Pre D.El.Ed. 2021 (BSTC) Update : दुबारा शुरू होगी प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया

प्री डी.एल.एड. कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पंजीयक विभाग बीकानेर द्वारा पूर्व आयोजित काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अब दुबारा काउन्सलिंग और प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।

BSTC 2021 New Update

प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के परिणाम उपरान्त दिनांक: 30.09.2021 से 17.10.2021 तक प्रथम चरण हेतु पंजीयन एवं संस्था विकल्प चयन के लिए काउन्सलिंग कैलेण्डर जारी किया गया था। तत्पश्चात दिनांक 28.10.2021 से 30.11.2021 तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अधीन एवं शासन द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए नवीन निजी अध्यापक शिक्षा संस्थाओं को काउन्सलिंग में सम्मिलित हेतु निर्देश मिलने उपरान्त प्रथम चरण का संशोधित काउन्सलिंग कैलण्डर निम्नानुसार जारी किया जाता है। उक्त संशोधित कैलेण्डर की प्रक्रिया में प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी (पूर्व में संस्था आवण्टित (प्रवेशित व अप्रवेशित), संस्था नही आवण्टित अभ्यर्थी एवं पूर्व में काउन्सलिग पंजीयन या संस्था विकल्प चयन प्रक्रिया में असम्मिलित अभ्यर्थी) इस काउन्सलिंग प्रक्रिया मेसम्मिलित हो सकते है। काउन्सलिंग कैलेण्डरऑनलाइन काउन्सलिंग के चरण दिनांक/ अवधि काउन्सलिंग में सम्मिलित नवीन अध्यापक शिक्षा संस्थाओं द्वारा.

Pre D.El.Ed. 2021 (BSTC) Update : दुबारा शुरू होगी प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया

प्रोफाइल 17.12.2021 से 19.12.2021 अपडेट करना।

काउन्सलिंग पंजीयन शुल्क राशि रू. 3000/-का भुगतान ई-मित्र, 20.12.2021 से

डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के अतिरिक्त चालान के द्वारा बैंक के 30.12.2021 माध्यम से जमा करवाना। (केवल नये अभ्यर्थियों के लिए)

जो पूर्व में पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके है उन्हें पंजीयन शुल्क पुनः जमा नही करवाना है।

अध्यापक शिक्षा संस्था/ संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार 20.12.2021 से विकल्प देना 31.12.2021.


नोटः उपर्युक्त संस्थाओं के लिए ऑनलाइन विकल्प देने हेतु पूर्व में विकल्प लॉक कर चुके सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा लॉक किये गये विकल्पों को पुनः अनलॉक किया जा रहा है। उक्त अभ्यर्थियों को अधिकृत वैबसाईट (www.predeled.com) पर जाकर नये अध्यापक शिक्षा संस्थाओं को जोड़ते हुए विकल्प संशोधन की सुविधा दी जा रही है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: