Rajasthan GNM Recruitment 2023, Notification For 1588 Posts, Apply Online, Exam Date

Share with friends

RSMSSB Rajasthan GNM Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जीएनएम भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| राजस्थान संविदा नर्स के 1588 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं|


इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 08 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं। राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 के लिए इच्छुक और योग्य भर्ती नीचे दिए गए लिंक की सहायता से या ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से बतायी गई है|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan GNM Vacancy 2023 Highlights

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB/ RSMSSB)
Post NameGeneral Nurse and Midwife (GNM)/ Staff Nurse
Advt No.03/2023
Total Posts2058
Salary/ Pay ScaleRs.18900/- per month
Job LocationRajasthan
Online Form Start10 July 2023
Last Date to Apply8 August 2023
Mode of ApplyOnline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan GNM Recruitment 2023 Category Wise Posts Details

राजस्थान GNM भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कुल 1558 पदों पर जारी किया गया है। इसमें से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 1400 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 188 पद रखे गए हैं।

Post NameVacancy
General Nurse and Midwife (GNM)/ Staff Nurse1588

Non TSP Area

CategoryGeneralOBCSCSTSBC/ MBCEWSSahariya Tribe of Baran DistrictTotal Vacancy
No. Of Posts50829022216669139061400

TSP Area

CategoryGeneralSCSTTotal Vacancy
No. of Posts950984188

Rajasthan GNM Bharti 2023 Eligibility

Rajasthan GNM Vacancy 2023 Educational Qualification

Post NameQualification
ANM10th Pass + GNM 2year Diploma+Registered in Rajasthan Nursing Council

Rajasthan GNM Vacancy 2023 Age Limit

According to 01 January 2023

Minimum Age21 Year
Maximum Age40 Year

Rajasthan GNM Vacancy 2023 Application Fee

CategoryFees
Gen/ OBC / SBCRs. 600/-
SC/ ST/ OBC/ SBC/ PWDRs. 400/-
Mode of PaymentOnline

Steps To Apply Online Form Rajasthan GNM Recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना हैं|
  • होमपेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें|
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में Rajasthan GNM Recruitment 2023 पर click करें।
  • यहां Apply Online पर Click करना है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से व ध्यानपूर्वक भरें|
  • अब अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके आवश्यक साइज़ में अपलोड करने हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट करना हैं|
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना हैं|
  • अंत में फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेवें|

Rajasthan GNM Vacancy 2023 Pay Scale & Salary

Pay Scale
SalaryRs. 18900/- per month

Rajasthan GNM Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan GNM Recruitment 2023 Exam Pattern

  • परीक्षा का मोड – ऑफलाइन
  • परीक्षा अवधि – 1 घंटा 30 मिनट यानी 90 मिनट
  • प्रश्नों का प्रकार – बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित
  • प्रश्नों की कुल संख्या – 100
  • कुल अंक – 400 (प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होगा|)
  • नेगेटिव मार्किंग – 1/4 भाग (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा|)

Rajasthan GNM Recruitment 2023 Syllabus

पाठ्यक्रम का विवरणप्रश्नों की संभावित संख्या
पद से संबंधित न्यूनतम प्रोफेशनल योग्यता के विषयों से संबंधित प्रश्न55
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों/ योजनाओं से संबंधित प्रश्न15
राजस्थान के संबंध में सामान्य ज्ञान (राजस्थान का विकास, भूगोल, इतिहास, परंपरा एवं विरासत, स्थापत्य कला, महत्वपूर्ण किले, स्मारक, लोक मेले, संगीत, त्योहार, संस्कृति, पर्यटन स्थल, भाषा, साहित्य, कृतियाँ एवं बोलियां आदि)05
समसामयिक घटनाएं (अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय)05
कंप्यूटर से संबंधित विषय वस्तु05
सामान्य चिकित्सा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न15
कुल100

Important Links

Official Notification PdfDownload
Official WebsiteClick here
Apply OnlineClick here
Latest JobsClick here

FAQ

Q.1. राजस्थान में जीएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Ans.- ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 08 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं।

Q.2. जीएनएम भर्ती 2023 का एग्जाम कब होगा?

Ans.- इस भर्ती के लिए एग्जाम 14 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा|

Q.3. जीएनएम का वेतन कितना है?

Ans.- 18900/- हर महिना|

Q.4. जीएनएम में एडमिशन कैसे होता है?

Ans.- जीएनएम कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और 12वीं के अंकों के आधार पर, दोनों तरीके से होता है।

Q.5. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

Ans.- बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) एक अंडरग्रेजुएट लेवल डिग्री नर्सिंग कोर्स है, जिसे nursing courses में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।

Leave a Comment