशुपालकों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है| लंपी वायरस के कारण जिन पशु पालको के पशुओं को इस बीमारी ने उनसे छीन लिया था|उनके लिए मुख्यमंत्री ने बजट में महामारी में मरने वाले दुधारू पशुओं पर प्रति गाय 40 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है | पशु पालको का कहना है कि इस घोषणा से राज्य सरकार ने थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है|नीचे मुआवजा के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया जिससे आप मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हो|
राजस्थान में लंपी ने जमकर कहर बरपाया था :
लंपी बीमारी को लेकर राजस्थान देश में सबसे ज्यादा प्रभावित वाले राज्यों में शामिल रहा है | सितंबर-अक्टूबर के आंकड़ों में राजस्थान में लंपी वायरस को लेकर बेहद भयावह स्थिति सामने थी| सितंबर के आंकड़ो के अनुसार करीब 11 लाख पशु लंपी वायरस की चपेट में आ गए थे| इनमें से करीब 47 हजार गौवंशों की मौत हुई थी|इस स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया था | इसका सकरात्मक असर भी दिखा और पशु लंपी वायरस की चपेट से धीरे धीरे बाहर आते गए|
पश्चिमी राजस्थान में लंपी वायरस का प्रकोप अधिक देखने को मिला था| जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, नागौर, धौलपुर, बाड़मेर में लंपी का संक्रमण अधिक देखने को दिखा| इनमें से अधिकतर जिले पश्चिमी राजस्थान के हैं| पश्चिमी राजस्थान के आंकड़ों को ही देखे तो करीब 17 हजार गौवंश लंपी वायरस की चपेट में आकर मर गए थे| हालांकि यह आंकड़े सरकार ने जारी किये थे |जबकि हकीकत में लंपी वायरस से संक्रमित होने वाले पशुओं की संख्या इससे कहीं अधिक थी|
Rajasthan Safai Karmchari Job 8th Pass
आवेदन करने का महत्वपूर्ण लिंक : Important Link
नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर के आप मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हो |
विभाग का नाम | पशुपालन विभाग |
---|---|
मुआवजे के लिए | यहाँ क्लिक करे ! |
मुआवजे के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात (डाक्यूमेंट्स) :
मुआवजे के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात चाहिए वो नीचे बताये गये हैं –
- पशु पालक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जनाधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाते की कॉपी
- शपथ पत्र
राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक मुआवजे की केवल घोषणा की गई हैं | मुआवजा देने के लिए आवेदन शुरू नही किये गये हैं और न ही किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया हैं | इस सम्बन्ध में जैसे ही कोई नई अपडेट आएगी आपको बता दिया जाएगा|
FAQ
Ans – प्रत्येक मृत पशु के लिए 40000 रूपये मिलेगे |
Ans – मुआवजा के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया|