अभ्यर्थी अब, इन नए जिले और संभाग टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में चिंतित है| ऐसे में हमने आपके लिए बनाये गए नए जिले और संभाग टॉपिक से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संकलन किया है| जिन्हें आप पढ़कर आप आगामी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हो|
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को सबसे अहम घोषणा 19 नए जिले बनाने की है। राजस्थान में 19 नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 33 से बढ़कर जिलों की संख्या 50 हो गई है। वहीं तीन नए संभाग बनने के बाद 7 से बढ़कर संभागों की संख्या 10 हो गई है।

1. नवीनतम जिला अनूपगढ़ किस जिले से अलगकर बनाया गया है?
गंगानगर
हनुमानगढ़
चूरू
सीकर
2. अनूपगढ़ किस नदी के किनारे बसा है?
घग्घर
कांतली
साबी
नर्मदा
3. निम्न में से कौनसी तहसील अनूपगढ़ में शामिल नही है?
छतरगढ़
रावला
रायसिंहनगर
सिणधरी
4. पंचपदरा किस जिले में है?
बाड़मेर
जालौर
जोधपुर
बालोतरा
5. गणेश्वर सभ्यता किस जिले में स्थित है?
नीमकाथाना
सीकर
कोटपूतली
खैरथल
6. चूरू किस संभाग में शामिल हैं?
सीकर
बीकानेर
प्रतापगढ़
पाली
7. सबसे छोटा संभाग कौनसा है?
पाली
बांसवाड़ा
उदयपुर
सीकर
8. राज्य का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
अलवर
धौलपुर
भरतपुर
दूदू
9. राजस्थान के कितने जिले पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करते हैं?
4
6
8
5
10. पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करने वाला नवीनतम जिला कौनसा है?
गंगानगर
अनूपगढ़
सांचौर
बालोतरा
11. नवीनतम जिला कोटपूतली में तहसील व उपखंड कितने हैं?
9,7
8,7
7,7
9,8
12. केसरी सिंह बारहठ का जन्म किस जिले में हुआ?
देवखेड़ा शाहपुरा
देवखेड़ा भीलवाड़ा
मोल्यासी सीकर
समदड़ी बालोतरा
14. विराटनगर किस जिले के अन्तर्गत आता है?
जयपुर
कोटपूतली
अलवर
प्रतापगढ़
15. इतिहास प्रसिद्ध सिवाणा दुर्ग वर्तमान मे किस जिले में हैं?
बाडमेर
सांचौर
बालोतरा
जालौर
16. डीडवाना कुचामन जिले का स्थापना दिवस कब मनाया गया?
7 अगस्त 2023
8 अगस्त 2019
7 अगस्त 2003
10 अगस्त 2000
17. जैन विश्वभारती संस्थान कहां पर है?
लाडनूं (नागौर)
लाडनूं (डीडवाना)
समदडी (अजमेर)
सीकर