PM Kisan Yojana: की 13वीं किस्त जारी हो चुकी है?
Table of Contents
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
February के खत्म होने तक और होली के 9 दिन पहले 27 February को पीएम किसान सम्मान योजना का 13वीं किस्त देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को सरकार के तरफ से होली त्यौहार की उपलक्ष्य में 2000 रुपये किसानों के खाते में जारी कर दिया गया है!
सभी किसानो के खाते में ये राशि (Direct Bank Transfer) डी.बी.टी. के जरिये 20,900 करोड़ रुपये भेजा जा चुका है!
पीएम किसान योजना का उद्देश्य क्या है?
पीएम किसान सम्मान योजना के तरफ से किसान को हर साल में 6 हज़ार रुपये तीन किस्तो में दो-दो हज़ार करके मिलता हैं जिससे किसान भाईयो को खेत से संबंधित जरूरत कार्यो को पूरा करते है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से किसानों को हर साल आर्थिक रूप से सहायता मिलाता रहता है!
PM Kisan Yojana: का शुरुआत कब हुई थी?
पीएम किसान योजना के तहत जरूरतमंद किसान परिवारों को हर साल में दो-दो हजार रुपये तीन बार दिया जाता है यानि साल के छह हजार रुपये किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलाता है! पीएम किसान योजना का शुरुआत 24 फरवरी 2019 में किया गया था इसका पहला किस्त 1 अप्रैल 2019 को लाभार्थी के खाते में Direct Bank Transfer (DBT) हुआ था और इसका बारहवीं किस्त 17 अक्टूबर तारीख को भेजा गया था!
PM kisan Yojana: का 13वीं किस्त क्यों नहीं मिला पाया?
अगर लाभार्थी किसान भूलेखों का दस्तावेजों को सत्यापन कर दिया यदि ज़मीन के रिकॉर्ड (मान्य) सही नहीं है और गलत साबित पाया गया तो आप पीएम किसान योजना के 13वीं किस्त को प्राप्त नहीं कर पायेंगे और इसके साथ ही साथ यदि जिन किन्हीं किसानों भाइयों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया था! उन सभी के खाते में भी 2000 रूपए नहीं मिलेगा!
PM Kisan Yojana: खाते में 13वीं किस्त नहीं मिलने पर कृषि मंत्रालय से संपर्क करे!
पीएम किसान योजना का 13वीं किस्त न आने पर कृषि मंत्रालय को संपर्क करने से पहले ये चेक कर ले कि आपके द्वारा सत्यापन किये गये दस्तावेज सही है कि नहीं इसके लिए आप पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को खोले फिर फार्मर जो कॉर्नर में हैं उस पर क्लिक करें फिर बेनिफिशियरी पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर ले और ये पता करे कि ई-केवाईसी और ज़मीन का दस्तावेज यहा पर पूरा भरा हुआ है! तब आपको अपना आधार कार्ड और खाता अकाउंट जानकारी चेक कर लेना है! यदि सब कुछ सही होने के बाद मे भी पीएम किसान योजना का 13वीं किस्त नहीं मिला तो कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं!
PM KIsan Yojana: का 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में मिला या नहीं मिला! कैसे चेक करेंगे?
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा आपके खाते में पहुचा या नहीं पहुचा इसको चेक करने के लिए अपने नज़दीकी बैंक के शाखा में पासबुक को ले जा कर के बैलेंस की जानकारी पूछ ले या आपके खाते से जुड़ी रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर मैसेज आया होगा और या तो आप उस बैंक का ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर के रजिस्टर करके राशि को देख सकते हैं!
PM Kisan Yojana: कैसे किसान धैर्य बनाये रखें?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27th February को आ चुका है ऐसे मे पीएम किसान का पैसा पता नहीं कितने किसानों के खाते में अभी तक 13वीं किस्त का पैसा नहीं प्राप्त हुआ है दरअसल कभी-कभी बार नेटवर्क खराबी का दिक्कत और कनेक्शन खराब होने के कारण यह देर से अपडेट होता होगा!
PM Kisan Yojana: जाने कब आयेगा अगला किस्त?
पीएम किसान योजन के तरत 11वीं किस्त मई और 12वीं किस्त अक्टूबर में दिया गया था. 13वीं किस्त आज यानी 27 February 2023 को दिया गया.14वीं किस्त मई में दिया जाएगा! इसका राशि साल में तीन बार और चार-चार महीने के अंतराल में ट्रांसफर किया जाता है!
PM Kisan Yojana: किसान 13वीं किस्त को लेकर के यहां संपर्क कर सकते है!
यदि आपको लगाता है कि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं! और अभी तक आपके खाते में पीएम किसान का 13वीं किस्त का राशि नहीं पहुचा तो आप पीएम किसान द्वारा दिये गये नंबर 155261 और 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं!
PM Kisan Yojana:ऐसे चेक करे अपने 13वीं किस्त की भूकतान!
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 13वीं किस्त करोड़ो किसानों के खाते में भेजा जा चुका है!
किसान पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in पर क्लिक करें के अपने सभी किस्तों की स्थिति को देख और जांच कर सकेंगे!