Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

Share with friends

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023: इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी|इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना है कि भारत के हर नागरिक के पास अपना पक्का घर हो। पीएम के इसी सपने को पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के लागू होने से लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी|


इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक सबको आवास सुनिश्चित करनें का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत 2023 तक लगभग 1.12 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित गया है। इस योजना में शहरी इलाके में और ज्यादा घरों को बनाने करने की मजुंरी भारत सरकार द्वारा दे दी गई है। अब तक इस योजना के तहत कुल एक करोड़ एक लाख घर बनकर तैयार हो चुके हैं |
इस पोस्ट में आपको पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता, आवेदन करने का तरीका तथा लाभार्थियों की लिस्ट आदि की पूरी जानकारी देगें|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

PM Awas Yojana 2023 Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
योजना शुरू की गईभारत सरकार के द्वारा
लॉन्च की गई22 जून 2015
योजना का उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
लाभार्थीदेश के गरीब परिवार
PMAY चरण 1 की समय सीमाअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 की समय सीमाअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3 की समय सीमाअप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
PMAY चरण 4 की समय सीमाअप्रैल 2022 से मार्च 2024 तक (अनुमानित)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
PMAY ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 Types

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yoajana) को दो भागों में विभाजित किया गया है:

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण (Rural) आवास योजना (PMAY-G)
  • प्रधानमंत्री शहरी (Urban)आवास योजना (PMAY-U)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना(PMAY-G)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध करवाना है। इसका उद्देश्य शहरों को छोड़कर, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों को सभी बुनियादी सुविधाओं, जैसे बिजली की आपूर्ति, पीने के पानी की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक सहायता या पक्के मकान प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY-U)

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PM Urban Housing Scheme) का उद्देश्य शहर में रह रहे गरीबों को आवास उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत लगभग 4,331 शहर और कस्बे चुने गए हैं। यह योजना 4 चरणों में आगे प्रगति करेगी:

  • स्टेप 1: पहले चरण में 1 अप्रैल 2015 से मार्च 2017 के बीच चुनिंदा राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 100 शहरों को चुना गया है।
  • स्टेप  2:  इस चरण में अप्रैल 2017 से मार्च 2019 के बीच 200 अतिरिक्त शहरों को शामिल किया गया हैं।
  • स्टेप  3: इसमें अप्रैल 2019 से मार्च 2022 के बीच शेष बाकी सभी शहरों को शामिल किया गया है।
  • स्टेप 4 : इस चरण में अप्रैल 2022 से मार्च 2024 के बीच देश के सभी शहरों को शामिल किया गया है। जिनमे PMAY के तहत कोई निर्माण होना बाकी हैं|

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शहरी क्षेत्रों में ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ उद्देश्य को पूरा करने के अपने लक्ष्य के पास है। वर्ष 2022 की समयसीमा वाली इस योजना को अब तक 88 लाख से अधिक घरों की मंज़ूरी मिल चुकी है। 10 राज्यों के 865 प्रस्तावों के तहत कुल 2.99 लाख घरों को मंजूरी दी गई है। उपर्युक्त नए प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ PMAY-U के तहत अब तक 88.16 लाख घरों को मंजूरी मिल चुकी हैं जबकि मांग 1.12 करोड़ घरों की हैं |

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता व शर्तें

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्तें पूरी करनी होगी –

  • भारत का मुल निवासी हो |
  • योजना के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा हो |
  • आवेदकर्ता के पास अपना कोई पक्का घर न हो ।
  • आवेदक के परिवार में किसी भी सदस्य के पास भी प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आय का पैमाना: आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से ज्यादा न हो ।
  • लाभार्थी परिवार को पहले से भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना का लाभ न मिला हो|

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पत्र व्यवहार का पता
  • जाति प्रमाण पत्र (if required)
  • बैंक खाते की पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • मोबाईल नंबर

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज ओपन करें|
  •  “Citizen Assessment” Menu के तहत “Benefit under other 3 components” का विकल्प चुनें|
  • ओर अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नाम दर्ज करें|
  • इसके बाद आधार नंबर के सफल वैरिफिकेशन पर, आपको PMAY आवेदन पेज पर भेज दिया जाएगा|
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आय इनकम और बैंक स्टेटमेंट जैसी आवश्यक जानकारी (जैसे परिवार के मुखिया का नाम, जिले और राज्य का नाम, आयु, वर्तमान पता, मोबाईल नंबर, जाति, आधार नंबर, और शहर या गांव का नाम आदि) दर्ज करें|
  • “I am aware …” चेकबॉक्स पर Tik करें|
  • कैप्चा दर्ज डाले और “Save”बटन पर क्लिक करें|
  • “Save” विकल्प पर क्लिक करने के बाद, एक सिस्टम जेनरेटेड एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा, उसे सेव कर लें जो आगे भविष्य में काम आएगा |
  • भरे हुए PMAY आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेवें |
  • फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या पंचायत में जमा करवायें|

PMAY एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी एडिट करने का तरीका

आप PMAY आवेदन फॉर्म की जानकारी को एडिट भी कर सकते हो इसके लिए निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा –

  • PMAY की Official Website https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा|
  • PMAY एप्लिकेशन रेफरेंस नम्बर और अपनी आधार जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • “Edit” विकल्प पर क्लिक करें और फिर आपको अपने आवेदन फॉर्म  की जानकारी को एडिट करने की अनुमति दी जाएगी|
  • जानकारी एडिट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे|

अपना PMAY स्टेटस कैसे देखें

आप प्रधान मंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmaymis.gov.in पर अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं । इसके लिए आप के पास निम्न जानकारी होनी चाहिए|

  • ऐसेसमेंट आईडी, या
  • नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर

PMAY के तहत होम लोन

इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लाभार्थी सब्सिडी या होम लोन ले सकते हैं | इस होम लोन की अवधि सामान्यत: 20 साल की होती हैं |होम लोन देने वाले बैंकों/ संस्थाओ की सूची इस प्रकार हैं-

शीर्ष PMAY बैंकों की लिस्ट
SBIHDFC बैंकबैंक ऑफ बड़ौदा
ICICI बैंक लिमिटेडएक्सिस बैंक लिमिटेडकर्नाटक बैंक लिमिटेड
करूर वैश्य बैंक लि.LIC  हाउसिंग फाइनेंसबजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
कोटक महिंद्रा बैंकयस बैंकFullerton
इंडियाबुल्सIIFL फेडरल बैंक

FAQ

Q.1 Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के लिए ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी हैं ?

Ans – इस योजना के लिए ऑफिसियल साईट – https://pmaymis.gov.in हैं |

Q.2 PMAY की शुरुआत कब की गयी ?

Ans – इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी|इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया |

Q.3 पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या – क्या हैं ?

Ans – आधार कार्ड, मुलनिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,बैंक खाते की पासबुक,फोटोग्राफ,मोबाईल नंबर होने चाहिए |पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े|

Q.4 इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

Ans – PMAY के आवेदन करने की विस्तृत जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गयी हैं |अत: पोस्ट को ध्यान से देखें|

Q.5 इस योजना के तहत अब तक कितने मकानों का निर्माण किया जा चूका हैं ?

Ans – अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा चूका हैं |

Leave a Comment